जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक

beawar samacharब्यावर, 31 मार्च। एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता मंे पंचायत समिति जवाजा सभागार में बुधवार एक अप्रैल को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक का आयोजन रखा गया है। एसडीओ ने क्षेत्राधीन विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा समस्त ग्राम सेवक एवं पटवारीगण को हिदायत दी है कि वे जन सुनवाई बैठक दौरान आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे।

स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा के प्रवेश पत्रा प्राप्त : परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू होगी
ब्यावर, 31 मार्च। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा केन्द्र में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा 2015 में सम्मिलित होने वाले माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों हेतु प्रवेश पत्रा हो गये हैं। अग्रेषण अधिकारी एवं प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने उक्त जानकारी दी तथा बताया 8 अप्रैल से शुरू होने वाली राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा हेतु संबंधित विद्यार्थी, इस विद्यालय में प्रभारी टील सिंह चौहान से कक्ष नं.25 से विद्यालय समय में अपने प्रवेशपत्रा (हॉलटिकट) प्राप्त कर सकते हैं। जवाजा में ओपन स्कूल परीक्षा हेतु तीन परीक्षा केन्द्र : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा के प्रधानाचार्य श्री शर्मा के अनुसार जवाजा केन्द्र पर 8 अप्रेल से शुरू होने वाली स्टेट ओपन परीक्षा में आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों हेतु परीक्षा केन्द्र अग्रानुसार हैं: (1) माध्यमिक परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोटियाना, (2) उच्च माध्यमिक शेष प्रश्न पत्रा हेतु परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोटियाना तथा (3) उच्च माध्यमिक हेतु प्रथम बार आवेदन करने वाले विद्यार्थियों हेतु परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा रहेगा।

राज्य कर्मचारी अपने बीमा परिपक्वता अधिकार पत्रा प्राप्त करें
ब्यावर, 31 मार्च। सहायक निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ब्यावर कार्यालय के क्षेत्राधीन जिन राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसी एक अप्रैल 2015 को परिपक्त होने जा रही है और जिन्होंने अपने दावा प्रपत्रा भी प्रस्तुत कर दिये हैं, उनके राज्य बीमा पॉलिसी परिपक्वता राशि के अधिकार पत्रा राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालय द्वारा तैयार कर लिये गए हैं। सहायक निदेशक दिनेश दत्त शर्मा ने बताया कि कार्यालय के क्षेत्राधीन आने वाले संबंधित पात्रा राज्य कर्मचारी एवं अधिकारी, कोर्ट कम्पाउण्ड ब्यावर स्थित सहायक निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय में उपस्थित होकर अपने बीमा परिपक्वता अधिकार पत्रा प्राप्त कर सकते हैं।

राजकीय चिकित्सालय समय परिवर्तित
ब्यावर, 31मार्च। राज्य सरकार के आदेशानुसार राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर एवं इससे सम्बद्ध राजकीय सिटी डिस्पेन्सरी मेवाड़ीगेट व एडपोस्ट डिस्पेन्सरी चांग गेट का चिकित्सालय समय एक अप्रैल से परिवर्तित हो गया है। पीएमओ डॉ. प्रमोद पोरवाल ने बताया कि एक अप्रैल से 30 सितम्बर 2015 तक की अवधि के लिए राजकीय चिकित्सालय का समय प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक एवं सायं 5 से सायं 7 बजे तक का तथा रविवार व राजपत्रित अवकाश दिवसों में समय प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक का रहेगा।

error: Content is protected !!