शहर में सफाई का कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षण

सफाई में लापरवाही बरतने वाले जमादारों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
cr_meena_0अजमेर, 26 मार्च। नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना ने गुरूवार को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के तहत आज शाम एक दर्जन से अधिक स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था जांची। सफाई में लापरवाही बरतने पर 5 जमादारों को कारण बताओ नोटिस तथा 5 ठेकेदारों पर आर्थिक दण्ड लगाया गया है।
नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना ने गुरूवार को राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के तहत आज शाम विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। श्री मीना ने अग्रसेन सर्किल, इंडिया मोटर, अम्बेडकर सर्किल, कलेक्ट्रेट, न्यायालय, कुन्दन नगर, श्रीनगर रोड़, सी.आर.पी.एफ. ब्रिज, राजा साइकिल, नसीराबाद रोड़, सेन्ट पाॅल,बिहारी गंज, नगरा,सुभाष नगर,गड्ीमालयान,कृषि उपज मण्डी, साई बाबा मन्दिर, तारागढ़ रोड़, अजय नगर, भगवान गंज, रावण की बगीची, पड़ाव, केसर गंत, डिग्गी बाजार एवं मदार गेट आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। कई जगह कचरा सड़क पर पड़ा होने तथा कचरा डिपो से समय पर उठाव नही होने पर 5 जमादारों को कारण बताओ नोटिस तथा 5 ठेकेदारों पर एक-एक हजार रूपए  आर्थिक दण्ड लगाया गया है।
error: Content is protected !!