विशेष सामाजिक अंकेक्षण अभियान की तीनदिवसीय कार्यशाला संपन्न

7 व 15 मई को आयोजित होगी जिले में सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभाएं
Zp ajmer 24.4 (3)अजमेर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजान्तर्गत अजमेर जिले की 16 ग्राम पंचायतों में होने वाले सामाजिक अंकेक्षण अभियान के जिला परिषद सभागार में संचालित तीनदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिन शुक्रवार को पंचायत समितियों से चयनित ब्लॉक सन्दर्भ एवं ग्राम सन्दर्भ व्यक्तियों को श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माकड़वाली का फिल्ड विजीट करवाकर सामाजिक अंकेक्षण के महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में तकनीकी प्रशिक्षण देकर एक मई से शुरू होने वाले सामाजिक अंकेक्षण अभियान के लिए चयनित दलों को रवाना किया गया।
जिला परिषद परियोजना अधिकारी (लेखा) रमेश बोहरा ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण अभियान के लिए जिले की आठो ब्लॉक पंचायत समितियों द्वारा चयनित ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्तियों एवं ग्राम सन्दर्भ व्यक्तियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शुक्रवार को ग्राम पंचायत माकड़वाली के नरेगा कार्य की जिला परिषद सहायक अभियंता संजय जैन एवं पंचायत समिति सहायक अभियंता आरडी गूर्जर द्वारा फिल्ड विजीट करवाकर तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम सभा द्वारा प्राप्त शिकायतों को संबधित कार्यस्थल के प्रत्येक स्तर से तकनीकी तौर पर सभी सामाजिक अंकेक्षण अभियान दल के प्रतिभागियों को समझाया गया। कार्यशाला के तीसरे दिन सामाजिक अंकेक्षण के प्रभारी अधिकारी रमेश बोहरा ने उपस्थित प्रतिभागियों को महानरेगा एवं इन्दिरा आवास दोनों योजनाओं का वर्ष 2014-15 का वॉल पेंन्टिंग, महानरेगा की वॉल पेंन्टिंग में मजदूरी सूची व कार्य सूची दोनों का मिलान करने, इन्दिरा आवास की वॉल पेंन्टिंग को बी.पी.एल. सूची 2002 की वरियता सूची का गहनता से निरीक्षण करने एवं सामाजिक अंकेक्षण कार्य को भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रपत्रो में करने हेतु विस्तार पूर्वक समझाया। आठों पंचायत समितियों से चयनित सामाजिक अंकेक्षण अभियान दल को शुक्रवार को रवाना कर दिया गया है। एक मई से ही जिले की चयनित 16 ग्राम पंचायतों में दो चरणों सामाजिक अंकेक्षण कार्य ग्राम सभाओं द्वारा किया जायेगा।
सामाजिक अंकेक्षण कार्य का कलेण्डर जारीः- जिला परिषद मुख्य कार्यकारी जगदीशचन्द हेड़ा ने जिले की आठो पंचायत समितियों की सभी 16 ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का कलेण्डर जारी कर दिया गया है। सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का कलेण्डर के अनुसार प्रथम चरण में ग्राम पंचायत मण्डावरियां, सोकलिया, ब्यावर खास, गुलगांव, बरल द्वितीय, पगारा, त्योद, व कायड़ में 7 मई को एवं द्वितीय चरण में ग्राम पंचायत सूपां, सिंघावल, आसन, पारा, दौलतपुरा द्वितीय, भवानीखेड़ा, रूपनगढ़, एवं ढाल ग्राम पंचायतों 15 मई को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!