अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना श्रीनगर में राजेन्द्र प्रसाद हैड0 कानि0 सोहनलाल, कानि0 मनोहरलाल व जीप सरकारी चालक कानि0 मूलचन्द के मुखबीर की इत्तला पर एन.एच. 79ए रावत ढाबा के पास एक ट्रेवलर फोर्स गाडी न. त्श्र.14.ज्ठ.4379 में देषी शराब की 84 पेटीयों सहित गिरफ्तार किया गया जिनसे नाम पते पूछे तो चालक ने अपना नाम बजरंग सिंह पुत्र लाल सिंह जाति राजपूत उम्र 36 साल निवासी आनन्दपुरा थाना कुचामन सिंटी जिला नागौर व उसके साथ बैठे अन्य व्यक्ति भागवान सिंह पुत्र बजरंग सिंह जाति राजपूत उम्र 32 साल निवासी मुकुन्दपुरा थाना सीकर सदर जिला सीकर को बिना लाईसेन्स व परमिट के देषी शराब के 84 पेटियों सहित परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया जिस पर मुकदमा नम्बर 72/2016 धारा 19/54 आबकारी अधि0 में दर्ज किया गया ।

चोरी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सावर में मुकदमा नम्बर 172/16 धारा 457,380 भा0द0स0 दिनाकं 25.8.16 को माईन्स मे काम आने वाली बिट माला चोरी कर ले जाने पर अज्ञात मुल्जिम को तलाष कर दिनाक 25.8.16 को घीसालाल पुत्र जगदीष जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी थावला पुलिस थाना देवली जिला टांेक को गिरफ्तार व कर माल मषरूका बरामद किया जाकर मुल्जिम को पेष न्यायालय किया गया था। तथा आज दिनाकं 29.8.16 को मुकदमा हाजा मे वाछ्रित मुल्जिम संजय कुमार मीणा पुत्र रतन लाल मीणा उम्र 22 साल निवासी गोपालपुरा पुलिस थाना सावर जिला अजमेर को गिरफ्तार व 2 बीट माला माल मषरूका बरामद किया जाकर मुल्जिम को पेष न्यायालय किया गया।

बोलेरो कैम्पर चोरी
पुलिस थाना रामगंज में थाना हाजा क्षैत्र सब्जी मण्डी ब्यावर रोड रामगंज अजमेर से दिनांक 28.08.16 की सुबह 3.30 से 4.00 ए.एम. के मध्य प्रार्थी श्री आमीन बेग पुत्र श्री अनवर बेग जाति मुगल मुसलमान उम्र 24 साल गांव बाडा बीर थाना श्रीनगर अजमेर की बोलेरो कैम्पर नं0 आरजे 01 जीए 9645 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबध मे प्रार्थी श्री आमीन बेग की रिपोर्ट मु0न0 203/16 धारा 379 भादस मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।

शान्ति भंग के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में शांति भंग के आरोप 1. अजमत पुत्र मिश्ररू खान जाति मेहरात उम्र 22 साल निवासी रामसर मौहल्ला थाना ब्यावर सदर अजमेर 2. छोटु पुत्र अहमत जाति मेहरात उम्र 38 साल निवासी रामसर मौहल्ला थाना ब्यावर सदर अजमेर 3. राजेन्द्र उर्फ राजु पुत्र मागंी लाल जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी रामतलाई मसूदा थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना रामगंज में शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. लेखराज पुत्र रामलाल जाति धीवर उम्र 41 साल निवासी नई बस्ती रामगंज पुलिस थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

एक वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में गिरफ्तारी वारण्ट महेन्द्र नायक पुत्र घासी जाति नायक उम्र 28 साल निवासी नायको का बाडिया देवपुरा थाना मसूदा अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।

वैष्यावृति के सबंध मे तीन महिला व तीन पुरूष गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में पूनम सिंह बिष्नाई वृताधिकारी दक्षिण अजमेर द्वारा व जाप्ता के साथ दबिष देकर थाना हाजा क्षैत्र मे म0न0 548/9 गृरूकृपा संत कंवरराम स्कूल के पीछे जनता कोलोनी अजमेर पर वैष्यावृति करते व करवाते हुये मुल्जिमान 1- रमेष चंद्र पुत्र हीरालाल जाति मीणा उम्र 50 साल निवासी कृपालनगर गुलाबबाडी थाना अलवरगेट अजमेर 2- प्रकाष चन्द्र पुत्र दयालदास जाति सिंधी उम्र 40 साल निवासी 719/1 स्टेषन रोड सब्जी मण्डी नसीराबाद थाना नसीराबाद सिटी अजमेर 3- योगेन्द्र जैन पुत्र रामभरोसे जैन जाति जैन उम्र 40 साल निवासी 40/263 गांधी नगर मदार थाना अलवरगेट अजमेर 4- रिया शर्मा पत्नि मनोज शर्मा पुत्री हीरा शर्मा जाति शर्मा उम्र 30 साल निवासी म0न0 1/57 हाउसिंग बोर्ड कोलोनी अजयनगर थाना रामगंज अजमेर 5- मंजू पुत्री स्व0 रामकुंवार जाति राजपूत खटीक उम्र 30 साल 30 साल निवासी राजेन्द्र स्कूल के पास खटीक बस्ती अजमेर 6- निर्मला उर्फ सरीता पत्नि ताराचंद जाति सिंधी उम्र 58 साल निवासी म0न0 548/9 गुरूकृपा संत कंवरराम स्कूल के पीछे जनता कोलोनी थाना रामगंज अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर मु0न0 202/16 दिनंाक 28.08.16 धारा 4,5,6 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 मे दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 02, कुल, 02, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, भिनाय 01, सरवाड 02, मदनगंज 01, कूल 04, 510 मे एक्ट मंे थाना भिनाय 01, कूल 01, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, श्रीनगर 02, भिनाय 02, मसूदा 03, रामगंज 01, कुल 08,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, मसूदा 01, कुल 01,
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, श्रीनगर 02, कुल 02,
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!