अवैध अफीम डोडा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना विजयनगर में थानाधिकारी प्रभूदयाल उ.नि. व जाप्ता ज्ञानदेव शर्मा सउनि हैड कानि. रामसिंह, कानि. नरेन्द्र कुमार, कानि0 रमेष चन्द्र व चालक कानि. भॅवरलाल थाने के सामने भीलवाडा से अजमेर की तरफ जाने वाले वाहनों की चैकिग बाबत बैरीकेट लगाकर नाकाबन्दी आरम्भ की गई दौराने नाकाबन्दी भीलवाडा की तरफ से वाहन संख्या पी.बी.11-बीके-1660 कार औप्टरा अजमेर की तरफ गुजरने लगी जिसके चालक को थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता बावर्दी वाहन रोकने का ईषारा किया गया वाहन चालक द्वारा वाहन रोकने के बजाय वाहन की गति तेज कर नाकाबन्दी तोडकर भागने लगा तो जिस पर थानाधिकारी द्वारा जाप्ता सरकारी वाहन से पीछा किया जाकर श्री नाथ होटल के पास बमुष्किल रोका गया तो वाहन चालक व खलासी वाहन छोडकर भगने लगे जिनको थानाधिकारी द्वारा व पुलिस जाप्ते की मदद से घेरा देकर पकडा तथा चालक सीट से उतरकर भागे व्यक्ति को नाम पूछा गया तो अपना नाम 1. देवी लाल पुत्र नारायण लाल जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी ईटावा थाना पाडसोली जिला चितौडगढ 2. पप्पु लाल पुत्र लच्छी राम जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी ईटावा थाना पाडसोली जिला चितौडगढ होना बताया उक्त दोनो को नाकाबन्दी तोडकर वाहन भगाने बाबत पूछा गया तो दोनो एकदम घबराकर गलती होना स्वीकार कर माफी मांगने लगे जिस पर थानाधिकारी द्वारा व जाप्ता वाहन की चौकिंग की गई तो वाहन पीछे डीक्की खाली जिसमें कम्पार्टनुमा बना हुआ मिला जिस पर मध्य लगी चद्दर हटाकर चैक किया तो वाहन में बने कम्पार्ट में मौजबीन के कट्टो में अफीम डोडा पोस्त मण्डल भरा हुआ पाया गया तलाषी ली गई तो वाहन कार की डीक्की में बने कम्पार्ट में दो प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए पाये गये दोनों कट्टों को खोलकर देखा गया तो कट्टो में भरा माल अफीम डोडा डण्ठल पाया गया जिसको हमराह सुंधाया गया तो जाप्ते द्वारा अफीम डोडा डण्ठल होना जाहिर किया जिस पर थानाधिकारी द्वारा चालक देवी लाल व पप्पू लाल को डोडा डण्ठल को कब्जे में रखकर परिवहन करने का लाईसेंन्स व परमिट मांगा गया तो नही होना बताया बिना लाईसेन्स व परमिट के अफीम डोडा डण्ठल कब्जे में रखकर परिवहन करना अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध होने से प्लास्टिक कट्टों को कब्जे पुलिस लिया जाकर हमराह अनुसंधान बॉक्स तराजू से तोला गया तो पहले कट्टे का वजन बारदान सहित 22 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा डण्ठल व दुसरे कटटे का वजन बारदान सहित 17 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा डण्ठल होना पाया गया कुल 2 कट्टों का सकल वनज 39 किलोग्राम बारदाना सहित अफीम डोडा डण्ठल होना पाया गया । अभियुक्तगण द्वारा अवैध डोडा डण्ठल परिवहन के प्रयुक्त में ली गई कार को जरिये फर्द जब्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर फर्द जब्ती कार पृथक से मुर्तिब की गई। अभियुक्त देवी लाल व पप्पू लाल को 52(1) एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो अनुसार धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट में गिरफ्तारी के आधारों से अवगत कराया जाकर जरिये फर्द गिरफ्तारी पृथक-पृथक से गिरफ्तार किया गया । प्रकरण संख्या 178/2016 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज किया गया ।

षांति व्यवस्था भंग करने पर
एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र में शांती व्यवस्था भंग करने पर मोहन लाल पुत्र विजयलाल उम्र 47 साल जाति मेघवाल निवासी ईदगाह के पास सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, सरवाड 01, मदनगंज 01, कुल, 02, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, भिनाय 01, सरवाड 01, मदनगंज 01, श्रीनगर 04, कूल 07, 510 मे एक्ट मंे थाना, भिनाय 01, मसूदा 03, श्रीनगर 04, कूल 08, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, भिनाय 07, रामगंज 01, कुल 08,
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, विजयनगर 02, कुल 02,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!