फर्जी सर्टिफिकेट के द्वारा बने सरपंचों को किया गिरफ्तार

crime newsजिला पुलिस अधीक्षक के आदेषानुषार थाना पर फर्जी तरीके से शैक्षनिक योग्यता प्राप्त कर सरपंच पद हेतु चुनाव लडने के आरोप में पुलिस थाना पीसांगन में दर्ज प्रकरण संख्या 42/2015 धारा 420,467,468,471,120बी भा.द.स. में ग्राम पंचायत कानपुरा सरपंच परमेष्वरी देवी पत्नि मुकेष जाति जाट उम्र 22 साल निवासी बनेवडी थाना श्रीनगर जिला अजमेर व प्रकरण संख्या 48/2015 धारा 420,406,467,468,471,120बी भा.द.स. में ग्राम पंचायत फारकिया सरपंच आषा पत्नि रणजीत सिंह जाति रावत उम्र 28 साल निवासी फारकिया थाना श्रीनगर जिला अजमेर को फर्जी तरीके से चुनाव लडने का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आज सुबह थाना श्रीनगर के वर्दीधारी,सादावस्त्र व महिला पुलिस कर्मियों की टीम ने योजना बद्व तरीके से सरपंचों की गिरफतारी के आदेष को गोपनीय रखते हुए ग्राम फारकिया व ग्राम बनेवडी में दबिष देकर उपरोक्त अभियुक्त सरपंचों को गिरफतार किया गया जिन्हें आज दिनांक को न्यायालय ए.सी.जे.एम. नसीराबाद के समक्ष पेष किया जावेगा।

मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास करने वाले चार व्यक्ति शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार
पुलिस थाना सिविल लाईन में प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि रात्रि मे लोहाखान क्षेत्र मे मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास करते हुये 1. अविनाश शर्मा उर्फ मुफल पुत्र कुंवर पाल जाति ब्राहाण निै0 नई बस्ती लोहाखान अजमेर 2. बरकत अली उर्फ शेरू पुत्र हैदर अली जाति मूसलमान उम्र 35 साल नि0 सर्वैश्वर नगर लोहाखान अजमेर 3. धर्म पुत्र देवा राम जाति मोची उम्र 30 साल नि- लोहाखान अजमेर 4. भूपेन्द्र सिंह पुत्र पन्ना सिंह जाति रावत नि0 लोहाखान नई बस्ती अजमेर को को धारा 151 जाफो मे गिरफतार किया गया

जुआ खेलते सात व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अपराधियो की धर पकड, जुआ सटटा की रोकथाम व गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस गंज थाना द्वारा लुहार बस्ती में ताषपत्ती से जुआ खेलते 1 श्यामलाल पुत्र जगदीष जाति लुहार उम्र 25 साल नि. लुहार बस्ती थाने के पीछे पुलिस थाना गंज अजमेर व 2. नाजीर पुत्र मोती खान जाति मुसलमान उम्र 25 साल नि. गंज थाना के पीछे लुहार बस्ती पुलिस थाना गंज अजमेर को ताषपत्ती से जुआ खेलते गिरफ्तार कर मुकमदमा संख्या 220/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया।
पुलिस थाना रूपनगढ में दौराने गष्त तेजाराम सउनि0 ने मय मंगलचन्द, हेमन्त कुमार, नरसाराम के ग्राम करकेडी से सार्वजनिक स्थान पर रूपये दाव पर लगाकर ताष पती से जुआ खेलते चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनके नाम क्रमषः 01. छोटुराम पुत्र जलालूदीन जाति मुसलमान उम्र 45 साल नि0 करकेडी 02. चतुर्भूज पुत्र हरिप्रसाद माली उम्र 58 साल जाति माली नि0 करकेडी 03. नाथूलाल पुत्र माणकचन्द जाति नाथ उम्र 49 साल नि0 करकेडी व 04 दिनदयाल पुत्र दिलसुख माली नि0 करकेडी जिनके कब्जे से 4300 रूपये जुआ रकम बरामद की गई। थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 141/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ एक्ट में दर्ज किया गया ।

षान्ति भंग करने के आरोप में पांच व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना मांगलियावास में राजेष चौधरी पुत्र कालू जाति चौधरी उम्र 23 साल निवासी गोगाह थाना मुफासील जिला गया बिहारगंगा पुत्र मुसाफी चौधरी जाति चौधरी उम्र 18 साल निवासी रसलपुर थाना फतहपुर जिला गया बिहार रात्रि के समय षान्ति भंग करने पर धारा 109,151 जा.फौ. में गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. महेन्द्र पुत्र करण जाति कंजर उम्र 25 साल नि. कंजर बस्ती थाना रामगंज अजमेर, 2. राजकमल पुत्र रामचन्द जाति कंजर उम्र 20 साल नि. कंजर बस्ती थाना रामगंज अजमेर 3. रवि पुत्र चन्द जाति कंजर उम्र 26 साल नि. कंजर बस्ती थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गय

ट्रक कि टक्कर की से दो व्यक्तियो की मृत्यु
पुलिस थाना ब्यावर सदर में मिली की सरमालिया तिराह के पास हिरोपुक का ट्रक नम्बर आर जे 19 जीबी 9887 से दुर्घटना हो गई गई है आदी ईत्तला पर थाना से रवाना होकर सउनि0 लालाराम घटना स्थल पहुंचे जहां मौके पर हिरोपुक एवं ट्रक एवं दो व्यक्तियों की लाष मिली जिनकी दुर्घटना होते ही मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। दोनो मृतक 1. पेमा राम पुत्र चन्द्रा राम जाति भाण्ड उम्र 45 साल निवासी फतेहपुरिया दौयम ब्यावर सिटी एवं 2. धन्ना पुत्र नाथू जाति भाण्ड उम्र 40 साल निवासी लहरी पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर का होना पाय गया। मृतको के परिवार वालो को सुचित कर दोनो व्यक्तियों की लाष ऐकेएच ब्यावर मे रखवाई गई। ट्रक को थाना परिसर मे खड़ा करवाया गया। मृतको के परिवार जन से रिपोर्ट प्राप्त कर प्रकरण संख्या 433/15 धारा 279, 304ए भादस मे दर्ज किया गया ।

पटवार संघ द्वारा अपनी समस्याओ एव मांगो के सन्दर्भ में ज्ञापन देेेकर की निस्तारण की मां
पुलिस थाना पीसांगन में राजस्थान पटवार संघ द्वारा राज्य सरकार व राजस्व मण्डल को अपनी समस्याओ एव मांगो के सन्दर्भ में ज्ञापन देकर निस्तारण की मांग गई मगर कोई निस्तारण नही हुआ इसी के विरोध में तहसील क्षेत्र पीसांगन में 39 पटवार मण्डल में कुल 16 पटवारी कार्यरत है जिन्होने 23 अतिरिक्त पटवार मण्डल के बस्ते नायब तहसीलदार(पीसांगन)रामसिंह राठौड के समक्ष ज्ञापन देकर उक्त बस्ते जमा करव

मिषन मदमस्त मे 194 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना जवाजा 1, आदर्षनगर 3, सावर 2,पुष्कर 1,ब्यावर सदर 1,गांधीनगर 1,पीसांगन 3,गेगल 1, नसीराबाद सदर 1,रामगंज 1,मदनगंज 2,किशनगढ 4, क्रिंष्चनगंज 7,कोतवाली 1गंज 3,दरगाह 1,ब्यावर सिटी 5,नसीराबाद सिटी 4, क्लॉक टावर 3,कुल 35 510 कि कार्यवाही में थाना, मागंलियावास 5 ,मसुदा 2,बान्दरसिंदरी 2, पीसांगन 3, गेगल 3 नसीराबाद सदर 2,श्रीनगर 3 किशनगढ 2,रूपनगढ 3,अरांई 3 कुल 28 ,60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना, गांधीनगर 1,आदर्षनगर 2, सावर 2,सरवाड 4,रामगंज 2, मदनगंज 1किं्रष्चनगंज 9,कोतवाली 4, गंज 6, दरगाह 7, ब्यावर सिटी 1 क्लॉक टावर 5,कुल 44 अन्य पुलिस एक्ट मे थाना बान्दरसिंदरी 2, सावर 2,रामगंज 2, मदनगंज 2, किशनगढ 6,दरगाह 5,श्रीनगर 2,कुल 21 ,207 कि कार्यवाही मे थाना जवाजा 4, सावर 2, किशनगढ 2,कुल 08,

षांति भंग मे 44 गिरफ्तार
थाना मांगलियावास 2, जवाजा 3, आदर्षनगर 4,सावर 2,मसुदा 8,ब्यावर सदर 2, नसीराबाद सदर 3,रामगंज 3,श्रीनगर 1, मदनगंज 4, किशनगढ 2, गंज 3, ब्यावर सिटी 2,सिविल लाईन 4, क्लॉक टावर 1, कुल 44
19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना मांगलियावास 1,जवाजा 1,मसुदा 1,ब्यावर सदर 1,पीसांगन 1,रूपनगढ 1,अलवर गेट 1,कुल 07
8 पोक्सो एक्ट में थाना केकडी 1,कुल 01
13 आरपीजीओ में थाना रूपनगढ 4, गंज 3,कुल 07
स्थाई वारन्टी में थाना क्रिंष्चनगंज 1, कुल 01
8/21 एनडीपीएस एक्ट में थाना गंज 1, कुल 01

error: Content is protected !!