वाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो का मुल्जिम गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना केकडी में थानाधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने मु0नं0 662/15 धारा 295ए आईपीसी व 66 आईटी एक्ट में मुल्जिम आसीफ उर्फ फिरोज पुत्र मौ0 इकबाल जाति मुसलमान निवासी कृष्णा नगर अजमेर रोड केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया। जिसको आज दिनांक 30.11.2015 को न्यायालय में पेश किया गया।

शांति भंग के आरोप में सात व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में दिनांक 29.11.15 को गैरसायल 1. चेतन्य उर्फ राहुल जोशी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद जाति जोशी उम्र 37 साल निवासी म.न. 3340 गली न. 1 गांधी नगर वैशाली नगर अजमेर 2. सन्नी चतुर्वेदी पुत्र दीपक चतुर्वेदी जाति चतुर्वेदी उम्र 28 साल निवासी म.न. 428/5 गली न. 1 गांधी नगर वैशाली नगर अजमेर 3. दीपक पुत्र रामेश्वर लाल जाति चतुर्वेदी उम्र 52 साल निवासी म.न. 428/5 गली न. 1 गांधी नगर वैशाली नगर अजमेर द्वारा लड़ाई झगड़ा कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया।दिनांक 29.11.15 को नरोत्तमसिंह सउनि द्वारा रात्रीकालीन गश्त के दौराने गैरसायल किशन गुर्जर पुत्र रामदेव जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी माकड़वाली रोड़ अजमेर 2. अजयसिंह पुत्र नरेन्द्रसिंह रावत उम्र 18साल निवासी शांतिपुरा अजमेर 3. किशन गुर्जर पुत्र लक्ष्मण गुर्जर उम्र 22 साल निवासी माकडवाली रोड़ भैरूवाड़ा अजमेर 4. कालु उर्फ कैलाश पुत्र छोटुजी जाति गुर्जर उम्र 18 साल निवासी माकड़वाली रोड़ भैरूवाड़ा अजमेर द्वारा लड़ाई झगड़ा कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया।

ट्रेन से कटकर 21 वर्षीय युवति की मौत
पुलिस थाना रामगंज में दिनांक 29.11.15 को एचएमटी के सामने रेल लाईन पर पूनम पुत्री श्री भंवर लाल उर्फ जीरा जाति कहार उम्र 22 साल निवासी एचएमटी के सामने संजर नगर थाना रामगंज अजमेर की अचानक ट्रेन की टक्कर लगने से मौत हो गयी जिस पर थाना हाजा पर प्रार्थी सानू पुत्र भंवर लाल जाति कहार उम्र 25 साल निवासी एचएमटी के सामने संजर नगर थाना रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर मर्ग नं0 29/15 धारा 174 जाफौ मे दर्ज कर जांच जारी है।

अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चला ये जा रहे अवैध शराब व धरपकड अभि यान के तहत पुलिस थाना श्रीनगर में उपरोक्त विषयार्न्तगत निवेदन है कि थाना क्षेत्र में विगत 24 घण्टो के दोरान 3 पी.एम. से 3 पी.एम. को की गई कार्यवाही की सुचना की सेवा में निम्नानुसार प्रेषित हैः- . धारा 19/54 रा0 आ0 अधि0 के अन्तर्गत अभियुक्त लक्ष्मण सिंह पुत्र मंगल सिंह जाति रावत उम्र 35 साल निवासी कानाखेडी पुलिस थाना श्रीनगर जिला अजमेर के कब्जे से 48 पव्वे देषी सादा मदिरा के बरामद किया गया।

अज्ञात मृत के वारिसान की तलाश
अज्ञात मृतक युवक का फोटो
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में दिनांक 29.11.15 को सूचना मिलने पर मन् थानाधिकारी मय जाब्ता के थाना हाजा से रवाना होकर ग्राम लोहागल गौशाल के पास पहुॅचा जहॉ पर एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की लाश पड़ी मिली जिसके आस पडौसीयान से वारिसान की तलाश की गई तो कोई वारिसान होना नही पाया गया जिस पर अज्ञात व्यक्ति की बाडी को जे.एल.एन. एच. अजमेर चीरघर में सुरक्षित रखवाई गई। उक्त अज्ञात व्यक्ति की लाश वृद्धव्यवस्था या पुरानी बिमारी से मृत्यु होना प्रतीत होता है। जिस पर थाना हाजा पर मर्ग दर्ज कर अज्ञात मृतक के वारिसान की तलाश जारी है। हुलिया – उम्र करीब 55 वर्ष के लगभग है जिसने काली टी शर्ट नीले रंग की पेंट पहन रखी है। और हल्की दाढ़ी बढ़ी हुई है

मोटर साईकिल चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किशनगढ में परिवादी हेमन्त कुमार पुत्र हरिसिंह षेखावत निवासी खेलना थाना प्रागपुरा जिला जयपुर राज ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरी फैक्ट्री मे खडीे मेरी मोटरसाईकिल त्श्र 32 ैथ्.1447 इंजन नम्बर 70258888 चेचिस नम्बर 7173902 के दिनांक 10.11.2015 को कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 308/15 धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दिनांक 29.11.2015 को मुल्जिम भुवान पुत्र लादूराम भील जाति भील उम्र 22 साल निवासी दंड की ढाणी तन देवल थाना लाम्बा हरिसिंह जिला टोंक राज. को घर से दस्तयाब कर चोरी गई मोटरसाईकिल बरामद की गई। मुल्जिम से बाद अनुसंधान कोर्ट में पेष किया गया । न्यायालय के आदेषानुसार मुलिजम को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

मिषन मदमस्त मे, 82 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,गेगल 1,जवाजा 1,क्रिष्चनगंज 4,बान्दरसिदंरी 1,कोतवाली 1,कुल, 08 510 की कार्यावाही में थाना,अरांई 2,मदनगंज 1,जवाजा 4,मसुदा 2,बोराडा 3,रूपनगढ 1,श्रीनगर 2,कुल 15 60, पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,आदर्षनगर 2,अलवर गेट 2,मदनगंज 3,क्लाक टावर 1,कोतवाली 2,रामगंज 2,सरवाड 2, श्रीनगर 2,किषनगढ 20,
कुल 36 अन्य पुलिस एक्ट मे थाना,अलवर गेट 2,बान्दरसिदंरी 1,क्लॉक टावर 2,बोराडा 2, कुल 07

षांति भंग मे,आदर्षनगर 15 गिरफ्तार
थाना,जवाजा 1,क्रिंष्चनगंज 7,बान्दरसिदंरी 4,किषनगढ 3, कुल 15
19/54 आबकारी एक्ट में थाना,श्रीनगर 1 कुल 01
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल

ईवेन्ट की आर्ड मे चल रही वैष्यावर्ती का किया पर्दापास
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर ने बताया की दिनांक 30.11.2015 को रात्री करीब 12.30 एएम पर प्राप्त ईतला पर गठित टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर विनित बंसल आरपीएस पुलिस थाना ब्यावर सदर मय हमराहीयान जाप्ता गन मैन करतार मय चालक नाथू सिंह जय जीप सरकारी मय थानाधिकारी अनुपसिंह पुनि0 थाना ब्यावर सदर जय जाप्ता विश्राम संजीव कुमार जगवेन्द्र सिंह मय दातार सिंह मय सुखराम मय महिला रामप्यारी मय दषरथ सिंह सहायक उपनिरीक्षक मय जीप सरकारी चालक मय ब्रैथ ऐनाईजर मषीन मय अनुसंधान बॉक्स मय लेप टॉप उपकरण सामग्री के होटल रानी बाग से गिरफ्तारषुदा अभियुक्तगण हर्ष वर्घन, कैलाष, अभिषेक, नवनीत मीणा, बलवीर, दुष्यन्तसिंह, नरेन्द्र सिंह, कमलदीप सिंह मय महिला अभियुक्तगण कुमारी प्राची व्यास, निकिता, सुरभीसिंह, हर्षिता, प्रिति, आरुषि बंसल, उर्वषी भटनागर के मय जब्त शुदा कार बैनतो आरजे 14 सीआर 7669 बोक्स वैगन टैम्पररी नम्बर आजे 01 पीसी 019 बिना नम्बरी, फोर्ड फिस्यस्टा आरजे 36 सीए 1689 मय जब्त शुदा 500-500 रुपये के नोट मय जब्त शुदा कन्डोम अन्य सामान मोबाईल सामग्री के अन्तर्गत धारा 3, 4, 4, 7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 में प्रकरण दर्ज किया गया है। दिनांक 30.11.2015 को समय 12.40 एएम. पर मन् अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रमाीण जिला अजमेर विनित बंसल को थानाधिकारी ब्यावर सदर अनुप सिंह ने जरिये दूरभाष ईत्तला दी कि मुझे 12.30 एएम0 पर जरिये मुखवीर सुचना मिली है कि जयपुर से ईवन्ट कम्पनी की आड़ में लिये वैष्यावृति के लिये दलाल के साथ लड़कियां आकर रुकी है। जिनके साथ स्थानीय ग्राहक भी होटल रानी बाग रिर्सोट के कमरों मे ठहरे हुये है। आदी सुचना विष्वनीय होने से आदेषनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर विनित बंसल आरपीएस मय हमरायी ड्राईवर, गनमैन के जीप सरकारी के अजमेर से रवाना होकर समय 1.50 एएम पर थाना ब्यावर सदर पहुचा व थानाधिकारी अनुप सिंह मय जाब्ता उपरोक्त जीप सरकारी चालक के रवाना होकर समय 2.00 एएम पर होटल रानी बाग रिर्सोट से 200 मीटर पहले गांव दोलतगढ़ सिंगा के सामने पहुंचे तो जाब्ता मे से मौजुदा कानि0 1971 जगवेन्द्र सिंह को बोगस ग्राहक मामूर कर हिदायत रवाना किया जो करीब 15 मिनिट बाद मे वापिसी आकर बताया कि मुखिया प्राची व्यास व दलाल हर्षवर्धन कमरा नम्बर 201 में दोनो मिले। जिन्होंने वैष्यावृति के लिये 2 हजार रुपये लेकर 1/2 घण्टे बाद मे आने के लिये कहां है इस पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मय हमरायी जाप्ता के रवाना होकर होटल रानीबाग रिर्सोट मे प्रवेष किया। कार्यवाही हेतु बताये गये कमरा नम्बर 201 मे पहंुचे। जहां पर एक महिला व एक व्यक्ति मिले। जिनसे नाम पते पुछे तो महिला ने अपना नाम पत्ते 1. कुमारी प्राची व्यास पुत्री रमेष चन्द व्यास उम्र 21 वर्ष जाति बा्रहम्ण निवासी 1 । वर्धमान नबर 200 फीट बाईपास जयपुर पुलिस थाना श्यामगर जयपुर 2. हर्षवर्धन दूबे पुत्र सन्तोष कुमार दुबे जाति ब्राहम्ण उम्र 30 साल निवासी 348 विनोवा बिहार जगतपुर जयपुर पुलिस थाना जगतपुर जयपुर होना बताया। जिनसे यहां आने का कारण पुछा तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया। इधर-उधर की बाते की बाते करने लगे। पुनः तसल्ली देकर पूछा तो हर्षवर्धन ने ईवेन्ट कम्पनी संचालिक करना बताया तथा इसके आड़ में मौजुदा महिला प्रार्ची व्यास के माध्यम से ईवेन्ट मे आने वाली लड़कियों को वैष्यावृति में संलग्न कर रुपये कमाना बताया तथा मौजुद महिला प्राची व्यास ने ईवेन्ट की आड में वैष्यावृति हेतु 6 लड़कियों को जयपुर से यहां लाना बताया। कुल कमरा नम्बर 102, 103, 104, 202, 203, 204 मे लड़कियों के साथ स्थानीय व जयपुर से आये ग्राहक वैष्यावृति में सलग्न होना बताया। इस पर हमाराही जाब्ता के प्रत्येक कमरे के सामने मामूर कर महिला कानि0 1290 रामप्यारी को हमराह लेकर कमरो को चैक किया तो 1. निकिता वर्मा पुत्री राकेष कुमार वर्मा उम्र 19 साल निवासी 1074 मेडिायें का चौक झालमियो का रास्ता किषन पोल बाजार छोटी चौपड़, जयपुर पुलिस थाना कोतवाली जयपुर होना बताया 2. अभिषेक गोड़ पुत्र रवि गौड़ उम्र 21 साल जाति ब्राहम्ण गौड निवासी ए 503 रेल्वे कॉलोनी जगतपुरा जयपुर 3. सुरभी सिंह पुत्री धर्मन्द्र सिं उम्र 22 साल जाति राजपुत निवासी 69/132 वीटी रोड़ मानसरोवर पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर 4. नवनीत मीणा पुत्र मानसिंह, मीणा जाति मीणा उम्र24 सालनिवासी ए 1 वर्धमान नगर अजमेर रोड़ जयपुर पुलिस थाना निर्वाण नगर जयपुर 5. हर्षिता साल्वी पुत्री निलाभ कुमार साल्वी उम्र 22 साल निवासी ई 409 लाल कोटी कृष्णा कॉलोनी पास सेतुष्टी रेस्टोरेन्ट पुलिस थाना लालकोठी जयपुर 6. बलवीर पुत्र सुखराम लुहार जाति हिन्दु लुहार उम्र 29 साल निवासी बैंक कॉलोनी गली नम्बर 1 ब्यावर पुलिस थाना ब्यावर सिटी 7. प्रीति पुत्री मौ0 सलीम उम्र 24 जाति मुस्लमान निवासी 11/237 बीएनबी के सामने मालवीयनगर पुलिस थाना मालीवीनगर जयपुर 8. दुष्यन्तसिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह जाति राजपुत उम्र 24 साल निवासी ए 238 पीछे सिटी स्कायर पंचषील रोड़ अजमेर पुलिस थाना किष्चनगंज 9. आरुचि बंसल पुत्र महराज कृष्ण बंसल उम्र 23 साल जाति अग्रवाल निवासी ई/409 कृष्णा नबर 2 लाल कोठी पास विधानसभा जयपुर पुलिस थाना लाल कोठी 10. नरेन्द्र सिंह पुत्र भीमसिंह उम्र 30 साल जाति राजपुत निवासी 342 खातीपुरा वैषालीनगर जयपुर पुलिस थाना वैषालीनगर जयपुर 11. उर्वषी पुत्री राकेष भटनागर उम्र 21 साल जाति कायस्थ निवासी प्लॉट नम्बर 17 शांतिनगर आगरा रोड़ कानौता पुसिल थाना कानौता जयपुर 12. कमलदीप पुत्र लादूराम जी उम्र 25 साल जाति लुहार निवासी प्रताप नगर ब्यावर पुलिस थाना ब्यावर सिटी संदिग्ध एवं अर्द्ध नगन अवस्था मिले जिनसे आपत्ती जनक वस्तुऐ/शराब जप्त की गई। आदी पर गैर सायलो को गिरफतार कर प्रकरण संख्या 486/15 धारा 3,4,5,6,7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

error: Content is protected !!