दरगाह नाजिम अष्फाक हुसैन आईएएस बने

ashfaq husainअजमेर। दरगाह ख्वाजा साहब के नाजिम आरएएस अधिकारी अष्फाक हुसैन को आईएएस के रूप में पदोन्नति दी गई है। वे यहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर और नगर सुधार न्यास सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं। पूर्व में भी एक बार नाजिम रह चुके हैं।
जनाब अशफाक हुसैन की गिनती कुशल प्रशासनिक अधिकारियों में होती है। उनका जन्म 17 सितंबर 1958 को झुंझुनूं जिले के गांव नूआ में जनाब हयात मोहम्मद खान के घर हुआ। वे 15 अगस्त 1984 को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए। उन्होंने 22 अप्रैल 1985 को खंडेला पंचायत समिति के पशुपालन अधिकारी के रूप में सरकारी सेवा शुरू की। वे सीकर के विकास अधिकारी, चूरू के एसीएम, नीमकाथाना में एसडीएम, रावतभाटा में एसीएम और अजमेर व जोधपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर रहे हैं।

1 thought on “दरगाह नाजिम अष्फाक हुसैन आईएएस बने”

Comments are closed.

error: Content is protected !!