पेयजल योजनाओं के अनाधिकृत विद्युत कनेक्शनों को नियमित करने के दिशा निर्देश जारी

avvnl thumbअजमेर, 18 अक्टूबर। ग्रामीण क्षेत्रा में पेयजल योजनाओं/जल स्त्रोत के कनेक्शनों को नियमित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है।
मुख्य अभियंता (वाणिज्य) श्री बी.एम. भामू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रा में पेयजल योजनाओं/जल स्त्रोत के लिए सिंगल फेज ट्रांसफार्मर स्थापित कर ग्राम पंचायतों को जनता के लिए कनेक्शन दिए गए है, परन्तु कई ग्राम पंचायतों द्वारा विधिक रूप से विद्युत कनेक्शन नहीं ले रखे है एवं अनाधिकृत रूप से सिंगल फेज एल.टी. से मोटर चलाकर पेयजल वितरण किया जा रहा हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत द्वारा स्थापित पेयजल योजनाओं एवं ग्राम पंचायतों की सहमति/अनापत्ति प्रमाण-पत्रा प्राप्त कर या अन्य विकास योजनाओं में पीएचईडी द्वारा स्थापित पेयजल योजनाओं पर तत्काल विधिक रूप से विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया जाए। इसके लिए पेयजल वितरण व्यवस्था को बिना व्यवधान के नियमित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है।
उन्होंने बताया कि निगम द्वारा पूर्व में जारी आदेशों के अनुसार पेयजल योजनाओं के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगाकर कनेक्शन दिए जाने का प्रावधान है, क्योकि प्रत्येक पेयजल योजना के लिए अलग से ट्रांसफार्मर होने पर उचित वोल्टेज मिलते है एवं विद्युत सप्लाई नियमित रहती हैं। जिससे पेयजल आपूर्ति बाधिक नहीं होती हैं। उन्होंने बताया कि दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं/जल स्त्रोत पर कनेक्शन हेतु संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा विद्युत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय में कनेक्शन हेतु आगामी 31 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन करना होगा। आवेदन करने के पश्चात् मौके की जांच कर पृथक ट्रांसफार्मर का एस्टिमेट बनाकर एस्टिमेट राशि जमा कराने के लिए मांग-पत्रा जारी किया जाएगा।
उन्हांेने बताया कि उक्त मांग-पत्रा की राशि 30 दिवस में जमा करानी होगी अथवा मांग-पत्रा की राशि जमा कराने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक या विकास अधिकारी, पंचायत समिति द्वारा अण्डरटेकिंग देनी होगी कि मांग-पत्रा की राशि मांग-पत्रा जारी होने की तिथि से 60 दिन मे जमा करा दी जाएगी। मांग-पत्रा की राशि जमा होने अथवा अण्डरटेकिंग के बाद कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। कनेक्शन के लिए मीटर (एलपीआर टाईप) ट्रांसफार्मर के पास पोल पर लगाया जाएगा। कनेक्शन जारी होने के पश्चात् नियमित बिल संबंधित सहायक राजस्व अधिकारी द्वारा जारी होना सुनिश्चित किया जाएगा एवं संबंधित पंचायत द्वारा देय होगा।
उन्होंने बताया कि बिल राशि जमा नहीं होने पर कनेक्शन काट कर ट्रांसफार्मर हटा लिया जाएगा साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उपरोक्त कनेक्शन के आस पास जहां संभव हो वहां अन्य एल.टी. लाईन हटाई जाए जिससे अनाधिकृत पेयजल योजना को संचालित नहीं किया जा सके। आगामी 31 दिसम्बर, 2016 के पश्चात् ऐसे अनाधिकृत कनेक्शनों एवं उपरोक्त निर्देशों की जांच/पालना के लिए सघन सतर्कता जांच अभियान चलाया जाएगा एवं विद्युत चोरी पाए जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
—000—
33 केवी जीएसएस सराधना में विद्युत कटौती रहेगी
अजमेर, 18 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. अजमेर द्वारा 400 केवी लाईन के तार खींचने के लिए 33 केवी जीएसएसए सराधना की भांवता एवं पीसांगन लाईन पर आगामी 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक अब 24 को
अजमेर, 18 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की रविवार 23 अक्टूबर को होने वाली बैठक अब सोमवार 24 अक्टूबर प्रातः 10.30 बजे अध्यक्ष डिस्काॅम्स श्री श्रीमत पाण्डे की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।

1 thought on “पेयजल योजनाओं के अनाधिकृत विद्युत कनेक्शनों को नियमित करने के दिशा निर्देश जारी”

  1. D4 parbat pura Aen ke adhin hatundi me Gafur Ali baba mazar ke pass samudayik bavdi se avaidh vasuli kar ghrelu payjal connection de rakhe hai. Bijli vibhag me and her nagri chopat raja .tka ser bhji tka ser khaja..aneko kuvo par bijli chori ho rahi hai .yha bijli THEKEDAR Bhi bijli chori se gopniy rup se choth vasuli karte hai.madar office me vigilence me kam karne vala karmchari Bhi isme sahyogi hai.

Comments are closed.

error: Content is protected !!