नेत्र जांच शिविर रोडवेज बस स्टेण्ड पर सम्पन्न

IMG_20150301_102854IMG_20150301_141533परिषद के वार्षिक चुनाव सम्पन्न, डा गाबा मुख्य शाखा के अध्यक्ष एवं निखिल शाह युवा शाखा के अध्यक्ष निर्वाचित
IMG_20150228_203749भारत विकास परिषद, अजमेर द्वारा आज स्थानीय रोडवेज बस स्टेण्ड पर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मां भारती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ आगार प्रबन्धक श्री टी सी टाक, परिषद अध्यक्ष श्री भारत भूषण बंसल के कर कमलों द्वारा सम्पादित किया गया।
शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए संयोजक शरद गोयल ने बताया कि परिषद का उदेश्य सेवा के माध्यम से नागरिको की सुरक्षा करना है इस हेतु आज शिविर में लगभग 140 बस चालको एवं परिचालकों का नेत्र ज्योति परिक्षण किया गया जिसमें लगभग 75 चालकों की नेत्र ज्योति कमजोर पाई गई। परिषद द्वारा इन सभी 75 चालकों के चश्में निशुुुुुुुुुुुल्क बनवा कर दिये जायेगें। ताकि राजमार्गो पर वाहन चालक वाहनों को आराम से चला सके एवं दुर्घटना की संभावना कम से कम हो।
इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय संयोजक श्री दिलीप पारीक, सचिव श्री रामचन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल, मोहनलाल कुमावत, डा. सुरेश गाबा, राजेश अग्रवाल, अनिल शर्मा, सोमरत्न आर्य, जितेन्द्र मारोठिया सहित युवा शाखा के अध्यक्ष निखिल शाह, आशीष गार्गीया, अनुपम गोयल, विजय ईणानी, अंकित मेहरा, रमेश पंजाबी आदि सदस्यों ने शिविर में अपनी सेवायें प्रदान की।
परिषद सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि दिनांक 10 मार्च को परिषद के संरक्षक स्व. शीतलचंदजी जैन की पुण्य स्मृति के अवसर पर नसीराबाद रोड स्थित ग्राम बडगांव में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाइ द्वारा सेवायें प्रदान की जायेंगी, शिविर में चयनित मोतियाबिंद के रोगियों का आदर्श नगर स्थित सेटेलाईट हास्पीटल में निशुल्क आपरेशन भी किया जायेगा।
परिषद की साधारण सभा शनिवार रात्रि सम्पन्न हुई जिसमें अजमेर मुख्य एवं अजमेर युवा शाखा के वर्ष 2015-16 के वार्षिक चुनाव प्रांतीय अध्यक्ष श्री मुकुनसिंह जी राठौड के सानिध्य में महावीर सर्किल स्थित स्थानीय बाबाजी की नंसिया में सम्पन्न हुए, जिसमें अजमेर मुख्य शाखा के अध्यक्ष श्री डा सुरेश चन्द गाबा, सचिव श्री मोहनलाल कुमावत एवं कोषाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल सर्वसम्मति  से निर्वाचित हुए, इसी प्रकार युवा शाखा में अध्यक्ष श्री निखिल शाह, सचिव श्री आशीष गार्गीया एवं कोषाध्यक्ष श्री अनुपम गोयल भी सर्वसम्मति  से निर्वाचित हुए। इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय महासचिव श्री दिनेश कोगटा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री कैलाश अजमेरा, जिला अध्यक्ष श्री मुकुटबिहारी मालपाणी, जिला सचिव श्री गोविन्द अग्रवाल सहित अजमेर शाखा के संरक्षक श्री राधेश्याम अग्रवाल, शरद गोयल, दिलीप पारीक, डा कमला गोखरू, भारत भूषण बंसल आदि उपस्थित थे।
शरद गोयल (मो 9414002132)
संयोजक, भारत विकास परिषद्, अजमेर

error: Content is protected !!