शहरवासियों के हितार्थ भामाशाह प्लेटफार्म से जुड़ी

योजनाओं संबंधी समस्या निवारण शिविर
beawar-samacharब्यावर,20 जनवरी। शहरवासियों के हितार्थ नगर परिषद ब्यावर सभा भवन में 23 एवं 24 जनवरी को शिविर आयोजित करके भामाशाह प्लेटफार्म से जुड़ी राजकीय योजनाओं के नकद एवं गैर नकद लाभ से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
आयुक्त नगर परिषद पीयूष समारिया ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले इस शिविर में शहरवासी भामाशाह प्लेटफार्म से जुड़ी राजकीय योजनाओं के नकद एवं गैर नकद लाभ जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, बीपीएल तथा सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशन की पात्राता आदि से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। संबंधित लाभार्थी अपनी समस्याओं के निवारण हेतु आवश्यक दस्तावेज सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। –00–
पल्स पोलियो टास्क फोर्स बैठक 23 जनवरी को
ब्यावर,20 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (29 जनवरी से 31 जनवरी तक) को उपखण्ड क्षेत्रा में सफल बनाने हेतु उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया की अध्यक्षता में 23 जनवरी को सायं 4 बजे उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर में पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई है।
उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया ने बताया कि बैठक में पल्स पोलियो टास्क फोर्स से जुडे़ चिकित्सा विभाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, रोड़वेज, परिवहन, नगरपरिषद, राजस्व, पंचायतीराज, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भाग लेंगे।–00–
वैक्सीनेटरों को पल्स पोलियो प्रशिक्षण 23 से 28 जनवरी तक
ब्यावर,20 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का प्रथम चरण 29 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगा जिसमें 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पल्स पोलियो खुराक का सेवन कराया जाएगा। शहरी क्षेत्रा में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को 23 जनवरी से 28 जनवरी तक लेक्चर हॉल,एमसीएच विंग एकेएच ब्यावर में अथवा ट्रेनिंग सेन्टर ब्यावर में डॉ.पीएम बोहरा, डॉ.मनोज शर्मा एवं डॉ. वीरेन्द्र रावत द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
पीएमओ ने बताया कि तय कार्यक्रमानुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रा के पल्स पोलियो बूथ सं.1 से 20 हेतु कार्मिकों को 23 जनवरी को, बूथ सं.21 से 40 एवं रूपरजत नर्सिंग स्कूल के स्टूडेन्ट्स हेतु 24 जनवरी को, बूथ सं.41 से 60 एवं पूजा नर्सिंग स्कूल के स्टूडेन्ट्स हेतु 25 जनवरी को, बूथ सं.61 से 80 हेतु 27 जनवरी को तथा बूथ सं. 81 से 101 हेतु लगाये गए वैक्सीनेटरों व सुपरवाइजरों को 28 जनवरी को आवश्ययक पल्स पोलियो प्रशिक्षण दिया जायगा। –00–
ग्राम शिवनाथपुरा में 23 जनवरी को होगी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
ब्यावर,20 जनवरी। तहसीलदार ब्यावर के आदेशानुसार नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम द्वारा 23 जनवरी को हलके के ग्राम शिवनाथपुरा में सिवायचक भूमि पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अंजाम दी जाएगी। राजस्व टीम में नायब तहसीलदार के संग 7 पटवारी एवं 8 भू-अभिलेख निरीक्षकों सहित कुल 17 सदस्य तैनात रहेंगे।
तहसीलदार योगेश अग्रवाल के अनुसार राजस्व टीम ग्राम शिवनाथपुरा में सिवायचक भूमि से अतिक्रमण हटाते की कार्यवाही दौरान इस बात का ध्यान रखेगी कि माननीय सिविल न्यायालय एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम-वर्ग ब्यावर में विचाराधीन प्रकरण संख्या : 105 /
2016 आदेश दिनांक 17.9.2016 अनुसार खसरा नं. 260 में जिस 500 वर्गगज भूमि पर अस्थाई निषेधाज्ञा आदेश पारित हो रखा है, की पालना सुनिश्चित रहनी चाहिए। अर्थात् न्यायालय की निषेधाज्ञा(स्थगन आदेश) वाली भूमि को छोड़कर शेष सिवायचक भूमि से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही तहसीलदार के आदेशानुसार सम्पादित की जाएगी। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दौरान नून्द्रीमालदेव ग्राम पंचायत एवं सदर पुलिस थाना द्वारा मौके पर समुचित सहयोग प्रदान किया जाएगा। –00–

सैदरिया में पत्थर नीलामी 24 जनवरी को
ब्यावर,20 जनवरी। ग्राम सैदरिया के खसरा नं. 1117/3 से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही संबंधित पत्थर-नीलामी गत 12 जनवरी को राजस्व टीम द्वारा की जानी थी लेकिन मौके पर नीलामी हेतु कोई भी बोलीकर्ता उपस्थित नहीं हुआ। इसके फलस्वरूप उक्त पत्थर-नीलामी की कार्यवाही तहसीलदार के आदेशानुसार राजस्व टीम द्वारा मौके पर जाकर आगामी 24 जनवरी को अंजाम देगी।
तहसीलदार योगेश अग्रवाल ने बताया कि हलका पटवारी सैदरिया एवं संबंधित भू-अभिलेख निरीक्षक को नियत तिथि को पत्थर नीलामी कार्यवाही अंजाम देने हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए सिटी थानाधिकारी को भी सूचित किया गया है।–00–
ब्यावर परिक्षेत्रा के 121 विद्यालयों हेतु
बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा सामग्री वितरण प्रारम्भ
ब्यावर,20 जनवरी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा सामग्री राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर से वितरित की जा रही है।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रजापति के अनुसार 121 विद्यालयों की प्रायोगिक परीक्षा सामग्री संग्रहण वितरण केन्द्र पर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि ब्यावर परिक्षेत्रा के आस-पास अजमेर, पाली व राजसमन्द जिले के विद्यालय, इस वितरण केन्द्र से विद्यालय समय में प्रातः 10 से अपराह्न 3 बजे के मध्य बोर्ड परीक्षा प्रभारी गुरूशरण गोयल से प्राप्त कर सकते हैं। –00

error: Content is protected !!