25 मई को जालिया-प्रथम, 26 बराखन, 27 जवाजा व 29 को ब्यावरखास में शिविर

beawar samacharब्यावर, 22 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व न्यायालयों में लम्बित चल रहे राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु ग्राम पंचायतवार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 18 मई से 15 जुलाई तक चलाया जा रहा है। इस अभियान में लोक अदालत की भावना से राजस्व प्रकरण निस्तारित कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जारही है।
एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि तय कार्यक्रमानुसार ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रा में ग्राम पंचायत मुख्यालय जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र पर 25 मई को तथा जवाजा में 27 को एवं ब्यावरखास में 29 मई को राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि इसी तरह राजस्व लोक अदालत: न्याय आपके द्वार 2015 के तहत टॉडगढ़ उपखण्ड अन्तर्गत में बराखन पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर इस पंचायत क्षेत्रा वासियों के हितार्थ 26 मई को शिविर लगाया जाएगा।

एसडीओ द्वारा ग्रामीणों से राजस्व लोक अदालत का पूरा फायदा उठाने का अनुरोध
एसडीओ नमित मेहता ने ग्रामीणों से राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार के तहत नियत तिथि को उनके ग्राम में होने वाले राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजन का पूरा फायदा उठाने का आग्रह किया है। एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि लोक अदालत के निर्णय को दीवानी अदालत की डिक्री माना जाता है। लोक अदालत का निर्णय अंतिम होता है। लोक अदालत के निर्णय की अपील नहीं होती है। लोक अदालत मंे प्रि-लिटीगेशन विवाद भी निष्पादित करवाया जा सकता है। इसमें प्रकरण की कोर्ट फीस वापस मिल जाती है, अपील का झंझट नहीं होता। वादी द्वारा वाद सामान्य कागज पर ही प्रस्तुत किया जा सकता है। इसमें अधिवक्ता की अनिवार्यता नहीं है। आवेदन केलिए किसी प्रकार की फीस नहीं लगती। खर्चा रहित इस प्रणाली में विवाद का समाधान संक्षिप्त विचारण से किया जाता है। अतः यह न्याय की सस्ती व त्वरित प्रणाली है। गरीबों की न्यायालय तक पहुंच बढ़ती है। लम्बी व औपचारिक तथा कानूनी बारीकियों संबंधी प्रक्रिया के स्थान पर लोक अदालत में अनौपचारिक व संक्षिप्त व लचीली प्रक्रिया अपनायी जाती है। लोक अदालत में एक ही दिन में राजस्व वाद दायर करने से लेकर वाद निस्तारण तक की कार्यवाही सम्पादित की जा सकती है। सीपीसी 1908 के अन्तर्गत साक्षियों को बुलाने व परीक्षण करने, दस्तावेज प्रस्तुत करवाने, शपथ पत्रा पर साक्ष्य लेने एवं किसी न्यायालय/ कार्यालय से सार्वजनिक दस्तावेज या उसकी प्रति मंगवाने की सिविल न्यायालय की शक्तियां प्राप्त है।
एसडीओ नमित मेहता ने कहा है कि लोक अदालत कुल मिलाकर पक्षकारों के बीच समझौता /समायोजन, निष्पक्षता, पारदर्शिता, स्वैच्छिकता, मिलनसारिता, सहभागिता, उम्मीद/आशा/अपेक्षा व मैत्राी भाव पर आधारित है। अतः लोक अदालत की उपादेयता के बारे में जागरूक लोगों व जनप्रतिनिधियेां तथा राजस्व कार्मिकों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रचार करते हुए आम जन में जागरूकता लाने की महत्ती जरूरती है।

राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान होने वाले मुख्य कार्य
ब्यावर, 22 मई। एसडीओ नमित मेहता के अनुसार राजस्व लोक अदालतों में राजस्थान काश्तकार अधिनियम के तहत दायर मुकद्मों अन्तर्गत धारा 53, 88, 188, 183, पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान, एलआर एक्ट की धारा 136 के अन्तर्गत लम्बित प्रार्थनापत्रा, इज़राय के प्रार्थना पत्रा, अतिरिक्त जिला कलक्टर न्यायालय में लम्बित नामान्तरणकरण, धारा-91 की लम्बित अपील, राजस्व न्यायालय में लम्बित वादों व प्रार्थना पत्रों के परिप्रेक्ष्य में अन्य प्रकार के प्रकरण आवश्यकतानुसार विचारणीय समझे जाने वाले प्रकरण निस्तारित किये जा सकेंगे।
इसके साथ राजस्व लोक अदालतों के आयोजन हेतु कार्य सम्पादन की दृष्टि से राजस्व मण्डल राजस्थान द्वारा ज़ारी किये गए परिपत्रा दिः 16 फरवरी 1999, 13 अगस्त 1999, 6नवम्बर 2000 के तहत कार्यवाही का ध्यान रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त शिविर में ग्राम पंचायत के लम्बित नामान्तरण, सहमति से पारिवारिक कृषि भूमि विभाजन, सीमा ज्ञान, लम्बित गैर खातेदारी प्रकरण, लिपिकीय त्राुटि शुद्धिकरण, पंचायत की राजस्व संबंधी शिकायत का चिन्हीकरण व निस्तारण तथा नार्म्स अनुसार नवीन राजस्व ग्राम के प्रस्ताव तैयार किये जाने संबंधी कार्य होगा। राजस्व टीम द्वारा राजस्व रिकार्ड अपटूडेट रखते हुए टीम भावना से अंज़ाम दिया जाएगा।

शहीदी पर्व दिवस मनाया, बांटा प्रसाद एवं पिलाया ठण्डा शरबत
ब्यावर, 22 मई। श्री गुरूनानक सत्संग सभा ब्यावर की ओर से सिक्ख गुरूद्वारा ब्यावर में, सिक्ख सम्प्रदाय के 10वें गुरू श्री ठाकुर अर्जुन सिंह के द्वारा धर्म की रक्षार्थ किये गये प्राणदान की स्मृति में गत दिनों से चले आ रहे श्रद्धापूर्ण आयोजन का समापन शुक्रवार को हर्षाेल्लास पूर्वकसम्पन्न हुआ। शहीदी दिवस पर्व मौके पर सभा द्वारा अजमेर गेट व चांग गेट सहित प्रमुख स्थलों पर पण्डाल लगाकर प्रसाद (छोले एवं ठण्डे शरबत ) का वितरण कर गुरू श्री ठाकुर अर्जुन सिंह जी के किये गये त्याग व बलिदान को श्रद्धाभाव के साथ स्मरण किया।
अजमेेरी गेट सुभाष सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में सिक्ख सम्प्रदाय से जुडे़ रवि लाम्बा, जसवन्त सिंह सुनील कुमार, साहिब सिंह, प्रिन्स अरोड़ा, हरमीत सिंह सहित अन्य सहयोगी निष्ठावान युवकों की टीम ने तहदिल से शहीदी पर्व दिवस पर छोले एवं ठण्डे शरबत का पान आमजन को वितरित किया। जिसका भारी तादाद में आम जन ने प्रसाद ग्रहण किया तथा गर्मी के मौसम में शीतलता एवं ताज़गी महसूस करते हुए श्री गुरूनानक सत्संग सभा के कार्यकर्ताओं व सहयोगियों को श्रदेयी एवं हितकारी कार्य के प्रति खुशी एवं साधुवाद प्रकट किया।

error: Content is protected !!