तांत्रिक विधा के नाम पर लूटा, धोखाधडी का मुकदमा दर्ज

crime newsपुलिस थाना अलवर गंेट में फर्जी तांत्रिक श्री मौहम्मद उस्मान पुत्र स्व. श्री छोटे खां म.न. 93 सुफा मस्जिद के पास गली नम्बर 36 न्यू इस्लाम नगर – 5 फतेउल्लापुर रोड़ मेरठ थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ यू.पी. को थाना हाजा के प्रकरण सख्या 356/2014 धारा 420ए406 प्च्ब् थाना अलवर गेट अजमेर पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया तांत्रिक न्यू इस्लाम नगर मेरठ का रहने वाला है व फेरी लगाकर कपड़े बैचने का काम करता था। करीब 4-5 साल पूर्व सोनू उर्फ गुलफाम द्वारा तांत्रिक हसन निवासी बिहार से मिलवाया जो यंत्र विद्या का काम करता था । हसन तंत्र विद्या से सभी समस्याओं का समाधान के बारे में दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर व बसों में स्टीकर लगाकर विज्ञापन करता था और फर्जी मोबाईल सिमो से ग्राहक तलाश कर अपने फर्जी आईडी से खुलवाये गये बैक खातो मे ैठप् बैंक खैरनगर बाजार मेरठ खाता नम्बर 33550390768 है 2512000100271753, ैठप् बैंक ई ब्लॉक शास्त्रीनगर मेरठ खाता संख्या 31657262630, आईडीबीआई बैंक ईवी चौराहा मेरठ, आईसीआईसीआई बैंक गलरोड़ मेरठ, यूनाईटेड बैंक शास्त्रीनगर मेरठ में भी बैंक खाते खुलवा आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक व यूनाईटेड बैंक के खातों ं ज्यादातर विज्ञापन इलाहाबाद, देहरादून, मेरठ व उतराखण्ड के दैनिक समाचार पत्रों व वहॉ की बसों में स्टीकर लगवाकर करता था । दैनिक समाचार पत्रों में व बस में लगे स्टीकर पढकर किसी व्यक्ति द्वारा अपनी समस्या के समाधान के लिए मेरे मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क करने पर मैं उनसे बातचीत कर पुजा पाठ करवाने के खर्च के नाम पर अपने बैंक खाते में रूपये जमा करवा लेता राजस्थान में विज्ञापन देकर काम करने का े गौरव बलूजा का पहचान पत्र लेकर जोधपुर गया जहॉ पर राजस्थान पत्रिका अखबार के ऑफिस में जाकर गौरव बलूजा के पहचान पत्र की फोटो कॉपी देकर घर बैठे सभी समस्याओं का समाधान बाबा करीम शाह के सम्बन्ध में जोधपुर जिला में तीन दिन के लिए विज्ञापन लगवाया था जिसके लिए मैने राजस्थान पत्रिका के ऑफिस में 9 हजार रूपये जमा करवाये थे । मैं राजस्थान पत्रिका अखबार में विज्ञापन देकर वापस घर चला गया था । मेरे द्वारा जोधपुर जिला में विज्ञापन जोधपुर, अजमेर व उदयपुर जिला अजमेर से सुन्दर जैन नाम की औरत का फोन आया जिसने मुझे कहा कि मेरे पति ने दूसरी औरत से शादी कर रखी है उसके साथ ऐसा करो कि वह घर छोड़कर चली जाये या दुनिया छोड़कर चली जाये । मैने सुन्दर जैन से बाबा करीम शाह बनकर बात की थी व उसको विश्वास दिलाया कि मैं पूजा पाठ करूगां जिससे वह औरत 2-3 दिन में घर छोड़कर चली जायेगी व पूजा पाठ का सामान खरीदने के लिए मेरे बैंक खाते रूपये जमा करवाने की कहकर मेरे द्वारा शाकीर के नाम से खुलवाये गये बैंक खाता संख्या 33550390768 बताये थे । इसके दूसरे दिन सुन्दर जैन ने मेरे द्वारा बताये बैंक खाते में रूपये जमा करवा दिये थे व रूपये जमा करवाने के तीन दिन बाद सुन्दर जैन ने मुझे दुबारा फोन किया तो मैने कहा कि आपका काम नहीं हो रहा है बड़ी शक्ति का प्रभाव है जो इस पूजा से संतुष्ट नहीं हो रही है इसके लिए बड़ी पूजा करनी पड़ेगी व जल्दी से जल्दी 4 बकरों की बली चढानी पड़ेगी जिससे आपका काम हो जायेगा तो सुन्दर जैन यह पूजा करवाने के लिए तैयार हो गई जिसको मैने 4 बकरों की बली चढाकर पूजा करने के लिए मेरे बैंक खाते में रूपये जमा करवाने की कहने पर उसने मेरे बैंक खाते में रूपये जमा करवा दिये थे । इसके चार पांच दिन बाद सुन्दर जैन ने मुझे वापस फोन किया तो मैने कहा कि आप दो तीन दिन और इन्तजार करो मैं आज रात में दुबारा पूजा करूगा । इसके दो दिन बाद सुन्दर जैन ने मुझे वापस फोन किया तो मैने कहा कि आपका काम पूरा नहीं हो पा रहा है कुछ अड़चन आ रही है जिसके लिए दुबारा बड़ी पूजा करनी पड़ेगी उसने कहा कि मेरे पास इतने रूपये नहीं है तो मैने कहा कि आप दो बार में जमा करवा दो अभी आपके पास है वह जमा करवा दो बाकी के बाद में जमा करवा देना तो सुन्दर जैन ने मेरे बैंक खाते में रूपये जमा करवा दिये थे । इसके दो तीन दिन बाद सुन्दर जैन ने मुझे फोन कर कहा कि मेरे काम का क्या हुआ तो मैने उसको कहा कि आपका काम यहॉ से नहीं हो पा रहा है आपके घर आकर पूजा करनी पड़ेगी, मैं 2-4 दिन में किसी लड़के को आपके घर पूजा करने के लिए भेज रहा हूॅ । इसके दो तीन दिन बाद मैने सुन्दर जैन को मोबाईल नम्बर 9760703180 से फोन कर कहा कि मैं आपके घर पूजा पाठ करने के लिए कल एक लड़के को अजमेर भेज रहा हूॅ व दूसरे दिन अजमेर बस स्टेण्ड आकर मोबाईल नम्बर 9634978566 से सुन्दर जैन को फोन कर कहा कि मुझे बाबा ने आपके घर पूजा करने के लिए भेजा है तो सुन्दर जैन ने मुझे अपने घर का पता बताकर नाका मदार जैन मन्दिर बुलाया तो मैं बस स्टेण्ड से नाका मदार जैन मन्दिर चला गया था जहॉ पर मुझे सुन्दर जैन मिल गई थी जो मुझे अपने साथ अपने घर लेकर गई थी । सुन्दर जैन के घर जाकर मैने उससे अपनी सौतन की फोटु मांगी व दीपक जलाकर सोने के जेवरात के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मेरे पास सोने के जेवर है तो मैने कहा कि यहॉ रखो तब सुन्दर जैन अपने घर से सोने के आभूषण सहित लेकर आई जिनको मैने उसके सामने ही दो बड़े दीपको के बीच रखकर धागा लपेट दिया था, उसके बाद मैने सुन्दर जैन को कहा कि मुझे पानी लाकर दो जब वह पानी लेने गई तब मैने पहले से बन्धे हुए दो दीपक जो मेरे बैग में थे निकालकर बाहर रख दिये व सोने के जेवर रखे हुए दीपक मेरे बैग में रख लिये थे व सुन्दर जैन पानी लेकर आई तो मैने उसको कहा कि इन दीपको को अपने बैड में रख लो 21 दिन तक खोलना मत नहीं तो पूजा का असर खत्म हो जायेगा व आपकी परेशानिया बढ जायेगी । इसके बाद मैं वापस घर चला गया था । इसके बाद सुन्दर जैन का मेरे पास फोन आता रहा व हमारी बातचीत होती रही थी, सुन्दर जैन ने अपनी परेशानिया खत्म नहीं होने के बारे में कहा तो मैने कहा कि पूजा के बाकी रूपये जमा करवाओं तो सुन्दर जैन ने मेरे खाते में रूपये और जमा करवाये थे । इसके बाद सुन्दर जैन का मेरे पास वापस फोन आया कि मेरी परेशाननियां खत्म नहीं हो रही है तो मैने कहा कि थोड़ा रूको सब ठीक हो जायेगा । इसके बाद दिसम्बर 2014 में मैने सुन्दर जैन को फोन कर परेशानियों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि कोई परेशानी दूर नहीं हुई है तब मैने कहा कि आपके घर एक बार और पूजा करनी पड़ेगी । इसके बाद मैं एक बार वापस सुन्दर जैन के घर नाका मदार अजमेर आया था उस समय मैने दीपक व अगरबती जलाकर सुन्दर जैन से सोने के जेवर मंगवाये जिनको मैने दो स्टील की कटोरियों के बीच रखकर धागे से बान्ध दिया था व सुन्दर जैन को बैठाकर सिन्दूर इत्यादि से पूजा का कार्यक्रम किया । पूजा करने के बाद मैने सुन्दर जैन को राई के दाने मकान की छत पर डालने के लिए भेजा, जब सुन्दर जैन मकान की छत पर गई तब मैने मेरे बैग में रखी कटोरिया बाहर रख दी व जेवरात रखी कटोरियों को अपने बैग में रख ली थी । सुन्दर जैन मकान की छत से नीचे आने पर मैने वह कटोरिया उसको बैड में रखने के लिए देकर यहॉ से चला गया था । इसके बाद सुन्दर जैन का मेरे पास एक दो बार फोन आया तो मैने उसको कहा कि कुछ इन्तजार करो । सुन्दर जैन द्वारा लगातार फोन करने पर मैने उसका फोन उठाना बन्द कर दिया था व कुछ समय बाद मैने विज्ञापन में दिये नम्बर व सुन्दर जैन से बात करने वाले नम्बर बन्द कर दिये थे । मैने वर्ष 2011 से अब तक यह काम करने के लिए करीब 15-20 मोबाईल सीमे काम में ली है जिनमें से कुछ मोबाईल नम्बर मुझे याद है जो 8755876999, 9634978566, 9760703180, 9639922080 व 9719004620 है इसके अलावा मुझे नम्बर याद नहीं है । इस समय मेरे पास गौरव बलूजा के नाम दो मोबाईल नम्बर 9639922080 व 9719004620 है तथा एक मोबाईल नम्बर 9639100020 जिसकी सीम मेरे नाम है । मैं हमेशा विज्ञापन में फर्जी पहचान पत्र से खरीदी गई सीम के नम्बर देता हूॅ मेरे नाम की सीम के नम्बर कभी नहीं दिये है । मै मेरे खाते में रूपये जमा होने पर निकालकर अपनी आवश्यकताओं में खर्च कर देता हूॅ । मैने लालच में आकर यह गलत काम कर दिया था

30 किलो अफीम डोडा पोस्त को जप्त कर व मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना भिनाय मे थानाधिकारी उनि0 केसर सिंह को थाना हाजा पर जरिये मुखबिर सुचना मिली कि लालाराम गुर्जर पुत्र शयोजी जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी नागौला थाना भिनाय जिला अजमेर जो की अफीम डोडा पोस्त का धंधा करता हैं जिसके घर में अभी अफीम डोडा पोस्त मिल सकता हैं। आदि सूचना विष्वसनीय होने पर थाना भिनाय से थानाधिकारी केसर सिंह मय प्रहलाद सिंह सउनि, विजय सिंह सतपाल सिंह रंगलाल हंसराज के थाना से रवाना होकर ग्राम नागौला में स्थित लालाराम गुर्जर के घर को चैक किया तो 30 किलो अफीम डोडा पोस्त मिला जिसको जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर, मुल्जिम लालाराम गुर्जर को गिरफ्रतार किया गया कर मुल्जिम के विरूद्व उपरोक्त कार्यवाही पर मु0न0 290/15 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज किया गया है।

अवैध शराब सहित नो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध शराबीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना अलवर गेट मे उनि0 योगेन्द्र सिह कालूराम मांगीलाल के थाना से रवाना होकर गश्त करते हुऐ गुर्जर धरती टाटुवाला कुआ पर मुखबिर की विश्सनीय इत्तला के मुताबिक देवी सिह पुत्र पाचुसिह जाति कोली उम्र 53 साल निवासी गुर्जर धरती एक प्लास्टिक के कटटे मे देशी मदिरा के 70 पव्वे बैचने की फिराक मे खडा हुआ मिला उक्त व्यक्ति के कब्जे मे उक्त शराब रखने बाबत लाईसेन्स व परमिट नही होने व नाही बताने पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध अन्तर्गत 19/54 आबकारी अधिनियम का अपराध बनना पाया जाने पर अदम अदख्याल जमानत पर गिरफतार किया गया तथा मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही करे थाना पहुचकर प्रकरण रिपोर्ट पेश की ।आदि रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 271/2015 धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस थाना आदर्शनगर में उ.नि0 शम्भुदयाल मय कुल्दीप सिंह जगदीश के सांयकालिन गस्त करता हुआ हटूण्डी तिराहा पहुचां जहां पर मुखबीर खास ने नानक्याखेडा मोड हटूण्डी रोड पर अवैध शराब बिक्री की ईतला दी। जिस पर श्री शम्भुदयाल उ.नि व जाप्ते ने मौके पर तुंरत पुहचं श्री अर्जुन फुलवारी पुत्र श्री हीरालाल जाति रेगर उम्र 26 साल निवासी रेगर मौहल्ला माखुपुरा पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर को देशी शराब के 42 पव्वों के साथ पकडा। जिसके विरूद्ध पुलिस थाना आदर्शनगर पर मु.न. 256/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया

पुलिस थाना मसुदा में जरिये टेलिफोन इतला मिलने पर मुल्जिम रघुवीर पुत्र प्रेमा जाति रावत उम्र 23 साल निवासी दौलतपुरा जामोला थाना मसूदा अजमेर के कब्जे से बिना लाईसेस व परमिट के 68 पव्वे अवैध अग्रंेजी शराब के अपने पर धारा 19/54 आबकारी अधि. के तहत आना पाया जाने पर 56 पव्वे अवैध देषी शराब के कब्जे पुलिस लिया जाकर मुल्जिम के विरूद्ध प्रकरण सं .244/15 धारा 19/54 आबकारी अधि. मे दर्ज कर अनुसंधान मान सिंह हैडकानि. 24 द्वारा किया गया।

पुलिस थाना मसुदा में जरिये टेलिफोन इतला मिलने पर मुल्जिम श्री नारायण पुत्र पन्ना जाति रावत उम्र 50 साल निवासी बस्सी थाना मसूदा अजमेर के कब्जे से बिना लाईसेस व परमिट के 68 पव्वे अवैध अग्रंेजी शराब के अपने पर धारा 19/54 आबकारी अधि. के तहत आना पाया जाने पर 56 पव्वे अवैध देषी शराब के कब्जे पुलिस लिया जाकर मुल्जिम के विरूद्ध प्रकरण सं .245/15 धारा 19/54 आबकारी अधि. मे दर्ज कर अनुसंधान हजारी लाल स.उ.नि. द्वारा किया गया।

बिना परमिट लाईसेंस के देषी शराब का परिवहन करते मारूति वेन के साथ गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा विश्राम स्थली के पास मारूति वेन में 5 कार्टुन देषी शराब का परिवहन करते ओमप्रकाष पुत्र रामसिंह जाति नाई उम्र 52 साल नि. ग्राम जुनिया थाना केकडी हाल किरायेदार नगीनाबाग अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर मु.न. 222/15 धारा 19/54 आबकारी अधि. के तहत दर्ज किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देषन में चलाये जा रहे अवैध कारोबार की रोकथाम के के तहत पुलिस थाना नसीराबाद सदर में सन्दर्भ में स.उ.नि. रामप्रसादषैतानसिह पुलिस चौकी रामसर करते हुये सांयकालीन गष्त श्रीनगर रोड रामसर पहुॅचा तो सामने से एक व्यक्ति एक अपने सिर पर एक कार्टून को कपडे से ढक कर आरहा था जिसको रोककर अपना नाम पता पूछा तो आनन्दी उर्फ अन्नू पुत्र रामस्वरूप जाति जांगिड उम्र 30 साल निवासी कानपुरा थाना श्रीनगर जिला अजमेर होना बताया। जिसके सिर पर रखे कार्टून के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नही देने पर कार्टून को चैक किया तो कार्टून में देषी मदिरा सादा के 48 पव्वे भरे मिले। जिनका लाईसेंस व परमिट मांगा तो नही होना बताया जिस पर उक्त आनन्दी उर्फ अन्नू को गिरफतार किया जाकर षराब को जप्त कर थाना पर मुकदमा नम्बर 343/2015 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पर्ची काटते 1 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा बाबा होटल वाली गली में बिना परमिट लाईसेंस के सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पर्ची काटते हुए अषोक उर्फ बबलू पुत्र पीतूमल जाति सिन्धी उम्र 50 साल नि. गांछी मोहल्ला पीरमीठा गली थाना गंज अजमेर को 730 रूपयों के साथ गिरफ्तार कर मुकमदमा संख्या 221/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया

सरपंच के चुनाव मे फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने के आरोप मे सरपंचो के रिष्तेदारो को किया गिरफतार
पुलिस थाना श्रीनगर द्वारा को थाना पर दर्ज प्रकरण संख्या 42/2015 धारा 420,467,468,471,120बी भा.द.स. में गिरफतार शुदा ग्राम पंचायत कानपुरा सरपंच श्रीमति परमेष्वरी देवी पत्नि मुकेष जाति जाट उम्र 22 साल निवासी बनेवडी थाना श्रीनगर जिला अजमेर व प्रकरण संख्या 48/2015 दिनांक 11.05.2015 धारा 420,406,467,468,471,120बी भा.द.स. में गिरफतार शुदा ग्राम पंचायत फारकिया सरपंच आषा पत्नि रणजीत सिंह जाति रावत उम्र 28 साल निवासी फारकिया थाना श्रीनगर जिला अजमेर को अवकाषकालीन न्यायालय अजमेर मे पेष कर एक दिन की पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।जिन्होने दौराने तफतीष बताया की हमने क्रमषःसाकुन व दुदु स्कुल मे पढाई की।जिस पर साकुन व दुदु की स्कुलो मे जाकर पुछताछ की तो वहा पर पढाई करना नही पाया गया।सरपंचो से पुनः पुछताछ की तो साकुन व दुदु मे पढना नही बताया । ग्राम पंचायत फारकिया सरपंच आषा ने इतला दी की पंचायत के सभी कार्य मेरे पति रणजीत सिंह देखता व सभी कागजात उन्ही के पास है और फर्जी अंकतालिका भी उन्होने ही बनावाई थी जो उन्ही के पास है। ग्राम पंचायत कानपुरा सरपंच परमेष्वरी ने इतला दी की पंचायत के सभी कार्य मेरे जेठ प्रभुराम जाट देखता व सभी कागजात उन्ही के पास है और फर्जी अंकतालिका भी उन्होने ही बनावाई थी जो उन्ही के पास है। आदि इतला पर श्रीमति आषा रावत के पति रणजीत सिंह ग्राम फारकीया व श्रीमति परमेष्वरी के जेठ प्रभुराम को ग्राम बनेवडी से दबिस देकर गिरफतार किया गया जिन्हे कल न्यायालय मे पेष कर फर्जी अंकतालिका बरामद की जायेगी व अंकतालिकाओ की कुटरचना करने वालो का गिरफतार किया जायेगा व ग्राम पंचायत फारकिया सरपंच आषा व ग्राम पंचायत कानपुरा सरपंच परमेष्वरी को कल पेष न्यायालय किया जायेगा।

अवैध डोडा पोस्त सहित एक आदतन अपराधी गिरफतार
पुलिस थाना ब्यावर सदर व ब्यावर सिटी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत कुल 175 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त कर अपराधी प्रेम कुमार को जीप सहित गिरफतार करने में सफलता अर्जित की है। प्ुालिस अधीक्षक अजमेर विकास कुमार ने बताया कि जिले में अवैध ष्षराब व मादक पदार्थ के विरूद्व चल रहे अभियान के तहत सहायक पुलिस अधीक्षक वृत बयावर जय यादव आईपीएस को वृत ब्यावर क्षैत्र में कार्यवाही की जा रही है उसी क्रम मेंषंकर लालमोहित , जितेन्द्र सिह को मुखवीर से प्राप्त इतला के आधार पर कार्यवाही करते हुये मालपुरा चौराया विजयनगर रोड नाकाबंदी की गई । जहॉ इतला के आधार पर जीप थानाधिकारी अनूपसिह मय जाप्ता ए0एस0आई लालाराम सजंीव विश्राम सिह सुरेन्द्र सिह ने हाथ का इषारा देकर रोकना चाहा तो चालक जीप को भगा कर ले गया जिसका पीछा किया और गढी थोरियान चौराया आकर रोका व चालक का नाम पता पूछा तो अपना नाम प्रेम कुमार पुत्र रामसुख जाति प्रजापत उम्र 53 साल निवासी षनि मन्दिर के पास नागेलाव पुलिस थाना पीसागन जिला अजमेर का होना बताया । चालक के पास बैठे व्यक्ति नाबालिक होना पाया गया । नियमानुसार चैक किया तो जीप में पीछे दो बोरी डोडा पोस्त की कुल 53ज्ञह डोडा पोस्त पाया गया। जीप के चालक प्रेम कुमार को गिरफतार किया गया तथा विधिविरूद्व सर्घषरत बालक को निरूद्व किया गया मामले में प्रकरण सं0 436/2015 धारा 8/15 छक्च्ै ।बज में दर्ज कर अनुसंधान श्री सतेन्द्र सिह नेगी थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सिटी द्वारा प्रारम्भ किया गया मुल्जिम प्रेम कुमार ने डोडा पोस्त रतनपुरा घाटा पुलिस थाना ब्यावर सदर निवासी मिठू काठात पुत्र घीसा काठात से लाना बताया तथा उसके एक कमरे में और भी होने की जानकारी दी। जिस पर सतेन्द्र सिह नेगी पु0नि0द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुये मिठु काठात के घर पर दबिष दी जो पूर्व में ही फरार हो गया तथा उसके कमरे में 5 बोरी में भरा 122 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया। मामले में गिरफतार षुदा प्रेम कुमार से अनुसंधान जारी है। मुल्जिम प्रेम कुमार पूर्व में अवैध मादक पदार्थ रखने के दो मामलो में थाना पीसांगन से चालान षुदा है। फरार मिटठू काठात की सरगर्मी से तलाष जारी है।

गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के कार्यालय से एक परिवाद पुलिस थाना अलवर गेटमे किरण देवी पत्नी विजय सिह जाति कोली उम्र 40 साल निवासी नोनकरण का हत्था नगरा अलवरगेट अजमेर र्ने इस आशय का प्राप्त हुआ की कि मेरे दो लडकी ममता व गीता था लडका मोहन है सबसे बडी ममता उससे छोटी गीता व गीता से छोटा मोहन है सबसे बडी लडकी है जो पॉलिटैक्निक कॉलेज मे है और उससे छोटी लडकी गीता सावित्री कॉलेज मे पढती है जो दितीय वर्ष बीकॉम पडती है दिनांक 3.10.15 केा घर से सुबह 10.30 बजे हमेशा की भाति घर से कॉलेज गई थी जो वापस समय पर नही आने पर मैने गीता को 9024607494 इस पर पूछा की घर पर नही आई क्या बात है तब मेरी लडकी गीता ने कहॉ मै टाफिक मे फस गयी मै अभी कॉलेज नही पहुची अब पहुच रही हुॅ यह बात दिन मे समय 12.30 के आस पास हुई फिर मैने उसके फोन पर वापस समय करीब 2.30 पर मैने गीता को मोबाईल पर कॉल किया तो फोन बंद आया फिर मैने दूसरे नम्बर 7073290825 और तीसरा नम्बर 7737136284 पर बार बार फोन किया मगर तीनो ही फोन बंद आये इस पर मै घर से मेरे बच्चे मोहन को लेकर कॉलेज गयी और मैने कॉलेज मे जाकर पूरी कॉलेज को चैक किया वह विश्रान की लडकिया मिली जिन्होने मेरी मदद की व कॉलेज मे तलाश की मगर वहॉ मौजूद नही मिली फिर मैने घर पर आकर हमारे पडौस अडोस वह रिश्तेदारो मे तलाश की मगर कोई पता नही चला गीता की जन्म तिथि 6.6.1996 है।गीता घर से कॉलेज गई तब जीन्स की कैबरी और गुलाबी टोपर पहनकर गई और हाथ मे कॉलेज का बेग था वह साथ अपना पढाई से सम्बन्धित सारे कागजात साथ लेकर गई इसके अलावा घर से रूपये पैसे नही लेकर गई इससे पहले गीता ऑरिण्टल कम्पनी पालबिचला मे 5-7 महीने तक काम किया थ वह इसके अलावा गीता मेरे को प्राईवेट जॉब के लिए कहती रहती थी इसके अलावा कोई बात नही तलाश कर ली मगर कोई पता नही चला गुमशुदगी रिपोर्ट पेश कर रही हुॅ कृपया तलाश करावेआदि रिपोर्ट पर मुकदमा नमबर 272/15 धारा 363,366 भादस मे दर्ज किया गया।

अवैध बजरी परिवहन करते ट्रक जब्त व मुल्जिम फरार
पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहतपुलिस थाना रूपनगढ में थानाधिकारी प्रकाषचन्द मीणा मय जाप्ता सुभाष व विजेन्द्रसिंह मय जीप सरकारी व लक्ष्मणसिंह के गष्त कर रहा था कि मेगाहाईवे मानपुरा भैरूजी के स्थान के पास रूपनगढ की तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसका चालक दूर से जाप्ते को बावर्दी देखकर गाडी उतरकर भाग गया जिसको हमराही जाप्ता की मदद से पकडने की कोषिष की मगर अज्ञात चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया। ट्रक को चैक किया तो उसमे खनिज बजरी भरी हुई थी ट्रक के चालक द्वारा खनिज बजरी का बिना लाईसेन्स व परमिट के परिवहन करना अपराध धारा 379 भादस व 4/21 एमएमआरडी एक्ट की श्रेणी में आने पर ट्रक मय खनिज बजरी के जरिये फर्द जप्त कर थाना लेकर आया वापसी थाना पर मु0न0 142/15 धारा 379 भादस व 4/21 एमएमआरडी एक्ट मे दर्ज कर मषरूफ तफतीष हुआ।

गार्ड की लाईसेंस षुदा गन की सफाई करते समय अचानक गन चलने से एक व्यक्ति घायल
पुलिस थाना मदनगंज में स्वणर््ा गंगा ज्वैलर्स मदनगंज पर तैनात गार्ड की लाईसेंस षुदा गन की सफाई करते समय अचानक गन चलने से पडौस मे दुकान के बाहर फुटपाथ पर चाय बनाने वाले रमेष गुलबानी पुत्र नारायण दास जाति सिंधी उम्र 36 साल निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड मदनगंज के पैरो मे छर्रो की लगी। जिससे रमेष घायल हो गया। जिस पर रमेष गुलबानी के भाई चन्द्रप्रकाष गुलबानी की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 311/15 धारा 308 भादस व 3/30 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है। मजरुब का मेडिकल मुआयना कराया गया। आरोपी बद्री पुत्र गोपीराम जाति जाट उम्र 26 साल निवासी गणेषपुरा थाना बान्दरसिन्दरी जिला अजमेर को राउण्डअप कर गन को जप्त कर लिया गया है।

ट्रेन से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु
वारीसांन की तलास
पुलिस थाना नसीराबाद सदर में टेलिफोन थाना पर सूचना मिली कि ग्राम झडवासा व मोतीपुरा के बीच रेल्वे लाईन पर एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 40-45 साल जिसने नीले रंग की जीन्स व सफेद धारियों का ष्षर्ट पहन रखा है, जिसके ष्सिर पर सफेद बाल ष्षरीर दुबला-पतला है जो ट्रेन से गिरने के कारण रेल्वे पटरी के साईड में घायल अवस्था में पडा हुआ है। आदि सूचना पर मौके पर पहुॅच कर फोटोग्राफी करवाई जाकर घायल व्यक्ति को जे.एल.एन.एच. अजमेर भर्ती करवाया गया। मजरूब बयान देने की स्थिति में नही है व ना ही उसकी पहचान हो पायी है। आप भी अपने-अपने हल्का क्षैत्र में उक्त अज्ञात मजरूब के वारिसानों का पता लगाने का श्रम करावे व पता चलने पर थाना हाजा को सूचित करने का श्रम करावें।

शांतिभंग के आरोप मंे 2 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. जीतु उर्फ जितेन्द्र पुत्र मांगीलाल जाति यादव नि. कमला बावडी बाबुगढ अजमेर, 2. मुकेष पुत्र गुलाबचन्द जाति यादव उम्र 32 साल नि. बाबूगढ थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

मिषन मदमस्त मे 118 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,गेगल 3,क्रिश्चनगंज 3,रामगंज 2, आदर्शनगर 3,मागंलियावास 1,पुष्कर 3,नसीराबाद सदर 1,जवाजा 2,मसुदा 2,मदनगंज 2,किशनगढ 1,नसीराबाद सिटी 3,कुल 26, 510 कि कार्यवाही में थाना, मागंलियावास 3,श्रीनगर 3जवाजा 1, क्लाक टावर 3, मसुदा 3, किशनगढ 1, ,कुल 11,60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना, आदर्शनगर 1,पुष्कर 3,क्रिश्चनगंत 1,रामगंज 7, क्लाक टावर 3,मउनगंज 2, किशनगढ 1, केकढी 6, सरवाड 3,कुल 24 अन्य पुलिस एक्ट मे थाना सावर 1,मसुदा 1, मदनगंज 1,कुल 03 ,207 कि कार्यवाही मे थाना गेगल 1,रूपनगड 5, कुल,05

षांति भंग मे 39 गिरफ्तार
थाना क्रिश्चनगंेज 4,पीसांगन 1, गेगल 2, आदर्शनगर 4, मागंलियावास 6,सावर 1,क्लाक टावर 1,क्रिश्चनगंज 4, रामगंज 2, मसुदा 2, रूपनगढ 7, सरवाड 3,सावर 1,कुल 39
19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना,अलवर गंेट 1रामगंज 2, गंज 1, नसीराबाद सदर 1,आदर्शनगर 1,मसुदा 2, कुल 08
8/21 एनडीपीएस एक्ट मे थाना भिनाय 1, 13 आरपीजीओ में थाना रामगंज 1,कुल
स्थाई वारन्टी में थाना कुल 8/21 एनडीपीएस एक्ट में थाना कुल

पुलिस की संयुक्त दबीष कार्यवाही े सांसी बस्ती भगवानगंज मे मचा हडकम्प, अवैध शराब जप्त, मुल्जिम गिरफतार एंव पांच मोटरसाईकिल जप्त एंव पांच संदिग्ध गिरफतार
पुलिस अधीक्षक महोदय अजमेर के निर्देषन मे चूनाराम आईपीएस व वृताधिकारी दरगाह के नेतृत्व मे थानाधिकारी थाना क्लाक टावर, थानाधिकारी थाना रामगंज, थाना आदर्षनगर व स्पेषल टीम एंव क्यूआरटी व चेतक तथा कन्ट्रोल रूम के जाप्ते सहित सांसी बस्ती भगवानगंज मे दबीष दी गयी। दबीष के दौरान सांसी बस्ती मे बदमाष लोगों मे हडकम्प मच गया। बदमाष लोग अपने घरो से छुपकर भागने की कोषिष मे रहे। दौराने दबीष सांसी बस्ती से श्रीमति गुलाबी देवी पत्नि श्री ताराचन्द जाति सांसी उम्र 45 साल निवासी सांसी बस्ती पुलिया के पास अजयनगर रोड भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से अवैध 30 बीयर की बोतल व सांसी बस्ती भगवानगंज से श्री मुकेष उर्फ बंडा पुत्र श्री बृजलाल जाति सांसी उम्र 42 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से अवैध 24 बोतल बीयर तथा श्री श्रवण सांसी पुत्र श्री दौलत जाति सांसी निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर के घर से अवैध 24 बीयर की बोतल एंव 20 पव्वे अंग्रेजी शराब व 48 पव्वे देषी शराब के बरामद किये तथा उपरोक्त के विरूद्व थाना हाजा पर अलग-अलग तीन मुकदमें दर्ज किये गये। एंव पांच संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफतार किया जाकर पांच मोटरसाईकिले जप्त की गयी।

error: Content is protected !!