स्मार्ट सिटी के लिए सुझाव दो और पैसा लो

ajmer smart cityस्मार्ट सिटी को लेकर अजमेर के नागरिकों की उदासीनता को देखते हुए नगर निगम ने अब नकद धनराशि की घोषणा कर सुझाव आमंत्रित किए हैं। ऐसे सुझाव नागरिकों को 8 अक्टूबर को दोपहर एक बजे तक निगम कार्यालय में जमा कराने होंगे। मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि प्राप्त सुझावों में से सर्वश्रेष्ठ तीन सुझावों को लिखने वालों को नकद राशि दी जाएगी। प्रथम को 15 हजार, द्वितीय को 10 हजार तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले को 5 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

2 thoughts on “स्मार्ट सिटी के लिए सुझाव दो और पैसा लो”

  1. एक ही आईडिया देना चाहुँगा के जो भी पैसा अजमेर के विकास के लिए आये,उसको पूरा अजमेर के विकास पर ही लगाना,अपनी जेब भरने मत लग जाना,इस बार सिर्फ अपने अजमेर के लिए सोचना,वैसे भी कुछ लोग तो अपना हिसाब लगा के बेठ भी गये होगे

  2. Terrific lights सही करवाये ,zebra line के पीछे vehicle stop करवायें ,जिस से पैदल चलने वाले आराम से सड़क पार कर सके,ओर सबसे जरूरी बात terrific light पर left side हमेशा खाली रखे,जिस से आपातकालीन स्थितियों से निपटने वाले वाहन बिना terrific मे फसे आराम से जा सके

Comments are closed.

error: Content is protected !!