जीसीए में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

अजमेर। क्रिकेट और फुटबॉल टीम के सलैक्टरों द्वारा बाहरी खिलाडिय़ों को चुन लिये जाने से राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को एनएसयूआई छात्रसंघ के द्वारा जम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जीसीए में मौजूद पुलिस कर्मियों से भी छात्रों की नौंकझोंक हुई। छात्र नेता बाहरी तत्वों के कॉलेज में बेरोकटोक प्रवेश को लेकर भी आक्रोशित थे। छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा, उपाध्यक्ष टेकचंद कलोसिया ने प्राचार्य ई आर जे आरर्बट को शिकायत की कि बाहर से बुलाये गये टीम सलेक्टरों ने अपने-अपने मिलने वालों को एप्रोच के चलते सलेक्ट कर लिया और जो छात्र पिछले कई दिनों से टूर्नामेंट की प्रैक्टिस कर रहे हैं, उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी। प्राचार्य ने आश्वस्त किया है कि कल तक सलेक्टर्स को बुलाकर स्थिति साफ कर दी जायेगी।
वहीं प्राचार्य आरर्बट ने मीडिया के बताया कि सलेक्टर ने सही खिलाडिय़ों का चयन किया है। बाहरी खिलाडिय़ो को कोई जगह नहीं दी गयी है।
error: Content is protected !!