भगवैया नाबालिग राजू को दस्तयाब कर परिजन को किया सुपुर्द

kishangarhपुलिस थाना किषनगढ़ में दिनंाक 22.07.2015 को मुलसिंह पुत्र जसंवतंिसह नि0 बिती थाना किषनगढ ने थाना पर रिपोर्ट पेष की कि मेरे साले की लडकी राजु पुत्र रामसिंह जिसकी बचपन मंें मां खत्म हो जाने से 03 साल की उम्र में मैंने पालन- पोषण किया। दिनांक 21.07.15 को राजु को मेरा भतीजा देवीसिंह बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया आदि पर मुकदमा न0 206/15 धारा 363, 366, 379 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान दिनांक 28.07.2015 को भगवैया नाबालिग राजु को दस्तयाब कर बयान लिए जाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

वारंटी गिरफ्तार

पुलिस थाना किषनगढ़ में थाना किषनगढ़ के वारंटी किषोर पुत्र रामदास जाति हरिजन नि0 हरिजन बस्ती, नयाषहर किषनगढ जिला अजमेर केा दिनांक 27.07.2015 कोे गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 28.07.2015 को पेष किया गया। न्यायालय ने न्याायिक अभिरक्षा भेज दिया।

सरियों से भरे ट्रक लूट का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किषनगढ़ में दिनांक 27.03.2015 को परिवादी जमनालाल पुत्र नवलराम डांगी नि0 दरोली थाना डबोक जिला उदयपुर ने थाना पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की मैं गाडी न0 त्श्र 27 ळ। 7204 का मालिक हूॅ। मेरी गाडी पर ड्राईवर किशनलाल व खलासी गोर्धनलाल है। दिनांक 25.03.2015 मेरे ट्रक में सुरेश ट्रांसपोर्ट कम्पनी की बिल्टी नम्बर 5167 दिनांक 25.03.15 से गुप्ता प्राईम स्पात प्रा0 लि0 जयपुर से 20.240 टन सरिया भरकर रवाना हुआ था, दिनांक 26.03.2015 को समय सुबह करीबन 03.00 एएम किशनगढ बाईपास से नसीराबाद रोड पर पहुंचे की एक नीली बत्ती जीप जो सडक के साईड में खडी थी। ट्रक के पीछे से ऑवरटेक करके गाडी को रूकवाया व ड्राईवर से गाडी के कागजात व माल के कागजात बिल्टी मांगी ड्राईवर ने कागजात व बिल्टी दे दिये। उसके बाद जीप में सवार पांच छः आदमी ट्रक की केबीन में ड्राईवर व खलाशी के साथ हाथापाई से मारपीट कर गाडी में रखे रूपये ले लिए हाथ बांधकर व आंख पर पट्टी बंाधकर दोनों को जीप में बिठाकर ले गए। मेरे ड्रवर व खलाशी को 26.03.2015 को लगभग 03 बजे सीकर के पास जीप में उतार कर छोड गये। ड्राईवर व खलाशी का मोबाईल व पर्स भी ले गये। मेरे ड्राईवर ने मुझे शाम को 05.30 पीएम पर फोन से सूचना दी। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा न0 72/15 धारा 395 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण का वंाछित मुल्जिम महेष उर्फ अषोक पुत्र फुलचन्द जाति जाट निवासी खारिया की ढाणी तन टोडी थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण जो बाद वाका फरार चल रहा था को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 25.07.215 को ड्राईवर खलासी से मुल्जिम की कार्यवाही षिनाख्त करवाई जाकर दिनांक 27.07.2015 को केन्द्रीय काराग्रह अजमेर से प्राप्त किया गया। दिनांक 28.07.2015 को न्यायालय में पेष किया जाकर मुल्जिम को प्रकरण में लोहे के सरिये बरामदगी व अनुंसधान हेतु 01.08.2015 तक पीसी रिमाण्ड पर लिया।

error: Content is protected !!