बोलेरो गाडी का आरोपी पकडा, पेषी रिमाण्ड

apradh samacharपुलिस थाना आदर्षनगर में दिनांक 19.09.16 को श्रीमति जीनत पत्नी श्री मोहम्मफद युसुफ उम्र 35 वर्ष जाति मुसलमान निवासी म.न. 461 अर्जुनलाल सेठी कालोनी थाना आर्दशनगर जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर स्वंय की बोलेरो स्ै नम्बर त्श्र 01.ज्।.1865 21.09.16 चोरी होने की रिपोर्ट दी थी। जिसपर थाना आदर्शनगर पर मुकदमा दर्ज कर बोलेरो की तलाश की गई। तलाश हेतु श्री बाबूलाल सउनि के नेतृत्व मे थाने की टीम बोलेरो की तलाश हेतु जोधपुर गई जहां मुखबीर के बताये अनुसार धन्नवनतरी अस्पताल के सामने श्री मुकेश बंजारा पुत्र श्री बंशीलाल जाति बंजारा निवासी गोडा का खेडा थाना मंगरोप जिला भीलवाडा राज. उक्त बोलेरो का बोनट खोलकर खडा हुआ था। जिसे गिरफतार किया गया व मुकेश से तफतीश की जा रही है। मुकेश को न्यायालय मे पेश करके पुलिस रिमाण्ड के आदेश प्राप्त किये गये मुकेश के अन्य साथियों की तलाश जारी है।

श्रीनगर रोड ग्राम बडलिया की सरहद पर हुआ मर्डर
पुलिस थाना आदर्षनगर में महेन्द्र सिंह पुत्र स्व. श्री मान सिंह जाति रावत निवासी रेती का बाडिया बडलिया सुबह मे 10.00 बजे धर से निकला था। जो रात्रि मे धर वापस नहीं आया। जिसकी तलाश करने पर महेन्द्र की लाश हिनाई बाडिया श्रीनगर रोड बडलिया मे पडी मिली जिसके सर पर चोट का निशान था एंव लाश के पास खून से सन्ना पत्थर पडा मिला। जिस पर मृत्क महेन्द्र के भाई श्री जितेन्द्र ने रिपोर्ट पेश की जिसपर थाना आदर्शनगर पर मुक्दमा दर्ज कर संदिध से पुछताछ कर मुल्जिम की तलाश की जा रही है।

षांति भंग के आरोप मंे एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज में दिनांक 23.09.16 रणवीर उर्फ बन्टी पुत्र श्री रामेष्वर जाति दमामी उम्र 36 साल निवासी फतेहगढ थाना सरवाड को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया। रिपोर्ट श्रीमान की सेवा प्रेषित है।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 1,कुल,01 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, मदनगंज 1, कूल 01 510 मे एक्ट मंे थाना, कूल 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,,कूल 01

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना,मदनगंज 1,कुल 01
8/15 एनडीपीएस एक्ट में थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
13 आरपीजीओ में थाना,,कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना,, कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!