डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण सम्पन्न

अजमेर, 19 जुलाई। बैंक आॅफ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा गनाहेड़ा में आयोजित 6 दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण का समापन समारोह मंगलवार को गनाहेड़ा के अटल सेवा केन्द्र में सम्पन्न हुआ।
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि इस 6 दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण में महात्मा गांधी नरेगा के अन्तर्गत चयनित गनाहेड़ा एवं चांवड़िया के श्रमिकों को दुग्ध उत्पादकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक प्राप्त करने वाले 32 प्रशिक्षाणर्थियों को बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध करवाकर स्वरोजगार आरम्भ करवाया जाएगा। इसके अलावा केन्द्र एवं राज्य सरकार की ग्राम पंचायत के माध्यम से संचालित स्वरोजगार योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। समापन समारोह में अभ्यर्थियों को बैंकिंग सस्थाओं द्वारा ऋण उपलब्ध करवाए जाने की प्रक्रिया, विभिन्न बीमा योजनाओं तथा डेयरी फार्मिंग व्यवसाय से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच श्रीमती अनिता मेघवंशी, बैंक आॅफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक सतीश मुद्गल, जे.सी.यादव एवं रामराज धाकड़ उपस्थित थे।

error: Content is protected !!