न.प. वार्ड नं.9 में उपचुनाव: मंगलवार को भी कोई नामांकन नहीं

नामांकन प्रपत्रा दाखिल कराने की आज अंतिम तिथि
beawar samacharब्यावर, 4 अगस्त। नगर परिषद ब्यावर के वार्ड नं. 9 में रिक्त पार्षद पद के लिये आगामी 17 अगस्त को होने वाले उपचुनाव हेतु मंगलवार 4 अगस्त को भी किसी प्रत्याशी द्वारा अपनी नामज़दगी का परचा दाखिल नहीं करवाया गया। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम ब्यावर नमित मेहता ने बताया कि बुधवार 5 अगस्त नामांकन पत्रा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि है। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी।
–00–

उप चुनाव में आचार संहिता की सख्ती से होगी पालना
ब्यावर, 4 अगस्त। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम नमित मेहता ने नगर परिषद ब्यावर के वार्ड नं. 9 में रिक्त पार्षद पद के लिये आगामी 17 अगस्त को होने वाले उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आचार-संहिता पालना की हेतु स्थानीय राजैनतिक दलों से जुड़े पदाधिकारियों की जरूरी बैठक लेकर उन्हें पाबंद किया।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने उपचुनाव में आदर्श आचार-संहिता पालना हेतु प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया है। रिटर्निंग अधिकारी ने कहा है कि उपचुनाव में आदर्श चुनाव आचार-संहिता का उल्लंघन करने वाले संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। –00–

स्वाधीनता दिवस समारोह आयोजन हेतु गुरूवार से विद्यार्थियों द्वारा पूर्वाभ्यास
ब्यावर, 4 अगस्त।
ब्यावर के मिशन ग्राउण्ड में आगामी 15 अगस्त को उपखण्ड स्तर पर स्वाधीनता दिवस संबंधी मुख्य समारोह हर्षाेल्लास एवं गरिमा पूर्वक आयोजित होगा। एसडीओ नमित मेहता द्वारा नगर स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्था प्रधानों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें लेकर उन्हें वांछित दिशा निर्देश प्रदान कर जिम्मेदारियांे का निर्धारण कर दिया गया है।
एसडीओ श्री मेहता की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में हुए निर्णयानुसार उपखण्ड स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह को लेकर नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा उनके गुरूजनों के मार्गदर्शन में मिशन ग्राउण्ड परिसर में गुरूवार 6 अगस्त से 14 अगस्त की अवधि में प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन एवं मार्चपास्ट इत्यादि हेतु पूर्वाभ्यास किया जाएगा।

पहल सेवा सोसायटी द्वारा स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या आयोजन वास्ते जश्न-ए-आज़ादी हेतु तैयारियां
ब्यावर, 4 अगस्त। ब्यावर में पहल सेवा सोसायटी की ओर से स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर परिषद सभागार में विधायक शंकर सिंह रावत के मुख्य आतिथ्य एवं एसडीओ नमित मेहता की अध्यक्षता तथा नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान व उनके सहयोगी पार्षदों , समाज सेवी नरेश मदानी, परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा , एएसपी जय यादव इत्यादि के विशिष्ट आतिथ्य में जश्न-ए-आज़ादी का भव्य कार्यक्रम 14 अगस्त को सायंकाल आयोजित किया जाएगा।
पहल सेवा सोसायटी ब्यावर के अध्यक्ष अशोक सैन ने बताया कि जश्न-ए-आज़ादी को सुव्यवस्थित रूपसे मनाने हेतु एसडीओ नमित मेहता के निर्देशानुसार संस्थान द्वारा तैयारियां ज़ोरों पर शुरू होगयी हैं। उन्होंने बताया कि जश्न-ए-आज़ादी में भाग लेने वाले संगीत कलाकार बन्धु, बर्टी सुनील ऐरियर को उनके मिशन कम्पाण्ड स्थित आवास पर सम्पर्क कर सकते हैं ताकि उनकी इस महत्वपूर्ण आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित होसकें।

–00–
ब्यावर में आज से आठ दिवसीय डोडा पोस्त नशा मुक्ति निःशुल्क शिविर
ब्यावर , 4 अगस्त । राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में बुधवार 5 अगस्त से आठ दिवस तक चलने वाला डोडा पोस्त नशा मुक्ति शिविर शुरू होगा। नोडल अधिकारी बीसीएमओ जवाजा डॉ. एन0एल0 मेहरडा ने उक्त जानकारी दी।
बीसीएमओ के अनुसार इस शिविर मंे डोडा पोस्त का नशा करने वाले व्यसनियों को निःशुल्क जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जो व्यक्ति भर्ती रहकर उपचार प्राप्त करेंगे उनके खाने पीने की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। सभी मरीज़ांे को औषधियां चिकित्सा विभाग की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। –00–
जवाजा में 6 अगस्त को ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधानजन सुनवाई बैठक
ब्यावर, 4 अगस्त। गुरूवार 6 अगस्त को जवाजा पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक आयोजित की जाएगी। एसडीओ नमित मेहता ने बताया कि गुरूवार को प्रात: 10 बजे से शुरू होने वाली सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारीगण एवं क्षेत्रा के सभी पटवारी एवं ग्राम सेवक आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे।

15 अगस्त तक ग्राम फतेहपुर-प्रथम होगा पूर्ण स्वच्छ ,
ग्रामवासियों ने ली चौपाल में शपथ
ब्यावर,4 अगस्त। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की सुहावा पंचायत का फतेहपुर-प्रथम स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त तक पूर्ण स्वच्छ हो जाएगा, इसके तहत 161 घरों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य है।
पंचायत समिति के प्रगति प्रसार अधिकारी मूल चन्द अग्रवाल की अध्यक्षता में ग्राम स्थित मंदिर परिसर में सम्पन्न चौपाल दौरान फतेहपुर प्रथम के सभी ग्राम वासियों ने इस आशय की शपथ ली कि अभियान के तहत उनके घरों में शौचालयों का निर्माण आगामी 15 अगस्त तक करवा लिया जाएगा।
प्रगति प्रसार अधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि फतेहपुर-प्रथम ग्राम के हर घर में शौचालय निर्माण हेतु आयोजित चौपाल के मौकेपर हुई शपथ ग्रहण दौरान पंचायत समिति जवाजा के उप प्रधान पदम सिंह, सुहावा सरपंच कैलाश जी, पूर्व सरपंच धन्ना जी, उप सरपंच भौमसिंह, ग्राम सेवक प्रदीप गर्ग, वार्डपंच श्रीमती धन्नीदेवी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!