कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, फूंका वसुन्धरा का पुतला

c1IMG_20150304_135540अजमेर। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा विद्युत दरों में की गई अप्रत्याशित 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के विरोध में तथा राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस की ओर से जयपुर में आयोजित प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट व प्रदेश पदाधिकारियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी व देहात कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता, देहात अध्यक्ष नाथूराम सिनोदिया व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व अजमेर प्रभारी कुलदीप सिंह राजावत के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सांकेतिक धरना दिया गया इसके पश्चात् मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद अति. जिला कलेक्टर सिटी हरफूल यादव को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कैलाश झालीवाल ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट के बाहर दोपहर 12 से 2 बजे तक धरना दिया गया तथा प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट व प्रदेष पदाधिकारियों पर हुए लाठीचार्ज की घोर निन्दा करते हुए कांग्रेस कमेटी ने निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। दिये गये ज्ञापन में बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने में पूरी तरह विफल रही है। प्रदेश में विद्युत कटौति आम बात है और विद्युत की मांग व आपूर्ति में लगातार अन्तर बढ़ता जा रहा है साथ ही विद्युत का नया उत्पादन करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में 3-4 घण्टे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश की विद्युत कम्पनियॉं विद्युत चोरी व छीजत को रोकने में नाकाम रही है और उनकी लापारवाही के कारण भरपाई करने के लिए सरकार ने विद्युत दरों में 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर जनता पर आर्थिक भार लाद दिया है जिसका भार किसान, बीपीएल सहित आम आदमी को भुगतना पड़ेगा। सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है वे जन विरोधी नितियों को अपनाकर जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है। बिजली के बिलो में फ्यूल सरचार्ज के नाम 450 से 1000 रूपये प्रति उपभोक्ता लगाकर जनता पर महंगाई को और बोझ डाल रही है। इन दरो के बढऩे से कृषि कनेक्शन पर रेट में 57 पैसे तथा बीपीएल के टैरिफ में 50 पैसे की बढ़ोतरी हो जायेगी। साथ ही कृषि के फ्लेट रेट कनेक्शन पर 100-120 रूपये प्रति हॉस पॉवर बढ़ेगा तथा कृषि के मीटरर्ड कनेक्शन पर 57 से 75 पैसे प्रति यूनिट भार बढ़ेगा। विद्युत कम्पनियों के वित्तीय कुप्रबन्धन के कारण जनता पर बढ़े आर्थिक बोझ के बावजूद सरकार ने विद्युत कम्पनियों के घाटे को पाटने की किसी नीति का खुलासा नहीं किया है जिससे प्रतीत होता है कि भविष्य में भी जनता को वि़द्युत दरे बढ़ाकर महंगाई से और सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता, देहात अध्यक्ष नाथूराम सिनोदिया, अजमेर प्रभारी कुलदीप सिंह राजावत, पूर्व मंत्री जसराज जयपाल, नसीम अख्तर, ब्रहमदेव कुमावत, डा. गोपाल बाहेती, हेमन्त भाटी, डा. राजकुमार जयपाल, विधायक रामनारायण गुर्जर, रामस्वरूप चौधरी, बिरम सिंह रावत, राकेश पारीक, प्रदुमन सिंह, प्रताप यादव, जयराम चौधरी, कुलदीप कपूर, मदन नेता, नौरत गुर्जर, विजय नागौरा, विजय जैन, सबा खान, रष्दि खान आदि ने सम्बोधित किया।
प्रदर्शन करने वालो में प्रमिला कौशिक, अमोलक सिंह छाबड़ा, सौरभ बजाड़, विपिन बैसिंल, यासिर चिष्ती, शब्बीर खान, वाजिद खान, सुकेश कांकरिया, अशोक बिन्दल, आरिफ हुसैन, राजेन्द्र वर्मा, अंकुर त्यागी, महेश ओझा, राजनारायण आसोपा, अब्दुल रजाक भाटी, अतुल माहेश्वरी, प्र्रेमराज सौलंकी, बलराम शर्मा, लोकेश कोठारी, लोकेश शर्मा, दिलीप सामनानी, रूस्तम अली, राघंनी चतुर्वेदी, योगेन्द्र सिंह दुआ, शमशद्दीन, सुनील चौधरी, तारा मीणा, राकेश धाबाई, हेमन्त ठोमरे, संदीप रिचर्ड, कैलाश कोमल, हरी सिंह गुर्जर, मुबारक खान, हिमांयु खान, मनोज कंजर, जय गोयल, चन्द्रभान शर्मा, खंजन, चन्द्रशेखर काकू, वैभव जैन, रश्मि हिगोंरानी, राजेन्द्र नरचल, मुख्त्यार अहमद नवाब, निर्मल बैरवाल, रामबाबू शुभम, महेन्द्र सिंह जोधा, छीतरमल टेपण, महेन्द्र तंवर, महेश चौहान, मंजू बलाई, मुनीर तम्बोली, गुलाम मुस्तफा, साद्विक खान, बलवेन्द्र सिंह, विपिन जैन, संजय जैन, एस.एन. हसन चिश्ती, एस.एम. अकबर, शिवराज बणाना, सत्यनारायण डिडवानियॉं, लक्ष्मी धौलखेडिय़ा, शहनाज खान, शैलेश गुप्ता, सुमेर सिंह राजावत, पवन ओड, दीपक धानका, नूर आलम सहित आदि कई कांग्रेसजन मौजूद थे।
विजय कुमार हंसराजानी

error: Content is protected !!