श्रमिक पंजीयन आवश्यक – गौरव गोयल

कलक्टर गोयल ने देलवाड़ा में रात्रि चैपाल में की जनसुनवाई

ब्यावर, 19 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि प्रदेश में जनकल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका समुचित लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सभी श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा अपना पंजीयन अवश्य कराना चाहिए जिससे उन्हें विभिन्न परिलाभ प्राप्त हो सकंे।
श्री गोयल आज ग्राम पंचायत देलवाड़ा के अटल सेवा केन्द्र में रात्रि चैपाल के तहत जनसुनवाई में आमजन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि चार दिन पूर्व रूपनगढ़ में श्रमिक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने जुड़वा बच्चों लड़का व लड़की को जन्म दिया लेकिन उसकी मुत्यु हो गई। इस महिला ने मृत्यु के 20 दिन पूर्व ही श्रमिक कार्ड बनवाया था जिसके फलस्वरूप श्रमिक महिला की मृत्यु पर 2 लाख रूपये एवं पुत्रा व पुत्राी के जन्म पर 20 हजार व 21 हजार रूपये की राशि चैक द्वारा परिजनों को दी गई। इस प्रकार श्रमिक परिवार को 2 लाख 41 हजार रूपये की सहायता प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के श्रमिक, भवन निर्माण में लगे श्रमिक एवं अन्य श्रमिक संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक से सम्पर्क कर अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं, इसके लिए श्रम विभाग जाना आवश्यक नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि श्रमिक 5 वर्ष के लिए मात्रा 85 रूपये देकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं और श्रमिक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं जिससे बच्चों को छात्रावृत्ति की सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी।
जनसुनवाई में कलक्टर श्री गोयल ने बिजली, पानी, सड़क, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने एवं अतिक्रमण आदि से संबंधित विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कर संबंधित विभाग के अधिकारियेां को निर्देश दिए। जनसुनवाई में विशेष योग्यजन में राशन की दुकान से गेहूं ना मिलने, आईटी सेन्टर से लसानी प्रथम तक सड़क क्षतिग्रस्त होने, देलवाड़ा से नेशनल हाईवे 8 तक सड़क क्षतिग्रस्त होने, देलवाड़ा से सरमालिया सड़क क्षतिग्रस्त होने, देलवाड़ा डेयरी द्वारा विद्युत कनेक्शन का सेटलमेन्ट करवाने, देलवाड़ा व लसाड़िया में आबादी क्षेत्रा का विस्तार करने, चारागाह भूमि पर पौधारोपण करने की स्वीकृति एवं अतिक्रमण से संबंधित प्रकरण प्रस्तुत हुए। जिस पर कलक्टर श्री गोयल ने संबंधित विभाग के अधिकारियेां को उक्त प्रकरणों का संवेदनशील होकर त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर प्रधान श्रीमती गायत्राीदेवी रावत, सरपंच किरण काठात, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना, उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता, तहसीलदार योगेश अग्रवाल, नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विनोद मोलपरिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती लीलावती, सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग एस.एस.सलूजा व मदनसिंह रावत, सहायक अभियन्ता जलग्रहण शलभ टण्डन, सहायक अभियन्ता महानरेगा विजयसिंह रावत, सहायक अभियन्ता जलसंसाधन ओ.पी.मिश्रा, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डाॅ.आर.एस.पचैरी, पशुपालन चिकित्साधिकारी डाॅ.विश्वास, नरेन्द्रसिंह रावत, पप्पू काठात, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।
डाक बंगला में भी की जनसुनवाई
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल का ब्यावर डाक बंगला पहुंचने पर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इसके बाद श्री गोयल ने डाक बंगला सभागार में आमजन की समस्याओं से संबंधित विभिन्न प्रकरणों को सुना एवं उनके त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस मौके पर विधायक श्री शंकरसिंह रावत, सभापति श्रीमती बबीता चैहान, उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता, तहसीलदार योगेश अग्रवाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। –00–

error: Content is protected !!