तीर्थ नगरी पुष्कर में सोमवती अमावस्या पर उमड़ा आस्था का सेलाब

pushkarसरोवर के प्रमुख घाट ब्रह्म घाट गऊ घाट बद्री घाट वराह घाट सहित अन्य घाटो पर सोमवती अमावस्या के पावन स्नान के लिए पवित्र सरोवर के घाटो पर श्रदालुओ की भारी भीड़ उमड़ना शुरू हो स्नान का कर्म देर शाम तक चलता रहेगा। सोमवती स्नान का विशेष महत्व रहता हे तथा आज श्राद पक्ष का अंतिम दिन होने वह सोमवती अमावस्या होने के कारण आज के दिन पित्रो का तर्पण पिंडदान का विशेष महत्व रहता हे इसलिए काफी संख्या में श्रदालु सरोवर तट पर अपने पित्रो का तर्पण और पिंडदान करते नजर आ रहे हे। सरोवर के घाटो के अलावा मंदिरों और बाजारों में श्रदालुओ की भारी भीड़ देखने को मिल रही हे।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!