श्रीमती अनिता भदेल ने किया साईकिल वितरण

PROAJM Photo (1) Dt. 04 Dec 2015अजमेर, 04 दिसम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को साईकिल वितरण किया। राज्य सरकार की योजना के तहत बालिकाओं को विद्यालय तक आवागमन के लिए निशुल्क साईकिल प्रदान की गई। इस असर पर श्रीमती भदेल ने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है। एक बालिका के पढ़ने से दो परिवारों में ज्ञान की रोशनी भर जाती है। उन्होंने बालिकाओं और अभिभावकों से लगन के साथ आगे की पढ़ाई जारी रखने का आव्हान किया। निशुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम में साईकिल पाकर बालिकाओं के खिले चेहरे उनके अध्ययन जारी रखने का प्रमाण दे रहे थे।

error: Content is protected !!