21 जायरीनों का किया स्वागत

img_20160930_153232अजमेर / 30 सितम्बर। निकटवर्ती ग्राम दौराई से 21 जायरीनों का जत्था आगामी 3 अक्टूबर को ईरान , ईराक जियारत के लिए रवाना होगा। शुक्रवार को जत्थे में जाने वाले सभी जायरिनों का स्थानीय ग्रामीणों ने स्वागत का आयोजन किया। कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोगों ने सौहार्दपूर्ण माहौल की मिसाल देते हुए जायरीनों की दस्तारबंदी व माला पहना कर स्वागत किया। ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन अजमेर के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में समुदाय के सभी लोगों ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि समुदाय विशेष के कार्यक्रम में सभी समुदाय की भागीदारी होने से ही देश में अमन चैन आएगा। उन्होंने कहा कि समुदाय के नाम पर लोगों को बांटने वाले चंद समाज के ठेकेदारों पर इस प्रकार का कार्यक्रम एक तमाचे की तरह है। कार्यक्रम में ग्राम के सभी बुजुर्ग बच्चों, महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच रेखा गुर्जर व जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अनुपस्थिती लोगों में चर्चा का विषय रही। आमत्रंण के बाद भी जिला प्रमुख व सरपंच के अनुपस्थित होने के कारण ग्रामीणों में दोनों जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी रोष देखने को मिला। ग्रामीणों का आरोप था कि सरपंच को ग्राम के प्रथम नागरिक का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद उनकी अनुपस्थिती सवालिया निशान है। वहीं जिला प्रमुख ग्राम की होने के बाद भी ग्राम के सभी कार्यक्रमों को हमेशा अनदेखा करती है। फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष आसिफ अली ने बताया कि जायरिनो का जत्था 22 दिवस की यात्रा के बाद 27 अक्टूबर को वापसी करेगा। इस मौके पर मंदिर पुजारी राजेश कुमार,मौलाना जिशान हैदर,मौलाना काजिम अली,मौलाना शमीमुल हसन, मोहम्मद आमीर ,नवाब अली अजमेरी, उपसरपंच सुदर्शन सांगेला, रामलाल सोलंकी, प्रताप सेल, सोमलपुर प्रधानाध्यापक भागचंद मंडरावलिया ,देवकरण चौधरी,राधाकिशन, प्रभुलाल सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

error: Content is protected !!