लसानी, बायला व मालपुरा में फोगिंग कल

beawar samacharब्यावर, 9 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों व मच्छरांे से बचाव हेतु जवाजा ब्लॉक के ग्राम देवखेड़ा व शिवनगरी में शुक्रवार को 9 अक्टूबर को फोगिंग की गई।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा डॉ.एन.एल.मेहरड़ा के अनुसार ब्लॉक जवाजा मंे मौसमी बीमारियों व मच्छरों से बचाव हेतु फोगिंग की दैनिक कार्ययोजना के तहत 9 अक्टूबर को देवखेड़ा व शिवनगरी में फोगिंग की गई। इसी क्रम में तय कार्यक्रमानुसार विभागीय टीम द्वारा 10 अक्टूबर को लसानी, बायला व मालपुरा एवं 12 अक्टूबर को नाईकलां व कुण्डाल में फोगिंग की जाएगी।
–00–
अत्यावश्यक रखरखाव हेतु शनिवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित
ब्यावर, 9 अक्टूबर। विद्युत निगम द्वारा विद्युत लाइनों के अत्यावश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य करने हेतु शनिवार 10 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर एक बजे तक 11 के.वी. सेन्दड़ा रोड़ फीडर से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस आशय की जानकारी एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता(सीएसडी-प्रथम) महेन्द्र सिंह चौधरी ने दी।
सहायक अभियन्ता श्री चौधरी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सेन्दड़ा रोड़ , रेलवे स्टेशन, किशनगंज, महावीर गंज, पुष्करगंज, सुन्दर नगर, चांग चितार रोड़, रैदासपुरा, जमालपुरा, प्रेम नगर , सोहन नगर, भार्गव कॉलोनी, फतेहपुरिया दौयम, नन्द नगर, के.एम.कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, प्रताप नगर व संबंधित सभी क्षेत्रा शामिल हैं।

error: Content is protected !!