एबिलिटी फैषन वॉक में दिव्यांगों ने बिखेरा जलवा: बड़ों के साथ उतरे रेम्प पर

दिव्यांग बच्चों की सेवा ही आरती व पूजा: पाठक महाराज
_mg_2057-copy_mg_2451-copyमीनू स्कूल चाचियावास के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस पर एबिलिटी फैषन वॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चित्रकूट धाम पुष्कर के प्रमुख महन्त पाठक महाराज व अजमेर के वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारियों, डॉक्टर तथा समाज सेवी लोगों ने बच्चों के साथ रेम्प पर उतर कर दिव्यांग बच्चों का होसला बढ़ाया। पाठक महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों की सेवा ही भगवान की आरती व पूजा है।
मुख्य कार्यकारी एवं सचिव क्षमा आर. कौषिक ने बताया कि अजमेर के प्रषासनिक अधिकारियों, प्रमुख समाज सेवकों एवं इन्जिनियरिंग कॉलेज अजमेर के छात्र-छात्राओं ने बच्चों के साथ केटवॉक करके सन्देष दिया कि दिव्यांग भी किसी मायने में किसी से कम नहीं है इन्हे भी अवसर एवं सहयोग दिया जाए तो अपने हुनर व क्षमताओं से ये भी समुदाय की मुख्य धारा में शामिल होकर देष के विकास में भागीदार बन सकते है।
कार्यक्रम का उद्धाटन चित्रकूट धाम के प्रमुख महन्त श्री पाठक महाराज, सोमरत्न आर्य, कीर्ति पाठक, सतीष बंसल, आर.के. नाहर, अजय विक्रम सिंह पूर्व रक्षा सचिव, सुश्री ज्योति ककवानी उपायुक्त नगर निगम अजमेर ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि दिव्यांग बच्चों का उचित मागदर्षन एवं सहयोग कर इनमें छिपी प्रतिभा को बाहर लाया जा सकता है। इसी उद्देष्य से एबिलिटी फेषन वॉक का आयोजन किया गया।
एबिलिटी फैषन वॉक में रेम्प पर उतरे बच्चे
मीनू स्कूल के दिव्यांग बच्चों फाल्गुन, चिरंजीव, विधि, राकेष, शाहरूख, अंषुल, मोनिका, कमलेष, शुभम जैन, राजवीर, करण, फातिमा, सिद्धि, ईद मोहम्मद, रितेष, वंषिका, दर्षन, वसिउल्ला, हिमांषी, हितेष, आर्ष, गुंजन, शुभम अग्रवाल आदि ने एबिलिटी फैषन वॉक के रेम्प पर रंग बिरंगे आकर्षक परिधानों में केटवॉक किया। प्रथम राउण्ड में इन्जिनियरिंग कालेज के छात्र व द्वीतिय राउण्ड में अतिथियों ने बच्चों के साथ कैट वॉक किया।
प्रोप से दिया समानता व साथ होने का सन्देष
फेषन वॉक के दौरान प्रत्येक बच्चे को टोपी, पगड़ी, टाई, कोट, मुकुट, डायरी, बैग, दुपट्टा, छड़ी आदि प्रोप के साथ रेप्म पर उतारा गया था। बच्चों के साथ केटवॉक करते समय समान प्रोप का उपयोग कर अतिथियों ने बच्चों को एहसास दिलाया कि सभी बड़े भी उनके समान ही है तथा उनके साथ है।
म्युजिक फ्यूजन व डान्स फ्यूजन ने बान्धा समा
फेषन वॉक के साथ-साथ म्युजिक फ्यूजन, में मीनू स्कूल के यष, आदित्य, आषीष, राधेष्याम ने इन्जिनियरिंग कॉलेज के छात्रों के साथ विभिन्न वाद्य यन्त्रों से संगीत की धुन व तराने बजाकर संगीतमयी प्रस्तुति दी। ग्रुप डांस में विधि, हिमांषी, कमलेष, दर्षन, शुभम जैन, आर्ष ने इन्जिनियरिंग कॉलेज के छात्रा खुषाली के साथ ताल मिलाकर समा बांधा। मीनू स्कूल की दिव्यंाग छात्रा मीनाक्षी ने काल्यो कूद पड़्यो गीत पर कालबेलिया नृत्य मनमोहक की प्रस्तुति देकर दर्षकों की तालियां बटोरी।
प्रतिभा के धनी दिव्यांगों से कराया अवगत
इन्जिनियरिंग कॉलेज के छात्र रोहित व अरूण द्वारा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विषेष पहचान बना चुके दिव्यांग लोगों हेलन केलर, स्टीफन हाकिंग, निक वुजिकिक, सुधा चन्द्रन एवं मीनू स्कूल के विषेष प्रतिभावान बच्चों फाल्गुन चौहान, वसी उल्लाखान, राधेष्याम, कमलेष थारवानी, मीनाक्षी, वंषिका, गुजंन, मोनिका, विष्णु, शाहरूख आदि के बारे में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से न केवल बच्चों को प्रोत्साहित किया बल्कि अभिभावकों का भी बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया।
मीनू स्कूल की मॉडल प्रदर्षनी रही आकर्षक
कार्यक्रम के दौरान मीनू स्कूल के मॉडल की प्रदर्षनी भी आकर्षण का केन्द्र रही। विभिन्न मॉडल्स के माध्यम से मीनू स्कूल के द्वारा विमन्दित व विकलांग बच्चों के षिक्षण, प्रषिक्षण व पुनर्वास व व्यावसायिक प्रषिक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की जीवन्त व रोचकता पूर्ण जानकारी दी गई।
मुख्यकार्यकारी एवं सचिव क्षमा आर. कौषिक ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं निदेषक राकेष कुमार कौषिक के निर्देषन में तरूण शर्मा, पद्मा चौहान, अनुराग सक्सेना, भगवान सहाय शर्मा, नानूलाल प्रजापति, लक्ष्मण सिंह, ईष्वर शर्मा, मंजू, करूणा, सपना टाक, गजेन्द्र, सीमा, पूनाराम, रामेष्वर दीपक जोरम, व समस्त मीनू स्कूल, संस्था स्टाफ व इन्जिनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं पूरण, आयूष, रोहित, खुषाली, मुकेष, विवेचना, अजय, दयाराम, नरेन्द्र, नेहा, ममता, आषीष, लोकेष आचार्य, लोकेष पटेल, मनु, अरूण कैलाष, प्रवीण, कुलदीप, मीनल, वंषिका आदि ने सहयोग किया।
कार्यक्रम में चित्रकूट धाम पुष्कर के प्रमुख महन्त श्री पाठक जी महाराज, मुख्य अतिथि एवं एस पी मित्तल, राजेद्र गुंजल, संजीव धमीजा, षिल्पी धमिजा, वरूण चौधरी, मधू पाटनी, सतीष बंसल, अजय विक्रम सिंह पूर्व रक्षा सचिव, सुश्री ज्योति ककवानी, सोमरत्न आर्य, श्रीमती भारती श्री वास्तव, संजय सालवानी, उपनिदेषक सा.न्याय व अधिकारिता विभाग अजमेर, डॉ0 पंकज तोषनीवाल, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक आर.के. नाहर, डॉ0 संगीता सामन्त, भारती श्री वास्तव, समाजसेवी रामस्वरूप, विजय कुमार जैन, सम्पत देवी जैन, डॉ0 अनिल माहेष्वरी, डॉ0 महेष गुप्ता, डॉ0 दीपाली जैन, एवं इन्जिनियंिरंग कॉलेज स्टाफ ने भाग लिया।
राकेष कुमार कौषिक ;निदेषक मो. न. 9829140992

1 thought on “एबिलिटी फैषन वॉक में दिव्यांगों ने बिखेरा जलवा: बड़ों के साथ उतरे रेम्प पर”

  1. Thanks Mr.koshik sir with all meenu school,i was show your school programme for divyang childeran are motivated.
    Govind singh
    Parent of Uha kanwar
    Rawatbhata.

Comments are closed.

error: Content is protected !!