आखिर किसकी चलेगी नगरपालिका केकड़ी में?

केकड़ी, नगरपालिका केकड़ी में आखिर किसकी चलेगी? क्या आज आयोजित होने वाले तेजा दरबार व पगड़ी बंधन समारोह में एक मंच पर होगें दो मुख्य अतिथि? ये कुछ ऐसे प्रश्न हैं जिसका उत्तर देना फिलहाल संभव नहीं क्यों कि नगर पालिका केकड़ी में आज आयोजित होने वाले पगड़ी बंधन समारोह के लिये दो-दो मुख्य अतिथियों को न्योत दिया गया हैं। एक ओर जहां पालिका अध्यक्ष की कुर्सी का दायित्व निभाते हुए भाजपा के रतन लाल नायक ने अपनी पार्टी के पूर्व मंत्री सांवर लाल जाट को इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि न्योता दिया हैं तो वहीं दूसरी ओर नगरपालिका में अपना बोर्ड स्थापित करने वाली कांग्रेस की उपाध्यक्ष अमरी देवी चौधरी ने भी बोर्ड में बहुमत के आधार पर अपनी पार्टी के विधायक तथा राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव ब्रम्हदेव कुमावत को मुख्य अतिथि के रूप में पगड़ी बंधन समारोह में पधारने का न्योता दिया हैं। ऐसे में नगर पालिका पूरी तरह से राजनैतिक अखाड़े के रूप में तब्दील हो चुकी हैं जिसके चलते समारोह में आखिर कोन मुख्य अतिथि होगा इस पर संशय बना हुआ हैं साथ ही यह डर भी सभी को सता रहा हैं कि कही पगड़ी बंधन समारोह राजनैतिक कारणों से हंगामें की भेंट ना चढ़ जाये।
कांग्रेस की उपाध्यक्ष अमरी देवी चौधरी ने मुख्य अतिथि के साथ ही कांग्रेस के उपप्रधान छोटूराम गुजराल,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष छोटू लाल कुमावत,महामंत्री शैलेन्द्र सिंह शक्तावत,नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी,कृषि उपज मण्डी उपाध्यक्ष किशनगोपाल परेवा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर लाल मून्दड़ा को विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में आमंत्रित किया हैं। गौरतलब हैं कि प्रतिवर्ष पशु व तेजा मेले के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन भी राजनैतिक खींचतान के चलते इस बार आयोजित नहीं हो सके है जो केकड़ी की आम आवाम में भी खुले रूप से चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!