चिकित्सक से अभद्र व्यवहार के विरोध में निकाली रैली

जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही तथा निजी चिकित्सालयों की सुरक्षा की मांग की
mittal hospitalअजमेर, 24 नवम्बर । पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में गत दिनों एक वृठ्ठ मरीज की हुई मौत के बाद मृतक के परिजन द्वारा ईलाज में कोताही का आरोप लगाकर अस्पताल में किये गये हंगामे और उपचार करने वाले चिकित्सकों से मरीज के परिजन द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध में मंगलवार सुबह अजमेर सहित जिले के निजी चिकित्सालयों में काम कर रहे निजी चिकित्सकों ने रैली निकाली व जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर ए$आरुषि मलिक को ज्ञापन देकर अस्पताल में हंगामा व चिकित्सकों से गालीगलौच करने के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वह दूसरी आेर प्राईवेट मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एम एस चौधरी समेत अन्य चिकित्सों ने ज्ञापन में मांग की है कि डॉ प्रदीप पोखरणा व डॉ सूर्य को जान मारने की धमकिया भी दी है। एवं अस्पताल में घटना के दिन पुलिस द्वारा परिजनों को नियंत्राण करने के बजाये डॉ पोखरणा को ही पुलिस अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गयी और पुलिस ने पोखरणा का ही सीआरपीसी की धारा 151 में गिरपतार कर लिया था। डॉक्टरों ने मांग की है कि पोखरणा के खिलाप लगायी गयी धारायें वापस ली जाये।
इससे पहले प्राइवेट चिकित्सालयों व निजी क्लीनिक संचालित करने वाले प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले चिकित्सक आजाद पार्क में मंगलवार सुबह एकत्रिात हुये और वहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।

error: Content is protected !!