आईएएस डाॅ. वीणा प्रधान राष्ट्रपति सिल्वर अवार्ड से सम्मानित

2ब्यावर, 9 दिसम्बर। ब्यावर में जन्मी भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी डाॅ. वीणा प्रधान ने अपने शहर व प्रदेश को गौरवान्वित किया है। भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने डाॅ.वीणा प्रधान को राष्ट्रपति सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया है। महामहिम राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली के दरबार हाॅल में आयोजित गरिमामय समारोह में डाॅ.प्रधान को सिल्वर स्टार मेडल एवं सर्टिफिकेेट प्रदान किया। उन्हें यह पुरूस्कार स्काउट गाईड संगठन में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए बालिका बचाओ, महिला शिक्षा, स्वास्थ्य, मतदाता जागरूकता, महिला कानून, योग आदि विषयों पर समर्पित भाव से कार्य करने एवं विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित की गई उपलब्धियों के लिए दिया गया है।
गौरतलब है यह पहला मौका है कि जब राजस्थान में किसी महिला अधिकारी को राष्ट्रपति द्वारा यह सम्मान दिया गया। डाॅ.वीणा प्रधान वर्तमान में राजस्थान में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम में प्रबन्ध निदेशक एवं राजस्थान स्काउट-गाईड स्टेट कमिश्नर के पद पर कार्यरत है। जिन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी होने के साथ-साथ अपने विद्यार्थी जीवनकाल से ही स्काउट गाईड के रूप में कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जम्बूरी, काॅन्फ्रेन्स आदि में ने कई उपलब्धियां अर्जित की हैं।
महामहिम राष्ट्रपति ने उक्त गौरवपूर्ण कार्यक्रम दौरान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कई पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया है। इनमें वल्र्ड स्काउट ब्यूरो मलेशिया के सैक्रेट्री जनरल मिस्टर स्काॅट ए., सिंगापुर एपीआर के चैयर पर्सन मिसेज लाॅ लिह जेंग, कम्बोडिया के इन्टरनेशनल कमिश्नर मिस्टर टूआॅन सिफान, दारूसलम के ब्रूनर्ह प्रेसीडेण्ट मिस्टर डाॅटो पादुका, श्रीलंका स्काउट ऐसोसिएशन के चीफ कमिश्नर प्रो. टी.के.एन. डिसिल्वा, महाराष्ट्र के चीफ इनफोरमेशन कमिश्नर रत्नाकार गायकवाड़, सहित विभिन्न प्रान्तों के 35 स्टेट चीफ कमिश्नर एवं अन्य पदाधिकारियों को भी समारोह में सम्मानित किया गया।
Sumit Saraswat

1 thought on “आईएएस डाॅ. वीणा प्रधान राष्ट्रपति सिल्वर अवार्ड से सम्मानित”

Comments are closed.

error: Content is protected !!