72 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी

AVVNL thumbअजमेर, 31 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत मंगलवार को विभिन्न वृत्तांे के 111 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 72 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 12 लाख 6 हजार 352 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 31 मार्च को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 15 स्थानों पर जांच कर 10 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 3 लाख 10 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 16 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 76 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। जबकि झुंझुनूं में 5 स्थानों पर जांच कर 3 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 25 हजार 785 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि सीकर में 11 स्थानों पर जांच कर 9 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 71 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वही डूंगरपुर में 34 स्थानों पर जांच कर 17 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 53 हजार 567 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। राजसमंद वृत्त में 13 स्थानों पर जांच कर 7 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 75 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 10 स्थानों पर जांच कर 3 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर एक लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी दिन विभिन्न वृत्तों में कुल 100 मोबाइल टावरों की भी जांच की गई।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि मंगलवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ 24 प्रकरण दर्ज कर 22 प्रकरणों का निस्तारण कर 2 लाख 50 हजार 197 रूपए का जुर्माना वसूला गया।
उन्होंने बताया कि अजमेर में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 35 हजार 133 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया जबकि नागौर में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 21 हजार 148 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं मकराना में 4 प्रकरणों में 70 हजार 647 रूपए, झुंझुनूं में 3 प्रकरणों में 46 हजार 331 रूपए, खेतड़ी में एक प्रकरण में 8 हजार 157 रूपए, सीकर में 9 प्रकरणों 54 हजार 344 रूपए तथा रींगस में एक प्रकरण में 14 हजार 437 रूपए की राशि वसूल की गई।
—000—
कृषि कनेक्शन की निरस्त पत्रावलियाँ पुर्नजीवित करने का मौका मिलेगा
अजमेर, 31 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के क्षेत्राधीन जिलों में जिन कृषि कनेक्शन पत्रावलियों के मांग पत्रा दिनांक 01 अप्रेल, 2013 एवं इसके बाद जारी किए गए एवं किसी कारणवश आवेदक मांग पत्रा राशि जमा नहीं करवा सकें तथा पत्रावलियां निरस्त हो गई, उन आवेदकों को मांग पत्रा जमा कराने के लिए एक अवसर और दिया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (योजना) श्री एन.एल. सालवी ने बताया कि निरस्त पत्रावलियों को पुर्नजीवित करने के लिए आवेदक से पांच सौ रूपये जमा करवाने के लिए एक से 15 अप्रेल, 2015 तक रजिस्टर्ड पत्रा द्वारा सूचित किया जाएगा। यह मांग पत्रा की राशि 16 अप्रेल से 15 मई, 2015 तक जमा करानी होगी अन्यथा पत्रावली बिना अन्य किसी सूचना के रद्द मानी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन पुर्नजीवित कृषि कनेक्शन पत्रावलियों की प्राथमिकता मांग पत्रा की राशि जमा होने की तिथि से निर्धारित की जाएगी।

error: Content is protected !!