प्रत्येक परिवार की ओर से एक पेड लगाकर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग करें

साप्ताहिक काय्रक्रमों में सोमवार को खेलकूद व देशभक्ति गायन प्रतियोगिता

asaअजमेर 21 अगस्त। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति की ओर से साप्ताहिक जयन्ती समारोह कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर व पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से दहरसेन स्मारक पर सघन वृक्षारोपण के तहत वृक्ष लगाये गये। कार्यक्रम का आयोजन अपना संस्थान के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें हिंगलाज माता व जगद्गुरू श्रीचन्द भगवान की पूजा अर्चना, महाराजा द्ाहरसेन पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये गये। पूजा अर्चना ताराचन्द राजपुरोहित, लक्षमणदास दौलताणी ने करवाई। पेडों की निरंतर देखभाल समारोह समिति व हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार समिति के कार्यकर्ता करेगें।
अपना संस्थान के प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक परिवार की ओर से एक पेड लगाकर सार सम्भाल करनी चाहिये ताकि पर्यावरण को बढावा मिले। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख श्री निरंजन शर्मा, महानगर सह-कार्यवाह राजेन्द्र लालवाणी ने पेडो के महत्व की जानकारी देते हुये कहा कि आज के समय वातारण में महती आवश्यकता है। हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार समिति के अध्यक्ष अरविन्द पारीक, कमल पंवार व रमेश मेंघाणी ने बताया कि पूरी कॉलोनी में 250 पेड लगाकर सघन वृक्षारोपण किया गया है। इस अवसर पर समारोह समिति के दादा नवलराय बच्चाणी, कंवलप्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मोहन तुलस्यिाणी, अजमेर सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति के महासचिव गिरधर तेजवाणी, महेश सावलाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साप्ताहिक जयन्ती समारोह में समिति की ओर से सोमवार 22 अगस्त सुबह 9 बजे से संत करंवराम स्कूल आशा गंज रोड पर देशभक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमे विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी सम्मिलित होगें। विजेता विद्यार्थियों को 24 अगस्त को सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।
खेलकूद प्रतियोगितायें सोमवार से-
महाराजा दाहरसेन हॉकी एवं तैराकी प्रतियोगितायें सोमवार से प्रारम्भ होगी। दो दिवसीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत तैराकी प्रतियोगिता द संस्कृति स्कूल में प्रातः 9 बजे शुरू होगी। इस स्पर्धा में 17 एवं 19 वर्ष छात्र एवं छात्रा वर्ग के मुकाबलेहोगें। हॉकी प्रतियोगिता चन्द्रवरदाई नगर स्थित स्टेडियम में संाय 3.30 बजे शुरू होगी। प्रतियोगिता का उदघाटन मुकाबला मेयो कॉलेज बी विरूद्ध व द संस्कृति स्कूल के मध्य खेला जायेगा। दूसरा मुकाबला सेंट पॉल बी विरूद्ध मेयो कॉलेज ए के मध्य होगा। तैराकी हेतु प्रशिक्षक चंचल कुमार (द संस्कृति स्कूल) एवं हॉकी प्रतियोगिता के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रशिक्षक नंद कुमार शर्मा से सम्पर्क किया जा सकता है।

समन्यवयक,
मो. 9413135031

error: Content is protected !!