ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार की टीम ने देखे नरेगा कार्य

नरेगा से ग्रामीणों को मिले व्यक्तिगत लाभ की ली जानकारी
नरेगा आयुक्त देवाशिष पुष्ठि एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल भी रहे साथ।

zp ajmer 02 (2)अजमेर 20 जनवरी। शुक्रवार को अजमेर जिले के दौरे पर आए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के दल ने सिलोरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बान्दरसिन्दरी एवं तिलोनिया में करवाये गए नरेगा कार्यो का निरीक्षण कर ग्रामीणों को नरेगा योजना मिल रहे व्यक्तिगत लाभ की जानकारी ली। टीम के साथ महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त देवाशिष पुष्ठि एवं जिला जिला कलक्टर गौरव गोयल सहित जिले ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के अधिकारी साथ थे।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार की सयुक्त सचिव अपराजिता सारंगी के नेतृत्व में आए दल ने ग्राम पंचायत बान्दरसिन्दरी में नूनियां नाड़ी आव खुदाई कार्य, चरागाह विकास कार्य एवं व्यक्तिगत लाभार्थी योजना में रतनलाल मीणा के घर पहुंचकर बकरी आश्रय स्थल का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। ग्रामीण विकास विभाग की सयुक्त सचिव अपराजिता सारगी ने नूणिया नाड़ी की आव खुदाई कार्य पर लगी महिलाओं से मुलाकात कर नरेगा योजना से मिले रहे फायदे सहित मजदूरी भुगतान की जानकारी भी ली। टीम ने बान्दरसिन्दरी गांव में रतनलाल मीणा के घर पहुंचकर लाभार्थी से बकरी आश्रय स्थल से मिले फायदे के बारे में जानकारी ली। भारत सरकार के दल ने ग्राम पंचायत तिलोनिया में महात्मा गांधी नरेगा योजना में करवाये चरागाह मेड़बंदी एवं चरागाह विकास का आवलोकन कर कार्य पर नियोजित महिलाओं से रूबरू होकर मजदुरी भुगतान के बारे में जानकारी ली। टीम ने अजमेर पुष्कर रोड़ पर संचालित पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र पर पहुंचकर बेयरफुट प्रशिक्षार्थियों से मिल कर प्रशिक्षण की जानकारी ली। प्राचार्य राजेश जैन ने टीम को पंचायत प्रशिक्षण में संचालित बीएफटी बेंच के बारे में विस्तार से अवगत कराया। जिला कलक्टर गोरव गोयल ने अजमेर जिले में करवाए जा रहे नरेगा कार्यो के बारे में ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार की सयुक्त सचिव अपराजिता सारंगी को विस्तार से अवगत कराया। दल के साथ में महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त देवाशिष पुष्ठि, जिला परिषद सीईओं निकया गोहाएन, एसीईओं संजय माथूर, ग्रामीण विकास विभाग जयपुर अधिक्षण अभियता अरूण सुराणा, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण विकास अरविन्द सक्सेना, अधिशाषी अभियंता पंकज शर्मा, सहायक अभियंता केके सामरिया, गोपाल गर्ग, संगीता जैन, जयसिंह रावत, रविन्द्र जोधावत सिलोरा विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दैया सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो केप्सनः-
01-पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र में बेयरफुट प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए भारत सरकार को दल।
02 एवं 03- ग्राम पंचायत बान्दरसिन्दरी में महात्मा गांधी नरेगा कार्य की जानकारी लेते हुए सयुक्त शासन सचिव भारत सरकार।
04- महात्मा गांधी नरेगा योजना से मिल रहे फायदे की ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए।
05 एवं 06- ग्राम तिलोनिया में नरेगा श्रमिकों से वार्ता करते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार का दल।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

1 thought on “ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार की टीम ने देखे नरेगा कार्य”

Comments are closed.

error: Content is protected !!