भाकरड़ा राजकीय विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाकरड़ा में आयोजित समारोह को सम्बोधित करती प्रधान गायत्रा देवी रावत एवं मंचासीन अतिथिगण।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाकरड़ा में आयोजित समारोह को सम्बोधित करती प्रधान गायत्रा देवी रावत एवं मंचासीन अतिथिगण।
ब्यावर, 05 दिसम्बर। जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तारागढ़ के गांव भाकरड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान गायत्रा देवी रावत ने विद्यालय में कक्षा कक्ष के निर्माण हेतु 5 लाख रूपये सहायता देने की घोषणा की।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भाकरड़ा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान गायत्रा देवी रावत ने कहा कि विद्यार्थी को शिक्षा के समुचित अवसर प्रदान कर ही सर्वांगीण विकास की संकल्पना को साकार किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में कक्षा कक्ष के निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की सहायता की घोषणा भी की। इस मौके पर तारागढ़ सरपंच प्रेम सिंह द्वारा भी विद्यालय में खेल मैदान व ट्यूबवैल की घोषणा की गई। इससे पूर्व विद्यालय में सरस्वती मां की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इस मौके पर समाजसेवी नरेन्द्र सिंह रावत, प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह सांगेला, पंचायत समिति सदस्य संतोष रावत, प्रधानाचार्य भीमसिंह मीणा, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। –00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 05 दिसम्बर। एवीवीएनएल द्वारा 33 केवी गढ़ी थोरियान फीडर के आवश्यक रखरखाव के कारण 6 दिसम्बर 2016 को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता सीएसडी द्वितीय कैलाशचन्द्र जैन ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण 33 केवी गढ़ी थोरियान से निकलने वाले 11 केवी देलवाड़ा रोड़ फीडर, 11 केवी मसूदा रोड़ फीडर, 11 गढ़ी आरएचबी फीडर एवं 11 केवी बलाड़ रोड़ फीडर आदि से संबंधित क्षेत्रा प्रभावित होंगे।–00–
मालपुरा व सुहावा में शिविर 9 दिसम्बर को
ब्यावर, 05 दिसम्बर। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के कार्यक्रम के अनुसार जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मालपुरा व सुहावा में 9 दिसम्बर को शिविर आयोजित होंगे। शिविर के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ते हुए उनकी विभिन्न समस्याओं का निस्तारण मौके पर कर राहत दी जाएगी। उक्त जानकारी विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने दी।–00–

error: Content is protected !!