निगम ने 15 हजार 409 कृषि कनेक्शन जारी किये

avvnl thumbअजमेर, 2 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक कुल 15 हजार 409 कृषि कनेक्शन जारी कर किसानों को राहत प्रदान की है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि जनवरी माह तक जारी किये गये कृषि कनेक्शनों में सामान्य श्रेणी के 12 हजार 197 कृषकों को, अनुसूचित जाति के 2 हजार 71, फार्म हाऊसिंग के 190, एसपीएल के 2 तथा ड्रीप योजना के 949 कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए कृषि कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन उदयपुर सर्किल में 2 हजार 392 कनेक्शन हैं जबकि भीलवाड़ा में 2 हजार 184, डूंगरपुर में 2 हजार 137, चितौड़गढ़ में एक हजार 676, सीकर में एक हजार 315, बांसवाड़ा में एक हजार 296, प्रतापगढ़ सर्किल में एक हजार 161, अजमेर जिला सर्किल में 948, झंुझुनूं में 929, राजसमंद में 606, नागौर में 490 तथा अजमेर शहर में 275 कृषि कनेक्शन जारी किए गए है।
—000—
निगम द्वारा एक लाख 94 हजार 784 उपभोक्ताओं को प्रथम बिल जारी
अजमेर, 2 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी माह तक एक लाख 94 हजार 784 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष जनवरी माह तक कुल एक लाख 94 हजार 784 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हंै।
उन्होेंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में नागौर में 29 हजार 581 बिल है जबकि भीलवाड़ा में 24 हजार 650, सीकर में 23 हजार 798, उदयपुर सर्किल में 21 हजार 92, डूंगरपुर में 19 हजार 323, बांसवाड़ा में 17 हजार 455, अजमेर जिला वृत्त में 15 हजार 47, झुंझुनूं में 14 हजार 563, राजसमन्द में 8 हजार 646, अजमेर शहर में 7 हजार 978, प्रतापगढ़ सर्किल में 6 हजार 687 तथा चित्तौड़गढ़ में 5 हजार 964 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।
—000—
संसदीय सचिव (विद्युत) प्रतिदिन जनसुनवाई करेंगे
अजमेर, 2 मार्च। मुख्यमंत्राी के निर्देशानुसार संसदीय सचिव (विद्युत) श्री लादूराम विश्नोई प्रतिदिन सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक मुख्यमंत्राी निवास पर विद्युत संबंधी समस्याओं को सुनेंगे।
संसदीय सचिव विद्युत ने डिस्काॅम के समस्त अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वे अपने- अपने कार्यालयों में विद्युत संबंधी समस्त सूचनाएं जिम्मेदार अधिकारी के पास उपलब्ध रखें। जिसमें कृषि उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जा रही बिजली की सूचना, ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति बनाएं रखने की सूचना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की सूचना सर्किल/जिलावार उपलब्ध रहे। उन्होंने बताया कि कृषि/घरलू विद्युत कनेक्शन जारी करने में यदि कोई विलम्ब हो तो उसकी सूचना भी उपलब्ध रखी जाएं।
उन्होंने बताया कि सब डिवीजन में फीडरवार विद्युत वितरण, असेसमेन्ट एवं समायोजन व टीएण्डडी लोसेज की जानकारी, क्षेत्रा में चल रहे अवैध कृषि विद्युत कनेक्शन, अवैध रूप से विद्युत भार बढ़ाएं गए विद्युत कनेक्शन एवं उसके लिए जिम्मेदार अधिकारी, सर्किल वार की गई सतर्कता जांच तथा वसूली की सूचना भी संबंधित कार्यालयों पर उपलब्ध रहें। उन्होंने 13 दिसम्बर, 2013 के पश्चात निस्तारित की गई सब डिवीजनवार समस्याओं की सूचना भी निर्धारित प्रपत्रा में तैयार रखने के निर्देश दिए है।
—000—

6 thoughts on “निगम ने 15 हजार 409 कृषि कनेक्शन जारी किये”

  1. Sir. Hamne 9.9.2010 ko krisi vidhut conection ke liye file lagai thi lekin abhi tak nahi lagi. Ab kab tak lag sakti h

  2. सर मैरे कृषि कनेकशन की फाईल दिसम्बर 2010 मे लगाई थी मगर अभी तक कनेक्शन नही आया है कृपया जानकारी देवे

  3. Sir ji namskar
    Mere connection ki file 2012 me ladai Dec. Mahine me abi tak conection nahi a aya please jankari deve sir

Comments are closed.

error: Content is protected !!