नशा मुक्ति व योग प्राणायाम प्रदर्शनी

1ब्यावर, 30 सितम्बर। स्काउट गाईड संघ जवाजा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरड़िया में नशा मुक्ति व योग प्राणायाम विषयक प्रदर्शनी लगाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी में पोस्टर, बैनर के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी को दर्शाया गया। इस मौके पर स्काउट गाईड के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर डॉ.अजय चौहान, योग शिक्षक किशन लाल जांगिड़ ने महत्वपूर्ण सेवाएं दी। –00–

अध्यापक-अभिभावक परिषद की बैठक
ब्यावर, 30 सितम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में शुक्रवार को अध्यापक-अभिभावक परिषद की बैठक में विद्यार्थियों व विद्यालय के सर्वांगीण विकास के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
प्रधानाचार्य पूनमचन्द वर्मा ने बताया कि विद्यालय में अध्यापक-अभिभावक परिषद की बैठक रूपसिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभाग द्वारा निर्धारित एजेण्डे के अनुरूप विद्यालय के विकास के संबंध में चर्चा की गई। इस मौके पर जन सहयोग से विद्यालय में वाटरकूलर लगाने का निर्णय लेते हुए अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर सरपंच डोली चौहान, भंवरसिंह, देवीसिंह, दौलतसिंह, माधूसिंह, महेन्द्रपाल सिंह, राधेश्याम, भगवानसिंह, रमेश, जमालुद्दीन, अभिभावक आदि मौजूद रहे। अंत में परिषद के सचिव लक्ष्मण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। –00–
सरकारी विद्यालयों में 1 अक्टूबर से समय परिवर्तन
ब्यावर, 30 सितम्बर। राज्य के सरकारी विद्यालयों में 1 अक्टूबर से शिविरा पंचाग के अनुसार नवीन समय लागू होगा। शिक्षा राज्य मंत्रा प्रो. वासुदेव देवनानी के अनुसार नवीन समय के अन्तर्गत एक पारी के विद्यालयों में संस्था प्रधान हेतु विद्यालय समय 9.20 बजे से 3.40 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार शिक्षकों के लिए विद्यालय समय 9.30 बजे से 3.40 बजे तक का रहेगा। विद्यार्थियों के लिए विद्यालय समय 9.35 बजे से 3.40 बजे तक रहेगा।
इसके अलावा दो पारी के विद्यालयों हेतु समय प्रातः 07.30 बजे से 05.30 बजे तक रहेगा। शिविरा पंचाग के अनुसार यह समय परिवर्तन एक अक्टूबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक लागू रहेगा। –00–

error: Content is protected !!