रावत सेना ने बदलाव की हुंकार भरी

अब 24 घंटे रहेगी समाज के लिए रक्त की उपलब्धता, नि:शुल्क सामुहिक विवाह आयोजन
31Rawat Sena1Rawat Senaब्यावर, 31 जनवरी। ब्यावर सेंदड़ा रोड़ पर रावत छात्रावास में रविवार को रावत सेना के संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत के नेतृत्व में रावत समाज उत्थान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्थापक रावत ने समाज के युवाओं से आह्वान किया कि समाज में आवश्यक बदलाव के लिए युवा एक जुट हो और अपने हक के लिए आगे आएं। डॉ. लेखराजसिंह भीम ने कहा कि नरवर से दिवेर तक रावत बाहुल्य समाज की अनदेखी अब और नहीं होने देंगे अब समाज का युवा जाग चुका है। हमें अपने स्वाभिमान, शौर्य और हक के लिए हर लड़ाई लडने को तैयार रहना होगा। शिक्षक नेता भगवानसिंह सूजावत ने रावत सेना को बधाई देते हुए बिखरे हुए समाज के युवाओं को एक सूत्र में बांधने का जो कार्य महेन्द्रसिंह रावत कर रहे हैं वे बधाई के पात्र हैं। युवा टीकमसिंह कडीवाल ने समाज हित में सेना को क्षेत्रीयता, गौत्रवाद और राजनीति से ऊपर उठकर समाजहित में कार्य करना का आह्वान किया। किशोर रावत व पूरणसिंह राठौड़ ने सेना का हर संभव आर्थिक सहयोग देने की घोषणा करते हुए दिल से सेना के लिए समर्पित होने को कहा। एडवोकेट जितेन्द्रसिंह पंवार ने सेना के कार्यकत्र्ताओं को नि:शुल्क कानूनी सहयोग देने और समय-समय पर सेना के लिए आवश्यक सहयोग देने की बात कही। बैठक को सुधीरसिंह भीम, भवानीसिंह सेंदड़ा, राजकुमारसिंह, नवलसिंह, चंदनसिंह, चैनसिंह व गंगासिंह कालिंजर, हरिसिंह दुर्गावास, निखिलपालसिंह, जयसिंह कडीवाल, भगवानसिंह व निर्मलसिंह बणजारी, सुरजप्रतापसिंह, ओमपालसिंह, सुखदेवसिंह, पेप्सी रावत, महिपालसिंह आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में जवाजा, भीम, टॉडगढ़, कामलीघाट, दिवेर, बरार, सेन्द्रड़ा, हरिपुर, मसूदा, खरवा, नसीराबाद, पीसांगन आदि क्षेत्रों से रावत युवाऔं ने भाग लिया।
सेना के आगामी कार्यक्रम: सेना द्वारा जल्द ही नि:शुल्क सामुहिक विवाह समारोह, 24 घंटे ब्लड़ डोनर की उपलब्धता, समाज के शहीदों के परिवारों का सामूहिक अभिनंदन, खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, प्रतिभाओं का आगे लाने के साथ समाज के हर क्षेत्र में सेना का अहम योगदान रहेगा।
महेन्द्रसिंह रावत, संस्थापक, मो. नं. 9414009022

1 thought on “रावत सेना ने बदलाव की हुंकार भरी”

Comments are closed.

error: Content is protected !!