उरी के शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर मे लोगो ने किया दिलखोल रक्तदान

416 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित ।
photogrid_1475227976782ब्यावर / आज दिनांक ३०/९/१६ शुक्रवार को सामाजिक संगठन एटीएस द्वारा लगाए गए महारक्तदान शिविर मे लोगो मे रक्तदान हेतु जबरदस्त उत्साह देखा गया और पिछले साल का अपना खुद का रिकॉर्ड एटीएस ने ही तोड़ शिविर मे 416 यूनिट रक्तदान करवाया । युवा समाजसेवी अनुराग चौधरी ने बताया की इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. मिथिलेश जी गौतम व दौराई सरपंच श्री चन्द्रभान गुर्जर ने भी शिविर मे उपस्थिति दर्ज करवा रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया । जिनका ढोल तथा मालाओ द्वारा स्वागत किया गया परंतु श्री मिथिलेश जी गौतम ने कहा की आज के इस सम्मान व् आदर के लायक ये सभी रक्तदाता ही है जो देश व नगर हित मे बिना किसी लोभ के रक्तदान कर रहे है तथा उन्होंने रक्तदाताओ को माला पहना कर अभिनंदन भी किया । श्री मिथिलेश जी गौत्तम ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में संगठन के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी युवा साथियो को साधुवाद दिया ।इस अवसर पर उपसभापति श्री सुनील मूंदड़ा, भाजपा नेता श्री तुलसी भाई, श्री प्रवीण जैन, श्री महेंद्र सिंह रावत, श्री मनीष मेहता, कांग्रेस नेता श्री मनोज चौहान आदि ने भी शिविर का अवलोकन किया तथा सभी रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया तथा उनके प्रति आभार प्रकट किया । एटीएस की और से इस शिविर को सफल बनाने मे विशेष पूर्व अध्यक्ष जसराज शर्मा, योगेंद्र रांका,नरेंद्र पारीक, बसंत सोनी, मनोज सुराणा, दिलीप मेवाड़ा, रोहित मोदी, डॉ. प्रीतिश शर्मा, गोविन्द बंधिवाल, पंकज चौराटिया व हेमंत खत्री ने दिया । तथा सर्वाधिक रक्तदाताओ को आकर्षित कर रक्तदान हेतु प्रेरित किया एटीएस की युवा टीम ने जिसका नेतृत्व संरक्षक अनुराग चौधरी व अध्यक्ष वीरेंदर सिंह चौहान ने किया । इस अवसर पर सौरभ ओस्तवाल, मोहित गुलेच्छा, ऋषभ गोलेच्छा , निखिल खेतावत, प्रशांत प्रजापति, निखिल बोहरा, राहुल पारीक, वैभव श्रीवास्तव, तरुण मिश्रा, भानु बना, यश खंडेलवाल, चिराग बंग, सुदर्शन जोशी तथा आशिता लढ़ा , विजयश्री दोषी व अंजलि बाबेल भी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!