अजमेर : एलईडी की वितरण ब्रिकी डेढ़ लाख लोगों तक पहुंची

LED-bulb1 स्टॉप अक्ष द्वारा चलाये जा रहे एलईडी बल्ब वितरण अभियान डेढ़ लाख साठ हज़ार उपयोगक्ताओं से भी ज़्यादा तक पहुंचा तथा ज़िले में आजतक 460000 से भी एलईडी बल्व की ब्रिकी हो चुकी है। अजमेर ग्रमीण तथा शहरी ज़िलों के लोगों ने इस अत्यंत ऊर्जा कुशल उत्पाद में अपनी ज़बरदस्त रूचि दिखायी । अब एलईडी बल्ब 100 रुपये नगद भुगतान में बेची जा रही है और किस्तों मे लेने पर इसकी क़ीमत 105 रुपये है। लोगों के पास यह विकल्प भी है कि वो 10 रुपये के अग्रिम भुगतान के साथ इसे ख़रीद सकते हैं तथा बाक़ी 95 रुपये अगले 12 महीनों की किस्तों के रूप में उनके बिजली बिल में जुड़कर आएंगे। इस इलाक़े का वह प्रत्येक घर जिन घरों में मीटर लगे हुए हैं और किराएदार भी इस सब्सिडी दर पर 7 वाट की 3 एलईडी बल्ब और 3 साल की वारेंटी के साथ पाने की पात्रता रखता है। उपभोक्ता अपने कनेक्शन पर 100 रुपये के नगद भुगतान के साथ 3 से ज्यादा भी एलईडी बल्ब ख़रीद सकते हैं। इसके अलावा गैर घरेलू उपभोक्ता (अन्य घरेलू जैसे कृषि, वाणिज्यिक, औधोगिक आदि) भी बिजली बिल या अपना पहचान पत्र का प्रमाण देकर इस सब्सिडी वाले 10 एलईडी बल्ब नगद भुगतान पर प्राप्त कर सकते हैं।

1 स्टॉप अक्ष इस कार्यक्रम को विशेष रुप से एनर्जी इफ़िशिएन्सी लिमिटेड(ईईएसएल) के लिए चला रहा है,जो भारत सरकार की एक सार्वजिनक उपक्रम इकाई है,जिसका उद्देश्य देश में ऊर्जा को लेकर जागरूकता पैदा करना है। एलईडी बल्ब किसी भी अक्ष ई-मित्र कियोस्क से अजमेर ग्रामीण एवं शहरी ज़िला निवासियों द्वारा ख़रीदा जा सकता है। यहां के निवासी इन बल्बों को अपने मौजूदा महीने के बिजली बिल तथा इसी पते वाली वैध फ़ोटो आईडी देकर खरीद सकते हैं।
Divya choudhary
9414059031
Aksh opticfibre Ltd
Jaipur

error: Content is protected !!