हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार अभियान

avvnl thumbअजमेर, 9 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार अभियान के तहत विभिन्न वृत्तों में अभियान का चतुर्थ शिविर आगामी 11 अक्टूबर को लगेगा शिविरों के आयोजन के लिए समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
अजमेर जिला वृत्त
अजमेर जिला वृत्त के अधीक्षण अभियंता एस.एन. चावला ने बताया कि 11 अक्टूबर को यह शिविर सब डिवीजन कार्यालय ब्यावार-प्रथम, दुर्गावास, सब डिवीजन कार्यालय रीको ब्यावर, मसूदा, आसन्न, सब डिवीजन कार्यालय किशनगढ़, सब डिवीजन कार्यालय रीको किशनगढ़, मारवा, सहायक अभियंता कार्यालय किशनगढ़, नसीराबाद, जालिया, बघेरा, बाजता तथा जालिया में आयोजित होंगे।
अजमेर शहर वृत्त
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता जस्सा राम छाबा ने बताया कि 11 अक्टूबर को े यह शिविर आर्यपुत्राी स्कूल डिग्गी बाजार, लौंगिया सब स्टेशन, भक्तिधाम बलदेव नगर, सामुदायिक केन्द्र कुन्दन नगर, चन्द्रवरदाई नगर, हटूण्डी, श्रीनगर रोड़ लक्षण चैक जादूनगर, गेगल, कडै़ल तथा बासनवाटा में आयोजित होंगे।
उदयपुर वृत्त
उदयपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता के.एस. सिसोदिया ने बताया कि 11 अक्टूबर कोयह शिविर 33 केवी 33 केवी जीएसएस गुलाब बाग राजा नगर, 33 केवी जीएसएस गुलाब बाग धोली बावड़ी तथा सहायक अभियंता कार्यालय अम्बामाता में आयोजित होंगे। वहीं 13 अक्टूबर को 33 /11 केवी जीएसएस एकलिंगपुरा, राजकीय विद्यालय सुन्दरवास तथा 33/11 केवी जीएसएस प्रतापनगर में आयोजित होगें तथा 10 नवम्बर को कनिष्ठ अभियंता कार्यालय गोवर्धन विलास मंे आयोजित होगें।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत्त के ग्रामीण क्षेत्रों में 11 अक्टूबर को यह शिविर अटल सेवा केन्द्र पडूना, कनिष्ठ अभियंता कार्यालय फतेहनगर, अटल सेवा केन्द्र घासा, बड़ी अटल सेवा केन्द, अटल सेवा केन्द्र कूण, अटल सेवा केन्द्र बाठेडाखुर्द, अटल सेवा केन्द्र जगत, अटल सेवा केन्द्र बावडवाडा, अटल सेवा केन्द्र सेरीया, अटल सेवा केन्द्र गींगला, सराडा सहायक अभियंता कार्यालय, अटल सेवा केन्द्र ईसवाल, अटल सेवा केन्द्र वास, अटल सेवा केन्द्र मांडवा तथा अटल सेवा केन्द्र अम्बासा मंे आयोजित होंगे। 14 अक्टूबर को अटल सेवा केन्द्र चोराई में आयोजित होगें।
सीकर वृत्त
सीकर वृत्त के अधीक्षण अभियंता ए.के. गुप्ता ने बताया कि 11 अक्टूबर को यह शिविर दांता, दानसरोली, धींगपुर, निमावत स्कूल फतेहपुर, उडनसर, अंटरोली, बथूथ, गनेरी, रूकणनसर, चला, खंडेला, मंडी, सहायक अभियंता कार्यालय नीमकाथाना, राजपुरा, सिहोडी, ठेठरा, पलसाना, ठीकरिया, बस्सी, पुराना पावर हाऊस सीकर, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. रेस्ट हाऊस सीकर, डाक बंगला सीकर, लोसल नगर पालिका क्षेत्रा सीहोट बडी, दादिया, सीहोट छोटी तथा सांवलोढ़ा पुरोहितान में आयोजित होंगे।
बांसवाड़ा वृत्त
बांसवाड़ा वृत्त के अधीक्षण अभियंता एम. एल. मीणा ने बताया कि 11 अक्टूबर को यह शिविर कुशलबाग, सुरपुर, नेगाडिया जीएसएस, सेंवासा, भीमसोर, अरथूना, घंघडतलाई, चोरडी एवं छोटी सरवा में आयोजित होंगे।
झुंझुनूं वृत्त
झुंझुनूं वृत्त के अधीक्षण अभियंता डी. एन. जांगिड़ ने बताया कि 11 अक्टूबर कोयह शिविर चारावास, नागली सलेदी सिंह, बाराउ, लादुंदा, लिखावा, सुजडोला, अगवाना खुर्द, काकोड़ा, लौटिया, बडसरी का बास, स्वामी सेही, सोलाना, सुल्ताना, केहरपुरा कलां, किशोरपुरा, चिडावा, वार्ड संख्या 1 से 30, अम्बेंडकर नगर, चुना चैक, नया बाजार, मोहल्ला बिस्तीयां, नदीपुरा, कोठी रोड़, कुम्हारों का मोहल्ला, चेजरियों का मोहल्ला, वार्ड संख्या 19 से 35, झांखल, सोंथाली, माझाउ, सोटवाडा, दुमाड़ा, मांडसी, जेजूसर, धीगल, देवगांव, नाउ, बागोली, जोधपुरा, पापडा, सराई, मांकसास, पचलंगी, करी, बडवासी, बेगर, ईस्लामपुरा, मखर, जय पहाड़ी, हंसासर, कोलिंदा, कान्त, सोनसर, हमेरी कलां, भाटीवर, सांतोर, रायपुर अहीरण, पंथडोली, रसूलपुर, नौरंगपुरा, दालेलपुरा, थाली, खानपुर, मुरादपुर, पछेरी, दादा फतेहपुरा, नालपुर, टोयोन्डा, मांडवा नगर पालिका क्षेत्रा, सभी वार्ड, तैन, पटोदा, कुल्हारियों की ढाणी, भीकनसर, झुंझुनूं के वार्ड संख्या- 24,25,29,40,41,42,36,38,37,43,44 एवं 45 मंे आयोजित होंगे।
चित्तौड़गढ़ वृत्त
चित्तौड़गढ़ वृत्त के अधीक्षण अभियंता डी. पी. दुबे ने बताया कि 11 अक्टूबर को यह सैती, सतपुड़ा, पालका, सावा, पुठौली, चेन्ची, जावदा, उमण्ड, भीम, कांकरवा, बडौली घाटा, बाड़ी, बड़ी सादड़ी, बिलौदा, कारूण्डा एवं गरदाना में आयोजित होंगे।
राजसमंद वृत्त
राजसमंद वृत्त के अधीक्षण अभियंता एन. एस. सहवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को यह शिविर कुवांरिया, बनेडिया, खटाम्ला, आईडाना, कुंवाथल, शेखावास, जानावाड, पाखंड, बडा भानूजा एवं नेड़च में आयोजित होंगे।
डूंगरपुर वृत्त
डूंगरपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता वी.के. पांचाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को यह शिविर अटल को नया अस्पताल जीएसएस डूंगरपुर, अटल सेवा केन्द्र पुनाली, अटल सेवा केन्द्र झालूकुआं, अटल सेवा केन्द्र धुंधीघाटी, अटल सेवा केन्द्र बांकोड़ा, अटल सेवा केन्द्र बुचिया बाड़ा, अटल सेवा केन्द्र वार्डा, अटल सेवा केन्द्र नीथवा एवं अटल सेवा केन्द्र कुआं में आयोजित होंगे।
प्रतापगढ़ वृत्त
प्रतापगढ़ वृत्त के अधीक्षण अभियंता आर. एस. चैहान ने बताया कि 11 अक्टूबर को यह शिविर बगवास, घण्टाली, सालमगढ़, देवगढ़, गोगाना, कारूण्डा एवं मुगाणा में आयोजित होंगे।
नागौर वृत्त
नागौर वृत्त के अधीक्षण अभियंता एम. बी. पालीवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को यह शिविर जोधियासी, कड़लू, खींवसर, बड़गांव, नोखा चंदावता, डेगाना, भैरून्दा, गच्छिपुरा, रिंड, पीलवा, कुचामन जी एस एस, मीठड़ी, अडकसर, पालोट, जायल एवं दिनदारपुरा में आयोजित होंगे।
भीलवाड़ा वृत्त
भीलवाड़ा वृत्त के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सिन्हा ने बताया कि 11 अक्टूबर को यह शिविर हरणी महादेव, आजाद नगर, सांगानेरी गेट, बाबाधाम, कोशिथल, मोखुन्दा, जालिन्द्री, कोटड़ी, बिगोद, मंगरोप, पांसल, डाबला, जालमपुरा, शक्करगढ़, लुहारी कलां, खमोर, कांवलास, चैनपुरा, निम्बाहेड़ा एवं पीथास में आयोजित होंगे।

error: Content is protected !!