भारत विकास परिषद् आदर्श शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम

आज सोमवार दिनांक 19-7-2016 को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक अंध विद्यालय आदर्श नगर अजमेर में भारत विकास परिषद् आदर्श शाखा द्वारा संस्कार प्रकल्प के तहत गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम किया गया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ शाला प्राचार्य श्री सज्जन सिंह चौहान द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वाल्लन कर किया गया. कार्यक्रम सञ्चालन सचिव श्री सत्येन्द्र आचार्य ने किया एवं परिषद् का परिचय प्रस्तुत किया. अध्यक्ष श्री रामचंद्र शर्मा ने गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन के महत्त्व पर प्रकाश डाला. विद्यालय के दो श्रेष्ट विद्यार्थियों व दो अध्यापकों का सम्मान श्रीफल उपरना और स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया. विद्यालय के अन्य सभी गुरुजनों का भी तिलक लगा एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया. कार्यक्रम में अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा कोशाध्यक्ष दिनेश दोसोदिया. सुन्दर लाल जांगिड व घनश्याम शर्मा उपस्थिति थे. इस कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय में 10 पौधे भी लगाये गए. अंत में शाला प्राचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया एवं भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम की इच्छा प्रकट की.
वेंकटेश शर्मा
मीडिया प्रभारी
भारत विकास परिषद्, शाखा आदर्श

error: Content is protected !!