पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ का अधिवेशन सम्पन्न

IMG-20150426-WA0041IMG-20150426-WA0055अजमेर 26 अप्रेल। राजस्थान पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ का राज्य स्तरिय वार्षिक अधिवेशन 26 अप्रेल रविवार को चित्रकुट धाम पुष्कर में केन्द्रिय मंत्री एवं अजमेर सांसद प्रो. सांवर लाल जाट के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया।
राजस्थान पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अजमेर के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने बताया कि राज्य स्तरिय वार्षिक अधिवेशन में प्रदेश के 21 जिलो के मंत्रालयिक संघ के पदाधिकारीगणों ने  भाग लिया। वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय नवीन कार्यकारणी के चुनाव के संदर्भ में यह निर्णय लिया गया कि 10 मई 2015 तक ब्लाॅक स्तरीय कार्यकारिणीयां गठित की जायेगी। 25 मई 2015 तक समस्त जिलों की जिला स्तरीय कार्यकारिणीयां गठित की जायेंगी एवं 30 मई 2015 को जिला स्तर से अधिकृत किये गये दो दो प्रतिनिधी राज्य स्तर पर आयोजित बैठक में शमिल होंगे एवं अपने नवीन अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। बैठक में पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारीयों की विभिन्न समस्यायों पर मंथन कर नौ सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया। जिसे अधिवेशन में उपस्थित प्रो. सांवर लाल जाट माननीय जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री भारत सरकार, श्री सुरेश रावत माननीय विधायक पुष्कर एवं जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया को सौंपा गया। बैठक में माननीय मंत्री महोदय विधायक महोदय ने आश्वस्त किया कि उनके मांग पत्र को राज्य सरकार को भिजवाया जायेगा एवं शीघ्र ही मांगे मानने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही राजस्थान पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिला अजमेर की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर में 63 लोगों ने रक्तदान किया। धार्मिेक नगरी पुष्कर में आयोजित प्रदेश स्तरिय वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में राजस्थान मंत्रालायिक कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में श्री कमल पाठक अध्यक्ष नगर पालिका पुष्कर, श्री दिलीप प्रचार पंचायत समिति पीसांगन भी उपस्थित थे।
(विकास जादम)
समन्वयक आईईसी 
जिला परिषद अजमेर 
error: Content is protected !!