गुरू पूर्णिमा महोत्सव 20 जुलाई को किरीट भाई जी करेंगे शीरकत

अजमेर। तुलसी सेवा संस्थान का गुरू पूर्णिमा उत्सव 20 जुलाई 2016 बुधवार को बडी धूमधाम से मनाया जायेगा। संस्थान के संयोजक किषनचन्द बंसल अध्यक्ष ओमप्रकाष मंगल ने बताया कि इस अवसर पर परम श्रद्धेय किरीट भाई जी उपस्थित रहकर अपने सभी षिष्य एवं वैष्णव जनों को मार्गदर्षन प्रदान करेंगे। संस्था के संरक्षक कालीचरण दास खण्डेलवाल एवं सचिव डाॅ. विष्णु चैधरी ने बताया कि अजमेर के जवाहर रंग मंच में प्रातः 9 बजे से आरम्भ होने वाले कार्यक्रम में गुरू वन्दना, आषीर्वचन, प्रषनोतरी, पादुका पूजन का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में अजमेर के बाहर से आने वाले षिष्यों एवं भक्तजनों के लिये भी समूचित व्यवस्था की गई है एवं उत्सव को सफल बनाने हेतु एक समिति का गठन किया गया है जिसमें शंकरलाल बंसल, षिवषंकर फतेहपुरिया, विष्णुप्रकाष जी गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल, द्वारका प्रसाद मंगल, दिनेष परनामी, किषनचन्द बंसल, विष्णु चैधरी, उमेष गर्ग सम्मिलित हैं। सचिव डाॅ. विष्णु चैधरी ने बताया कि इस अवसर पर प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है एवं सभी भक्त कूपन प्राप्त कर प्रसादी ग्रहण कर सकते हैं।

विषेष आग्रह – तुलसी परिवार के विष्णु प्रकाष गर्ग एवं उमेष गर्ग ने बताया कि परम पूज्य किरीट भाई जी के 54वें अवतरण दिवस पर सीता गऊषाला प्रांगण में गौसेवा प्रातः 10 से 11 एवं प्रातः 11 से 12 बजे तक अपना घर मूक बधिर विद्यालय कोटडा में 54 वृक्ष रोपित किये जायेंगे। सभी गुरू भक्त, वैष्णव जन, गौसेवक एवं प्रकृति प्रेमी, रसीक जनों से कार्यक्रम में पधारने की अपील की गई है। वृक्षरोपण में ग्रीन आर्मी संस्थान अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करेगा।

भवदीय
(उमेष गर्ग)
9829793705

error: Content is protected !!