दुर्गा सप्तशती सहस्त्र चण्डी यज्ञ 29 मई से

durgaआदर्श सनातन धर्म सभा एवं विकास समिति, आदर्श नगर, अजमेर द्वारा शिव मन्दिर में लोक कल्याणार्थ दिनांक 29 मई 2015 से 2 जून 2015 तक 5 दिवसीय ‘‘दुर्गा सप्तशती सहस्त्र चण्डी यज्ञ’’ का आयोजन किया जा रहा है।
इस यज्ञ में श्री बैणेश्वर धाम त्रिवेणी संगम डूंगरपुर ;त्रिपुरा सुन्दरी शक्ति पीठद्ध के आचार्य मनोहर लाल जी शास्त्री के सानिध्य में लगभग 80 विद्वान पंडित दुर्गा सप्तशती के 700 श्लोकों के 1000 पाठ करेंगे व 61 हवन वेदियों पर लगभग 200 यजमानों द्वारा हवन किया जायेगा।
उक्त आयोजन हेतु तीन विशाल यज्ञ शालाओं का निर्माण कार्य पूर्णता पर है एवं यज्ञशाला में हवन वेदियों का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है।
इस विशाल धार्मिक आयोजन हेतु तुलसी सेवा समिति के संरक्षक श्री कालीचरण जी खण्डेववाल के नेत्ृत्व में पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में चल रहे यज्ञशाला के निर्माण कार्य की भव्यता से प्रेरित होकर इस आयोजन में सक्रिय सहयोग एवं सेवा करने का निर्णय किया।
इस कार्यक्रम हेतु भक्तजन सेवा व सहयोग कार्य के लिये अति-उत्साहित हैं। भक्त विभिन्न प्रकार से जैसे- जल सेवा, पंडितों के दैनिक भोजन-प्रसादी सेवा, नित्य प्रसाद वितरण, यज्ञशाला में हवन कार्य में सहयोग आदि सेवा कार्यों के लिये कृृत संकल्प है।
यज्ञ की पूर्ण आहूति पर निम्बार्काचार्य पीठेश्वर श्री श्रीजी महाराज के दर्शन एवं आर्शीवचन का लाभ भी भक्तजन ले सकेंगें।
अध्यक्ष
ठा.प्रहलाद सिंह ‘पीह’

error: Content is protected !!