कनेक्शन हेतु रविवार 11 अक्टूबर को लगेगा शिविर

beawar samacharब्यावर, 9 अक्टूबर। ’’हर घर बिजली – डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम ’’ के तहत कनेक्शन हेतु अधिशाषी अभियन्ता(वितरण) ब्यावर क्षेत्रार्न्तगत पांच स्थानों पर रविवार 11 अक्टूबर को शिविर आयोजन होगा,जिसमंे विद्युत से वंचित घरेलू आवासों को मौकेपर विद्युत कनेक्शन दिये जाने संबंधी आवश्यक कार्यवाही को अंज़ाम दिया जाएगा। यह जानकारी अधिशाषी अभियन्ता(वितरण) ब्यावर श्री दिनेश सिंह ने दी।
अधिशाषी अभियन्ता श्री सिंह ने बताया कि ’’हर घर बिजली – डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम ’’ के तहत रविवार को लगाये जा रहे शिविरों को सफल बनाने के लिए संबंधित क्षेत्रा के जिम्मेदार सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ता को वांछित दिशा-निर्देश दिये गए हैं। उन्हेांने बताया कि सहायक अभियन्ता (सीएसडी-प्रथम ) ब्यावर से संबंधित ब्यावर शहर के वार्ड नं. 31, 3 एवं 40 व 45 के उपभोक्ताओं के हितार्थ छावनी पावर हाउस परिसर में तथा सहायक अभियन्ता (सीएसडी-द्वितीय) ब्यावर क्षेत्रा से संबंधित पंचायत दुर्गावास, जालिया, किशनपुरा, कोटड़ा, काबरा एवं नून्द्री मेन्द्रातान पंचायत से जुड़े जरूरतमंद उपभोक्ताओं हेतु दुर्गावास में शिविर लगेगा। रीको ब्यावर विद्युत उपखण्ड क्षेत्रा से संबंधित मिल कॉलोनी, गहलोत कॉलोनी, रामसा पीर कॉलोनी, छावनी फाटक बाहर, वार्ड सं. 1, 4 व 6 के उपभोक्ताओं हेतु रीको जीएसएस परिसर में शिविर लगेगा।
अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि इसी तरह ’’हर घर बिजली – डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम ’’ के तहत 11 अक्टूबर रविवार को सहायक अभियन्ता जवाजा विद्युत उपखण्ड से संबंधित पंचायत आसन, बड़ाखेड़ा, बनजारी, बामनहेड़ा, बराखन, टॉडगढ़ व मालातोंकी बेर पंचायत के उपभोक्ताओं के हिताथर््ा आसन में शिविर लगेगा ।
सहायक अभियन्ता मसूदा विद्युत उपखण्ड क्षेत्राधीन ग्राम पंचायत मसूदा, बेगलियावास, किराप, जामौला, मायला, सतावड़िया व देवमाली पंचायत के जरूरतमंद उपभोक्ताओं हेतु ग्राम मसूदा में इसतरह का शिविर 11 अक्टूबर रविवार को आयोजित करके संबंधित वंचितों को घरेलू कनेक्शन दिये जाने संबंधी कार्यवाही मौके पर सम्पादित की जाएगी।

error: Content is protected !!