29 महिला स्वयं सहायता समूह को 17 लाख 59 हजार 869 का दिलवाया बैंक ऋण

संस्था की फिल्ड टीम सदस्य, प्रेस फोटो- राधेष्याम धाकड
संस्था की फिल्ड टीम सदस्य, प्रेस फोटो- राधेष्याम धाकड

जूनियां। महिला सषक्तिकरण के लिए कार्यरत दिषा आर.सी.डी.समाजसेवी संस्था मदार,अजमेंर ने क्षेत्र के 29 महिला स्वयं सहायता समूहो को अब तक सत्रह लाख उनसठ हजार आठ सौ उनसतर राषि का बैंक से ऋण दिलवाकर महिला हित में अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। आई.सी.आई.सी.आई.बैंक अजमेंर द्वारा 21 समूह को 13,34,869 रूपये, वाटर षेड केकडी 5 समूह को 1,25,000 रूपये एव ंबी.ओ.बी.जुनिया द्वारा 3 समूह को तीन लाख सहित कुल 17,59,869 रूपये राषि का ़ऋण प्रदान किया गया है। संस्था के ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि नाबार्ड के सौजन्य से दिषा आर.सी.डी.समाजसेवी संस्था द्वारा संचालित एस.एच.पी.आई.प्रोजेक्ट के तहत गठित महिला समूह का बैंक जुडाव एवं ऋण दिलवाने का कार्य प्रमुखता से किया जा रहा है। साथ ही समूह की महिलाओ का सामाजिक सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत बैंक खाता,बीमा,पेंषन एवं अन्य सरकारी योजनाओ,स्वास्थ्य सेवाओ से भी जुड़ाव करवाया जा रहा है। समूह की मासिक बैठको में सरकारी योजनाओ,स्वास्थ्य,स्वच्छता,महिलाओ के अधिकार,घरेलु हिंसा, कृषि,पषुपालन, जेविक खाद, एवं परिवार की आमदनी बढाने के अन्य स्त्रोत आदि की जानकारी देकर महिलाओ की समझ मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। पं.स.केकडी की 13 ग्राम पंचायते संस्था का कार्यक्षेत्र है। वर्तमान में लसाडिया,देवगांव,बघेरा,खवास,एवं भराई आदि ग्राम पंचायतो में समुदाय का अपेक्षित सहयोग मिलने से यंहा अधिक समूह गठित किये गये है। 28 अप्रेल मंगलवार को पं.स.केकडी में हुई प्रोजेक्ट समीक्षा बैठक में यह बात निकलकर आयी कि आई.सी.आई.सी.आई बैंक अजमेंर द्वारा जिस तरह संस्था को सपोर्ट किया जा रहा है उसी तरह स्थानीय बैंक भी सहयोग करे तो क्षेत्र के महिला समूह और भी प्रगति कर सकते है। टीम ने यह महसुस किया कि संस्था द्वारा गठित समूह सक्रिय एवं राजीविका से बेहतर स्थिति में है। प्राप्त राषि से महिलाओ ने पषुपालन, कृषि, एवं घरेलु व्यवसाय में खर्च करने से परिवार को आर्थिक सम्बल मिला है। परिपक्व समूह को ही संस्था द्वारा ऋण दिलवाने की कोषिष की जाती है। षेष समूह को भी जल्द ऋण दिलवाने एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए संस्था की फिल्ड टीम प्रयासरत है। संस्था की फिल्ड टीम ने कृषि, जल ग्रहण एवं भू सरंक्षण विभाग तथा प्रषासन से अनुरोध किया है कि क्षे़त्र में होने वाले प्रषिक्षण एवं गतिविधियो में संस्था द्वारा गठित समूह की महिलाओ को भी षामिल किया जाये जिससे कि सम्बध्ंिात स्कीम से महिलाओ का जुडाव बढाया जा सके। बी.बी.खरबन्दा डी.डी.एम नाबार्ड अजमेंर ने संस्था टीम को इसके लिए धन्यवाद दिया है। ऋण प्राप्त करने वाले समूह के पदाधिकारियों ने संस्था की फिल्ड टीम का आभार प्रकट किया है।

1 thought on “29 महिला स्वयं सहायता समूह को 17 लाख 59 हजार 869 का दिलवाया बैंक ऋण”

Comments are closed.

error: Content is protected !!