स्मार्ट सिटी पहल के बारे में अवगत कराया

ajmer smart cityअजमेर / अजमेर नगर निगम की स्मार्ट सिटी अजमेर पहल के तहत प्रतिनिधि सोमवार 31.05.2016 को रेलवे “लोको” वर्कशॉप एवं क्केंद्रिया बोर्ड कार्यालय गए | यहाँ प्रतिनिधियों कर्मचारियों एवं आगंतुकों को स्मार्ट सिटी पहल के बारे में अवगत कराया तथा उनके अमूल्य सुझाव ऑनलाइन माध्यम से फेसबुक, ट्विटर एवं www.mygov.in वेबसाइट पर अंकित कराने हेतु सहायता प्रदान करी |
उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया की प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों के अपने बहुमूल्य सुझाव अंकित करने हेतु उपलब्ध माध्यमों की जानकारी प्रदान कराई एवं लैपटॉप व स्मार्ट फ़ोन के ज़रिये सुझाव, फेसबुक, ट्विटर, एवं www.mygov.in वेबसाइट पर अंकित कराये |
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया की जिला कलेक्टर श्री गौरव गोयल के द्वारा “स्मार्ट सिटी इस प्रतियोगिता के तहत स्मार्ट सिटी अजमेर को परिभाषित करने के लिए सभी नागरिक महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोतन ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता पूर्ण होने के पश्च्यात “स्मार्ट सिटी अजमेर टैग लाइन” के प्रतियोगियों में से श्रेष्ठतम 3 प्रतियोगियों को उनके द्वारा अंकित टैग लाइन
नागरिको से निवेदन हैं कि वे इस प्रतियोगिता में भाग ले कर इसे सफल बनाये

गजेन्द्र सिंह रलावता
पी. आर. ओ.
अजमेर नगर निगम

1 thought on “स्मार्ट सिटी पहल के बारे में अवगत कराया”

  1. Bahut badhiya prayas , par jab tak ajmer ki janta jagruk nahi hogi , smart city ka sapna hi raha jayega, logo ko sirf bate karne ka shikh hai , janata ko chahiye ki vo es kaam mai aage badh kar yogdan kare ,

Comments are closed.

error: Content is protected !!