ई-आक्शन से भूखण्डों की नीलामी, एडीए को 56.42 लाख की आय

ada logoअजमेर, 31 मार्च। अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर द्वारा 19 मार्च से 27 मार्च, 2015 तक योजनाओं में स्थित भूखण्डों की नीलामी प्रथम बार ई-आॅक्शन के माध्यम से की गई। ई-आॅक्शन के माध्यम से प्रथम प्रयास में ही प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं में 3 भूखण्डों का बेचान किया गया, एवं राशि 56,42,658/- की आय अर्जित की गई। आयुक्त स्नेहलता पंवार द्वारा अवगत कराया गया कि ई-आॅक्शन में प्रदेश भर से लोगों ने भाग लिया। ई-आॅक्शन की इस प्रक्रिया में बोलीदाता को नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु जो रजिस्ट्रेशन शुल्क 100/- (प्रति माह), 280/- (3 माह),500/- (6 माह), 1000/- (1 वर्ष) है जमा कराना होता है। तत्पश्चात् बोलीदाता के  न्ेमत दंउम व प्क् बतमंजम होते है, प्रत्येक भूखण्ड हेतु अलग से म्डक् जमा कराने के पश्चात निर्धारित समय तक आॅनलाइन बोली लगाई जाती है। तत्पश्चात् नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नीलामी समिति द्वारा स्वीकृत उचित दर प्राप्त होने पर बोली की जाती है, जिसमें बोलीदाता की गोपनीयता भी बरकरार रहती है। पूर्ण पारदर्शिता के साथ ई-आॅक्शन द्वारा प्रथम प्रयास में 3 भूखण्डों कोटड़ा, पंचशील व गणेश गुवाडी का बेचान किया गया। जिससे प्राधिकरण द्वारा आय अर्जित की गई।

error: Content is protected !!