शाकम्भरी धाम पर लगेगा मेला

surajpura newsसूरजपुरा / शंकर खारोल / विश्व विख्यात नमक झील के मध्य पहाडी मे विराजमान साम्भरलेक के समीप स्थित खारोल समाज की आराध्य कुल देवी मॉ शाकम्भरी के पवित्र धाम पर ग्रीष्म नवरा़त्रा मे नवमी व दशमी 28 मार्च्र्र्र्र्र व 29 मार्च को दिवसीय शाकम्भरी मेला खारोल समाज व मॉ शाकम्भरी पूजा व धमशाला निर्माण समिति सांम्भरलेक के तत्वाधान मे आयोजित किया जायेगा। समिति अध्यक्ष कैलाश रेवास्या कोषाध्यक्ष सुरेश दतवाल,महामंत्री मोहन लाल, चांदमल खारोल ने बताया कि साम्भरलेक मे स्थित विश्व विख्यात मॉ शाकम्भरी के धाम पर समिति व खारोल खारवाल समाज के तत्वाधान मे दो दिवसीय शाकम्भरी मेले मे 36 वा पूजन कार्यक्रम किया जायेगा। नवरा़त्रा के प्रथम दिवस 21 मार्च को पूजन व घट स्थापना के साथ नवमी तक गयारह पंडितो द्वारा हवन के साथ पूजा अर्चना की जायेगी। किया जायेगा की पर का आयोजन किया जायेगा। चांदमल खारोल बताया कि 28 मार्च को शाम 6 बजे शाम को खारोल समाज के पदयात्रा संघ व समाज बन्धुओ का माल्यार्पण स्वागत किया जायेगा। 9बजे विशाल भजन संध्या का आयेजन किया जायेगा। भजन संध्या मे प्रसिद्व गायक कलाकार कैलास सैनी एण्ड पार्टी ने द्वारा भजनो की रसधारा बहायी जायेगी।रात्रि साढे गयारह बजे गणेश पूजन,मातेश्वरी पोशाक धारण,मातेश्वरी माल्यार्पण,मातेश्वरी पूजन,घी हवन,मातेश्वरी ध्वजा पताका,भ्ेरूजी ध्वज पताका की बोलिया लगाई जायेगी जिमसे समाज बन्धुओ द्वारा रसीट कटाकर लॉटरी द्वारा निकाली जायेगी।मेले के दूसरे दिवस पर खेल प्रतियोगिता सौमीटर दौड,कुर्सी दौड,चम्मच दौड,का आयोजन किया जायेगा ।दो दिवसीय मेले मे राजस्थान,दिल्ली,मध्यप्रदेश,गुजरात सहित अन्य राज्यो से खारोल समाज बन्धु भाग लेगे।
24 मार्च को शाकम्भरी धाम के लिए ग्रामीण आंचल से पदयात्रा संघ रवाना होगा
सूरजपुरा शंकर खारोल 22मार्च
विश्व विख्यात नमक की झील मे साम्भरलेक के समीप पहाडी पर स्थित खारोल समाज की आराध्य कुल देवी मॉ शाकम्भरी के दशनार्थ कस्बे से जय मॉ शाकम्भरी सेवा समिति के तत्वाधान मे 24 मार्च को पदयात्रा संघ रवाना होगा।समिति अध्यक्ष घीसालाल व सचिव शिवराज खारोल ने बताया कि 28 व 29मार्च को मॉ शाकम्भरी धाम पर खारोल समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय शाकम्भरी मेले मे भाग लेने के लिए कस्बे से 24 मार्च को पदयात्रा रवाना होगी।पदयात्रा कस्बे से मॉ शाकम्भरी की पूजा अर्चना के साथ नाचते गाते हुए कस्बे रवाना होगे। पदयात्रा शाकम्भरी धाम पर 27 मार्च की शाम को पहुचेगी।पदयात्रा मे वाहन,भोजन की निशुल्क व्यवस्था जय मॉ शाकम्भरी सेवा समिति द्वारा दी जायेगी। मॉ शाकम्भरी नवयुवक मण्डल ताजपुरा के अध्यक्ष प्रधान खारोल ने बताया कि ताजपुरा से 24 मार्च सुबह मॉ शाकम्भरी मंदिर से पूजा अर्चना के साथ पदया़त्रा रवाना होगी।

पदया़त्रा तैयारी को लेकर समिति की बैठक सम्पन्न
कस्बे के जय मॉ शाकम्भरी सेवा समिति की रविवार सुबह पदया़त्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक मे 24 मार्च को कस्बे से शाकम्भरी धाम के लिए रवाना होनी वाली पदयात्रा तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे यात्रा के दौरान भोजन व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, डीजे ,ध्वजा, हलवाई सहित अन्य व्यवस्था पर चर्चा की गई। इस दौरान अध्यक्ष घीसालाल,सचिव शिवराज खारोल,कोषाध्यक्ष कालुराम, उपाध्यक्ष भवर लाल,समाजसेवी युवा नेता शैतान खारोल, धनराज, राजू, प्रभु, दशरथ,प्रमेश्वर,सावरा खरोल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

2 thoughts on “शाकम्भरी धाम पर लगेगा मेला”

Comments are closed.

error: Content is protected !!