जुआ खेलते 11 व्यक्ति गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये अभियान के तहत पुलिस थाना अलवरगेट मे समन्दर सिंह सियासिंह, करण सिंह ,लक्ष्मण सिंह अनुसंधान बाक्स निजी वाहन से वास्ते इलाका गश्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतु थाना से रवाना होकर गश्त करते हुए गुर्जर धरती पहुंचे जहां पर मुखवीर खास ने सूचना दी की वीर चौक में दो व्यक्ति ताश से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। इस पर हमराही मुखवीर की सूचना से अवगत कराकर सीयासिंह दो स्वतंत्र गवाह तलबकर लाने हेतुभेजा जिसने कुछ समय बाद वापस आकर बताया कि कोर्ट कचहरी के चक्कर में कोई व्यक्ति स्वतंत्र गवाह बनने को तैयार नहीं है। जिस पर सियासिंह ,करण सिंह को गवाह मामूर कर गुर्जर धरती से रवाना होकर वीर चौक पर पहुंचकर देखा तो दो व्यक्ति वीर चौक में ताश पत्ती से जुआ खेलते नजर आये जिनको घेरा दकर पकड़ा व ज्यों का त्यों बैठा रहने की हिदायत कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मदनसिंह पुत्र सुगन चन्द उम्र-48 साल, जाति-कोली, निवासी-वीरचौक, गुर्जर धरती बताया व दूसरे ने अपना नाम 2, जितेन्द्र उर्फ जैनसा पुत्र जयनारायण उम्र-34साल, जाति-कोली, निवासी- वीरचौक बताया। मदनसिंह की तलाशी ली तो बाये हाथ में तीन पत्ती ताश हुक्म की पंजी ईट की अठ्ठी व चिंडी की दुग्गी मिली व दाहिने पैर के पंजे के नीचे 395/रुपये व जितेन्द्र उर्फ जैनसा की तलाशी ली तो बाये हाथ में तीन ताश पत्ती मिली जिसर्में इंट की पंजी, पान की सत्ती व पान की अठ्ठी मिली तथा बायें पैर के पंजे के नीचे 360/रुपये मिले तथा दोनों के बीच रकम जुआ के 20-20 रुपये के दो नोट मिले उक्त दोनों व्यक्तियों का सार्वजिनक स्थान पर ताश पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलना अपराध धारा-13आर.पी.जी.ओ. के तहत दण्डनीय अपराध होने पर रकम जुआ 685/रुपये व रकम दाव 20-20 त्र 40रुपये कुल-725 का बतौर बजह सबूत कब्जे पुलिस लिया जाकर जरये फर्द जप्त कर एक सफेद कपड़े की थैली मेेें रखकर शील्ड मोहर कर मार्का ’’ ।’’ अंकित किया गया। मुल्जिम मदनसिंह व जितेन्द्र उर्फ 13 आरपीजीओ मे गिरफ्तार किया गया
पुलिस थाना गेगल मे 13 आर पी जी ओ मे मुल्जिमान 1 मोहम्मद इब्राहीम पुत्र पीर खॉ जाति देशवाली मुसलमान उम्र 35 साल निवासी छापरा की ढाणी बबाईचा थाना गेगल अजमेर 2 ,सराज पुत्र नसीर खॉ जाति देशवाली मुसलमान उम्र 25 साल निवासी बबाईचा थाना गेगल अजमेर 3, मुस्ताक पुत्र बाबू खॉ जाति तेली मुसलमान उम्र 38 साल निवासी बबाईचा थाना गेगल अजमेर 4, अहसान पुत्र शहनूर खॉ जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी बबाईचा थाना गेगल अजमेर को गिरफतार कर इनके कब्जे से कुल 1320 रूपये जुआ रकम व 52 ताश पत्ते जब्त किये गये।
पुलिस थाना क्लॉक टावर रमेन्द्र सिह हाडा पु.नि. द्वारा मुखबिर की ईतला पर जाप्ता के मंगलम एजेन्सी के पास केसरगज अजमेर से अभियुक्त 1. विजय रावत पुत्र जगनाथ जाति रावत उम्र 35 मकान न. 192 रेलवे कवाटर हजारी बाग थाना क्लॉक टावर अजमेर 2. एजाज पुत्र अब्दुल समद जाति मुस0 उम्र 46 साल निवासी चटाई मोहल्ला केसरगज अजमेर 3. गणेशनाथ पुत्र मुलनाथ जाति नाथ उम्र 32 साल 94 गगां माई का मदिंर डिग्गी चौक थाना क्लॉक टावर अजमेर को ताश पत्ती से रूपयो द्वारा हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये को पकडा जिन्से जुआ रकम 1130 रूप्ये बरामद किये धारा 13 आर.पी.जी.ओ मे रमेन्द्र सिह हाडा पु.नि. द्वारा मुखबिर की ईतला पर जाप्ता के मंगलम एजेन्सी के पास केसरगज अजमेर से अभियुक्त 1. महावीर मीणा पुत्र रगंलाल मीणा जाति मीणा उम्र 45 साल निवासी शिवं मंदिर के पास चटाई मो0 केसरगज थाना क्लॉक टावर अजमेर 2 भरत सिह पुत्र रमन सिह उम्र 45 साल निवासी शिव शकर ट्रास्पोर्ट के पास केसरगज अजमेर को ताश पत्ती से रूपयो द्वारा हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये को पकडा जिन्से जुआ रकम 670 रूपये बरामद सधारा 13 आर.पी.जी.ओ मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसुदा मे स.उ.नि. भगवान सिह द्वारा दौराने गश्त ध्वनि प्रदुषण करते हुये टैम्पो नम्बर के चालक प्रभुसिह पुत्र धन्ना सिह जाति रावत उम्र 42 साल निवासी गाव मानपुरा थाना मसुदा जिला अजमेर को धारा 4/6 राज. ध्वनि प्रदुषण नियन्त्रण अधि. में गिरफ्तार कर 4/6 राज. ध्वनि प्रदुषण नियन्त्रण अधि. मे दर्ज किया गया।

मारपीट व चोरी के फरार आरोपी
पुलिस थाना सिविल लाईन मे हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि थानाधिकारी ने 379, 341, 323, फरार चल रहे मुल्जिम 1, हिमांशु उर्फ जीतू पटेल, उम्र 27 साल , जाति गुर्जर नि0- डीआरएम. ऑफिस के पास, अजमेर, 2, धनराज कनौजिया पुत्र मदन लाल, उम्र 26 साल जाति धोबी, नि0- जम्मू की होटल के सामने अजमेर कांे गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस थाना ब्यावर सदर मे एक लिखित रिपोर्ट प्रार्थी श्री बबलू पुत्र स्व0 श्री मोहनी सिंह गांव रेलड़ा तह9 रायपुर जिला पाली राज0 इस आष्य की कि मेरी बहन राधा देवी की पहली शदी करीब 12 वर्ष पहले भूरिया खेड़ा (जवाजा) की थी वहां संबंध विच्छेद हो गया। उसके बाद शाहीपुरा (जवाजा) मे नाता किया था। वहां पर एक पुत्र है। उसका भी संबंध टूट गया। अब लगभग अपनी इच्छा से रतन सिंह पुत्र श्री स्व0 आन्नद सिंह गांव सेडौतो का बाड़िया सेन्दड़ा मे अपनी मर्जी से उसके साथ 10 माह से रहे रही थी। मेरी बहिन शराब पीने की आदी थी साथ ही रतन सिंह भी शराबी था। हमारे घर उनका आना जाना नहीं के बराबर था। को सरपंच कसा द्वारा सूचित करने पर हमें ज्ञात हुआ। अस्पताल मे शब देखने पर पता चला कि यह मेरी बड़ी बहिन राधा है। मेरी बहन की उम्र 30 साल थी। इसकी मृत्यु पर हमें किसी पर कोई संदेह नहीं है। मेरा जीजा रतन ंिसह कहां है उसका भी पता नहंी है। मैं अपनी बहिन का धार्मि रीति रिवाज से करना चाहात हूैं। 39/15 धारा 174 सीआपीसी मे मृतका राधा का पोस्टमार्टम मेवारीसारन गोविन्द ंिसह पुत्र हेमा ंिसह रावत उम्र 48 साल निवासी चौड़ा निमड़ी थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर एवं नरेन्द्र सिंह पुत्र हजारी सिंह जाति रावत उम्र 36 साल निवासी अतीतमण्ड थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर को सुपुर्द की गई।

आनासागर झील मंे अज्ञात शव मिला वारीषान की तलाष
पुलिस थाना गंज मे पर उपस्थित होकर दीपक शाहू पुत्र मोहनलाल जाति तेली उम्र 24 साल नि. बडी नागफणी अजमेर ने एक तहरीर रिपेार्ट पेष की कि आनासागर झील में एक अज्ञात व्यक्ति की लाष तैर रही है। आदि झील से लाष निकलवाकर मोर्चरी जे.एल.एन.एच. अजमेर में रखवाई गइतथा वारीषान की तलाष जारी है।हुलिया मृतक:- रंग गेहूंआ, कद करीब 165 सेमी, उम्र करीब 28-30 साल आसमानी शर्ट व नीली पेन्ट पहने
एचएमटी केन्टिन मे कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस दिये बाहर निकालने पर केन्टिन कर्मचारियों का क्रमिक

अनषन जारी
पुलिस थाना रामगंज मे एचएमटी ब्यावर रोड के केन्टिन के कर्मचारियों को बिना नोटिस केन्टिन से बाहर निकालने पर केन्टिन के कर्मचारी श्री रणवीर सिंह एंव श्री कैलाषनाथ दूबे आज अजमेर एचएमटी ब्यावर रोड अजमेर में क्रमिक अनषन पर बैठे है।

व्यक्ति द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या
पुलिस थाना किषनगढ मे जरिये दुरभाष इतला मिली कि ग्राम मुण्डोलाव मे एक व्यक्ति ने नीम के रस्सी बांधकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। आदि इतला पर उनि0 नरपतराम जाप्ता के मौके पर पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति गांव के बाहर मेला बावडी के पास नीम के पेड के रस्सी से लटका हुआ था जिसको बाद फाटोग्राफी के फंदे से नीचे उतारा गया जिसकी आंखे खुली हुई थी तथा जीभ दोनो दांतो के बीच मे आई हुई थी मुंह खुला हुआ था व मुुंह से लार आई हुई थी जिसकी पहचान मौके पर मौजुद गणेष पुत्र सोनीराम जाति जाट निवासी मुण्डोलाव ने बताया कि यह मेरा छोटा भाई कैलाष पुत्र सोनीराम जाति जाट निवासी मुण्डोलाव थाना किषनगढ जिला अजमेर है जो आदतन षराब पीने का आदि था जिसने गांव के बहार मेला बावडी के पास नीम के पेड से रस्सी बांध कर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मेरे भाई कैलाष की मृत्यु स्वंय द्वारा फांसी लगाने से हुई हे पर मर्ग न. 13/15 धारा 174 सीआरपीसी मे दर्ज कर मृतक की लाष को सुपुर्द किया

अज्ञात व्यक्ति के द्वारा महिला के फोटो के साथ कांट छाट करना
पुलिस थाना पीसांगन पर एक महिला मय अपने परिजनो के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट दी की एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मो0 न0 8696603419 से वाट्सअप ग्रुप ग्राड-मस्ति पर मेरी तस्वीर के साथ कांट छाट कर अश्लील फोटो बनाकर अपलोड कर मुझे बदनाम किया है व मेरे खिलाफ उक्त फोटो के साथ कमेण्ट्स कर मेरी इज्जत खराब करने की कोशिश की है 06 महिला अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम में दर्ज किया
गया ।

अवैध षराब बेचता 1 गिरफतार
पुलिस थाना बोराडा बिना परमिट व लाईसेन्स के अवैध षराब बेचने पर नारायण पुत्र सोहन सिहं जाति राजपुत उम्र 35 साल निवासी बहेडा थाना बोराडा को गिरफतार किया जाकर थाना पर 19/54 राज. आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज कर तफतीष उप नि. मानवेन्द्र सिहं थानाधिकारी थाना बोराडा मषरूफ हुआ।

राजकार्य में बाधा व तोडफोड कराने पर मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना बोराडा मे उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिह थाने से बाहर अपने किराये के कमरे पर भोजन करने की तैयारी कर रहा था, उसी समय श्रीरामपुरा (लापडा) निवासी रामसिंह पुत्र हरिराम, परमेष्वर उर्फ साम्भा पुत्र हाथीराम , गणेष चौधरी पुत्र छीतर, सावरा भीचर पुत्र पोलू निवासी बोराडा व 4-5 अन्य व्यक्ति लाठी – सरिये लेकर मेरे कमरे में घुस गए तथा तोड – फोड कर दी मैं दरवाजे की कुंडी बंद करके छत की तरफ गया तो रामसिंह ने अपने हाथ में सरिया लेकर कमरे के बहर खडी मेरी गाडी मारूति आल्टो न. आर जे 14 सीजी 4310 को तोड फोड की तथा परमेष्वर उर्फ साम्भा ने हाथ में लाठी लेकर मारूति के मारी तथा दरवाजे के उपर भी सभी लोगो ने मिलकर पत्थर बरसाये तथा रामसिंह, परमेष्वर उर्फ साम्भा, व अन्य गाली गलौच करते हुए कह रहे थे कि थानाधिकारी को आज जान से मारेंगे, तथा सरिये व लाठियों से गाडी आल्टो पर वार कर रहे थे , पत्थर फेंक रहे थे , उक्त व्यक्ति रामसिंह के नेतृत्व में मुझ एसएचऔ पर जानलेवा हमला करने की नियत से हथियारो से लैस होकर मेरे किराये के कमरे पर रात्री के वक्त आये , थाने पर गाडी व जाप्ता कॉल करने पर थाने की गाडी लेकरघीसालाल है. रघुनाथ, सुनिल ड्राइवर सांवर आये थाने की जीप देखकर उक्त व्यक्ति अपनी जीप महिन्द्रा डीआई रंग स्लेटी में बैठकर मनोहरपुरा रोड की तरफ भाग गयेै थाने के जाप्ते में रघुनाथ ने आकर बताया कि उक्त जीप रामसिंह लेकर थाने के बाहर भी आया था और आप थानाधिकारी के बारे में पुछताछ भी कर रहा था। उक्त घटना मुझ थानाधिकारी रामसिंह के विरूद्ध दर्ज उसकी पत्नी सुनीता द्वारा दर्ज दबाव बनाने के कारण तथा भय में डालकर राज्यकार्य में बाधा उत्पन्न करने हेतु किया गया, रामसिंह स्वयं बदमाष किस्म का व्यक्ति होकर थाने में उसके विरूद्ध 14 प्रकरण दर्ज है,

अवैध खनन के आरोप मे एक डम्पर व जेसीबी जप्त
जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशंन के दौरान चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना गांधीनगर ने की कार्यवाही दौरान, हरदीनाराम सउनि0 ने अवैध खनन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये मुल्जिमान 1. किषनलाल पुत्र हरलाल गुर्जर निवासी टूंकडा थाना गांधीनगर 2. साबिर पुत्र इसाान मुसलमान निवासी रायढाका थाना किषनगढवास जिला अलवर हाल मोहनपुरा थाना गांधीनगर 3. हरिराम पुत्र पेमाराम गुर्जर निवासी मोहनपुरा थाना गांधीनगर को दोराने गस्त चीता खेडा की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ बडी ढाणी की डूंगरी से अवैध खपाये जाने पर तीनो मुल्जिमानो को गिरफ्तार कर व डम्फर व जेसीबी को जप्त कर थाने लाये । आर.डी. एक्ट 1957 में दर्ज किया गया ।

मिषन मदमस्त में 229 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार ष्षराब पीकर उत्पात मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले
185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना पुष्कर 2, कोतवाली 1, विजयनगर 4,केकडी 2, मदनगंज 4, सरवाड 2, मसूदा 2, आदर्षनगर 3, गांधीनगर 2, सिविल लाईन ब्यावर सदर 2, अलवरगेट 7, सावर 1, नसीराबादसिटी 4, श्रीनगर 5, दरगाह 4, सिविल लाईन 3, विजयनगर रूपनगढ , रामगंज 10, नसीराबादसदर 16 मंदनगंज क्रिंष्चनगंज 6 , कोतवाली क्लॉक टावर 4, गंज मागंलियावास 5, गेगल 7, ब्यावरसिटी ब्यावरसदर किशनगढ 1, बांदरसिदंरी, रूपनगढ अरांई, गांधीनगर ,भिनाय कुल 97 दिनांक व 510 कि कार्यवाही में नसीराबादसदर 4, अलवरगेट 6,मंागलियावास 2,गेगल श्रीनगर 3, मसूदा 4, भिनाय बान्दरसिंदरी अराई 4, रूपनगढ 5,कुल 28 पुलिस एक्ट 60 कोतवाली 5, गंज 2, में श्रीनगर 5, कोतवाली सावर 1, सरवाड 2, क्रिंष्चनगंज 4, सिविल लाईन 6, क्लॉक टावर अलवरगेट गांधीनगर 5, क्लॉकटावर 2, आदर्षनगर 6, कुल 38 207 की कार्यवाही मे विजयनगर 3, केकडी 2, रामगंज 3, दरगाह 12, सरवाड 3, गेगल 1, सावर 1, सिविल लाईन 3, मदनगंज 3 कुल 31 व अन्य एम वी एक्ट चालान मे थाना रूपनगढ 12, कुल 12

षांति भंग में 42 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना गंज 8, क्रिंष्चनगंज 5, सरवाड 3, रामगंज 3, आदर्षनगर 4, सिविल लाईन 3, अलवरगेट 4, सावर 1,,दरगाह मागंलियावास ब्यावरसिटी ब्यावरसदर 3, मसुदा, कुल 42 रूपनगढ 8, गांधीनगर, गेगल 1,

error: Content is protected !!