महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला आरंभ

DSC_1625DSC_1617अजमेर। राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर में आयोजित साप्ताहिक व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का शुभारम्भ दिनांक 12.10.2015 को प्राचार्य अजय सिंह जेठू एवं प्रोफेसर सी. बी. शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सी. बी. शर्मा थे जो कि वर्तमान में नेशनल इन्स्टीट्यूट फोर ओपन स्कूलिंग, नोएडा के अध्यक्ष है। इस कार्यक्रम में 120 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रोफेसर सी. बी. शर्मा ने सफल संचार एवं वार्तालाप के विषय पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से एक शिक्षक को अपनी कक्षा में आने से पूर्व अपने विषय पर पूर्ण अवलोकन करना चाहिए। द्वितीय सत्र में प्रोफेसर अनिल मेहता ने पब्लिक स्पीकिंग एवं जीवन श्रेष्ठता पर व्याख्यान किया। प्रोफेसर मेहता ने बताया कि चाहे जीत की निश्चितता कितनी ही कम हो परन्तु प्रयास करना कभी छोड़ना नहीं चाहिए और जीवन के प्रत्येक अवसर के लिये सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। सभी विद्यार्थी कार्यक्रम से प्रोत्साहित हुए एवं कार्यक्रम को सराहा। यह कार्यशाला दिनांक 12.10.2015 से 16.10.2015 तक चलेगी। इसका संयोजन डॉ. सीमा माहेश्वरी, श्री चेतन सेलवाल एवं सुश्री प्रियंका गुप्ता कर रहे हैं।

सुश्री श्वेता त्रिपाठी
मीडिया प्रभारी

error: Content is protected !!